घर की साफ-सफाई हम सभी हमेशा करते हैं, लेकिन छत के किनारे, खिड़की और दरवाजे के पीछे की जगह को रोजाना क्लीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। कुछ दिनों के बाद अगर आप इनके किनारों पर गौर करें, तो वहां पर मकड़ी का जाला लगा हुआ दिखाई देता है। अगर महीनों पर देखें तो कमरे का हाल-बेहाल नजर आता है। हर जगह लंबे-लंबे लटके हुए मकड़ी के जाले नजर आते हैं। ऐसे में लोग समय निकालकर उसे साफ करते है। लेकिन कुछ दिनों के बाद दोबारा से वही हाल हो जाता है। अगर आप मकड़ी के जाले को साफ कर-कर तंग आ चुके है, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस क्लीन कर सकती हैं।
मकड़ी के जाले से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं?
घर से मकड़ी का जाला साफ करना है, तो सबसे पहले कूची वाले झाड़ू का उपयोग करें। कई बार लोग जाला हटाने के लिए सींक वाली झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण मकड़ी इधर-उधर भाग जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि मकड़ी निकल कर कहीं छुपा नहीं ऐसा होने पर वह दूसरी जगह पर जाला बना लेगा।
इसे भी पढ़ें- बरसाती कीड़ों ने कर रखा है परेशान तो आजमाएं ये 3 उपाय
- मकड़ी के जाला से छुटकारा पाने के लिए कमरे की सफाई करने के दौरान पिपरमिंट ऑयल का स्प्रे करें। अगर रोजाना नहीं कर पाते हैं, तो हफ्ते में एक इस प्रक्रिया को जरूर करें।
- अगर आपके घर पर कोई तंबाकू का सेवन करते हैं तो बता दें कि आप इसकी मदद से मकड़ियों के भगा सकती हैं। अगर नहीं हैं, तो दुकान से तंबाकू का पैकेट खरीदकर उसे पानी में डालकर उसे स्प्रे बोतल में भरे। कुछ समय के बाद इस पानी को छानकर दूसरी बोतल में भरकर कमरे में छिड़के। इसकी गंध से मकड़ियां दूर भागती हैं।
- मकड़ी का जाला हटाने के लिए आप नींबू का रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बोतल पानी में नींबू रस को डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस प्रोसेस को आप हफ्ते में एक बार जरूर करें। इस प्रोसेस से आपके घर में मकड़ी का जाला नहीं लगेगा और घर भी सुंदर बना रहेगा।
इसे भी पढ़ें- घर में घूम रहे चूहों ने कर रखा है परेशान, बिना मारे इस असरदार तरीकों से पाएं छुटकारा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों