घर में घूम रहे चूहों ने कर रखा है परेशान, बिना मारे इस असरदार तरीकों से पाएं छुटकारा

अगर घर में एक बार चूहे आ जाएं, तो उन्हें बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है। ये खाने-पीने के अलावा कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ-साथ कई सामानों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। 

What kills rats immediately

घर में साफ-सुथरा रखना हम सभी को पसंद है। इसके लिए हम समान को व्यवस्थित करने के साथ फर्नीचर को भी दूसरे दिशा में शिफ्ट करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार चूहे घर में डेरा जमा लेते हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि अच्छी खासी चीज को कुतर कर खराब कर देते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों की महंगे से महंगे कपड़े और जूते खराब हो जाते हैं। अगर आप भी चूहों के आतंक से परेशान हो गए हैं, तो यहां बताए गए आसान उपायों की मदद से आप इन्हें बिना मारे छुटकारा पा सकती हैं।

सभी होल्स को सील करें

What smell will keep rats away from home

घर में आने वाले चूहों को दूर करने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकती हैं। चूहे छोटे-छोटे छिद्रों से भी घर के अंदर घुस आते हैं, इसलिए खिड़कियों, दरवाजों, वेंट और पाइपों के आस-पास की सभी दरारों को अच्छी तरह से निरीक्षण करें और उन्हें स्टील वूल, कोल्क या एक्सपैंडिंग फोम का उपयोग करके सील करें।

घर को व्यवस्थित करें

easy hacks to get rid rat

अक्सर चूहे वस्तुओं के अव्यवस्थित होने के कारण घर के अंदर आ जाते हैं। ऐसे में खाने-पीने की समान से लेकर कपड़े इत्यादि को व्यवस्थित करें। साथ ही भोजन को सीलबंद कंटेनरों में रखें, टुकड़ों और गिरे हुए पदार्थों को तुरंत साफ करें और सिंक में गंदे बर्तन न छोड़ें।

प्राकृतिक निवारक का उपयोग करें

पुदीना, रोज़मेरी, सिट्रोनेला, सेज और लैवेंडर जैसे आवश्यक पौधों के तेलों की गंध बहुत तेज होती है, जो चूहों को दूर रखने का काम करती है। बता दें कि इसकी गंध चूहों को पसंद नहीं आती और वह दूर भागते हैं। इन सभी चीजों उन जगहों पर रखें जहां चूहे अक्सर आते हैं।

नियमित रूप रखरखाव करें

What is the fastest way to get rid of rats

लंबे समय से रखे सामान को साफ करके दूसरी जगह पर रखें। लंबे समय से एक ही समय पर सामान रखे होने के कारण कीड़े-मकोड़े, चूहे रहने लगते हैं। ऐसे में नियमित रूप से ऐसी जगहों को साफ और देखरेख करें।

इसे भी पढ़ें- घर के दरवाजे के किनारों पर रखें ये 3 चीज, महक सूंघते ही दूर से भाग जाएंगे चूहे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP