ब्रेड कुनाफा की विधि
- सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें। फिर शुगर सिरप तैयार करें, इसके लिए एक पैन में चीनी और पानी डालकर उबालें।
इसे जरूर पढ़ें-Sweet Special: आप भी घर पर बनाएं सेहत से भरपूर इन स्वीट्स को
- फिर 5-7 मिनट तक इसे पकाएं जब तक यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। जब गैस बंद करने के बाद नींबू का रस और गुलाब जल डालें और ठंडा होने दें।
- अब ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर छोटे टुकड़ों में काट लें। साथ ही, एक मिक्सर में डालकर क्रश कर लें, ताकि बारीक ब्रेड क्रम्ब्स बन जाएं।
- इसमें पिघला हुआ मक्खन और फूड कलर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। एक बाउल में मोजरेला चीज, मिल्क पाउडर, दूध और क्रीम डालकर क्रीमी मिक्सचर तैयार करें।
- एक नॉन-स्टिक पैन में आधा ब्रेड मिक्सचर डालकर हल्के हाथ से दबा दें। अब चीज फीलिंग की लेयर फैलाएं। साथ ही, ऊपर से बचा हुआ ब्रेड मिक्सचर डालकर सेट कर दें।
- इस दौरान गैस पर हल्की आंच पर 10-12 मिनट तक पकाएं ताकि नीचे की लेयर कुरकुरी हो जाए। इसके बाद इसे एक प्लेट में निकाल लें।
इसे जरूर पढ़ें-सिर्फ 50 रुपये में तैयार की जा सकती हैं ये स्वादिष्ट मिठाइयां, जानें रेसिपीज
- प्लेट में निकालने के बाद ऊपर से शुगर सिरप डालें और पिस्ता-बादाम से गार्निश करें। अब आप इस मिठाई को सर्व कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों