घर से चूहों का नामोनिशान मिटाएं, घरेलू दवा मिनटों में ऐसे बनाएं

क्या आप भी चूहों के आतंक ने परेशान किया हुआ है? आइए आज आपको एक ऐसे होममेड केक के बारे में बताएं, जिसे खाकर चूहे घर से मीलों दूर भागेंगे। 

 
what keeps rats away instantly

चूहों का घर में आने का कोई समय नहीं होता है। उन्हें बस थोड़ी-सी जगह दिखनी चाहिए और वो आसानी से घुसकर आपकी चीजों को तहस-नहस करते हैं। वहीं अगर भंडार घर में वो गलती से घुस गए, तब सोचिए आपका सारा सामान बर्बाद हो सकता है। चूहे सिर्फ सामान बर्बाद ही नहीं करते बल्कि गंदगी और बीमारियां भी फैलाते हैं।

चूहों को मारने या भगाने के लिए तमाम चीजों का इस्तेमाल आपने भी किया होगा, लेकिन क्या वो सब काम आए? कई केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आपके लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। वहीं, चूहों को पकड़ने वाला ट्रैप भी हर बार काम नहीं करता है।

आप ट्रैप में रोटी या खाने की कोई चीज रखें, तो कितनी बार ऐसा होता है कि चूहा उसे खाकर भाग जाता है, लेकिन उसमें फंसता नहीं है। बस यही देखते हुए हम आपके लिए एक आसान और बेहतरीन नुस्खा लेकर आए हैं। इस नुस्खे से आपके घर में होने वाले चूहे तुरंत भाग जाएंगे। आज हम आपको एक ऐसी घरेलू दवा बनाने के टिप्स बताएंगे, जिसे खाते ही चूहे दुम दबाकर भागेंगे और आपका सामान भी बर्बाद नहीं होगा।

चूहों को भगाने के लिए घरेलू दवा के फायदे- (Home Remedy to Get Rid of Rats)

remedy to kill mouse

इस घरेलू दवा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। केमिकल युक्त प्रोडक्ट इतने हानिकारक होते हैं, जिन्हें आप हाथों से छू नहीं सकते। उनसे चूहे मरे या न मरे, लेकिन आपको भी स्किन एलर्जी हो सकती है। बच्चे और पेट्स वाले घर में ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। वहीं घरेलू दवा का ऐसा कोई साइड इफेक्ट आपको नहीं हो सकता है। यह घरेलू चीजों से तैयार दवाई बाहर की दवा से काफी ज्यादा सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ें: घर में चूहे फैलाते हैं बहुत गंदगी तो इन आसान हैक्स से पाएं छुटकारा

चूहों को भगाने के लिए बनी दवा की सामग्री- (How to Get Rid Of Rats Without Killing Them)

  • 2 बड़े चम्मच गेहूं का आटा
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • 2 बड़े चम्मच डिटर्जेंट पाउडर
  • 2 फिनाइल की गोलियां

कैसे बनाएं चूहों को भगाने वाली दवा (What do Rats Hate Most)

homemade remedy to get rid of rats

  • इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में आटा छानकर डालें। इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इसमें घी और थोड़ा-सा पानी डालकर मिक्स करें और एक सॉफ्ट आटा गूंथ लें।
  • इस आटे को 5 मिनट के लिए यू हीं छोड़ दें।
  • इसके बाद एक पेपर में फिनाइल की गोलियों को रखकर अच्छी तरह से कूटकर एक महीन पाउडर बना लें।
  • अब एक अन्य कटोरी लें और उसमें डिटर्जेंट पाउडर (डिटर्जेंट पाउडर के उपयोग) और फिनाइल की गोली का पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • आटे को फिर से गूंथकर उसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाएं। उसे उंगलियों से फैलाकर इसमें 1 छोटा चम्मच फिनाइल और डिटर्जेंट पाउडर डालें और छोटे लड्डू या गोलियां बना लें।
  • बस चूहों को भगाने वाली घरेलू दवा तैयार है।

चूहों को भगाने वाली दवा का उपयोग कैसे करें (How do I Permanently Get Rid of Rats)

  • एक चीज का ध्यान रखें कि सारी चीजों को एक साथ मिलाकर तब गोलियां न बनाएं वरना चूहे इसे खाएंगे नहीं।
  • इन गोलियों को तैयार करने के बाद उन जगहों के पास रखें, जहा चूहे सबसे ज्यादा घूमते हैं।
  • इसके अलावा यदि आपने चूहों के लिए ट्रैप रखा है, तो उसमें भी इन गोलियों को फंसाया जा सकता है।
  • आटे, चीनी और गेहूं के इस मिश्रण को चूहे खाकर आपके घर से दूर भागेंगे और फिर कभी नहीं आएंगे।

चूहों को घर से भगाने के लिए करें ये काम (What Keeps Rats Away)

things that keeps rats away

  • चूहों को भगाने के लिए सबसे पहले उन चीजों पर ध्यान दें जिसके कारण चूहे घर पर आ रहे हैं। यदि किसी तरह का फूड सोर्स आपने किसी कोने में रखा है, तो उसे वहां से हटाएं।
  • यदि आपके घर में चूहों ने बिल बनाना शुरू किया है, तो पहले ही उसे बंद कर लें। चूहे आपकी दीवारों को खोखला कर सकते हैं।
  • जहां से भी चूहे आते या जाते हैं, उन जगहों पर ट्रैप्स रखें। उन ट्रैप्स में खुशबूदार चीजें, जैसे पीनट बटर (कैसे चुनें पीनट बटर), चिकन, चीज जैसी चीजों को फंसाएं।
  • अगर आपके घरेलू नुस्खे भी फेल हो रहे हैं, तो फिर पेस्ट कंट्रोल का सहारा लें।

अब इस नुस्खे को आप भी आजमाएं और देखें कैसे चूहे बिना मरे आपके घर से भाग जाएंगे। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP