herzindagi
amitabh bachchan mobile number

अपने मोबाइल में इस नाम से सेव किया है अमिताभ बच्‍चन ने वाइफ जया बच्‍चन का नंबर

वाइफ जया बच्‍चन का नंबर इस नाम से सेव है महानायक अमिताभ बच्‍चन के फोन में। 
Editorial
Updated:- 2021-04-23, 18:59 IST

भारत में एक अजीब प्रथा है। शादी के बाद पत्‍नी अपने पति का नाम नहीं ले सकती। अमूमन महिलाएं आज भी अपने पति को संबोधित करने के लिए 'सुनिए जी' का प्रयोग करती हैं। बेशक आज हम 20वीं सदी में हों और यह रिवाज पुराना ही क्‍यों न हो शदीशुदा महिलाएं इसे खुशी से अपना लेती हैं। हालाकि, वक्‍त बदल रहा है और महिलाओं की सोच भी बदल रही है। नए फैशन ट्रेंड की मुताबिक पति-पत्‍नी बेहद सहजता से एक दूसरे के नाम लेते हैं। कई महिलाएं तो शादी के बाद अपना सरनेम भी नहीं बदलती हैं। वहीं मोबइल फोन पर भी लोग अपने पार्टेनर का नंबर अलग-अलग और क्रिएटिव अंदाज में सेव करते हैं।

आम लोग ही नहीं यह काम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी करते हैं। इन सेलिब्रिटीज में एक नाम महानायक अमिताभ बच्‍च्‍न का भी है। रियालिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पती सीजन 11' को होस्‍ट करते हुए अमिताभ बच्‍चन ने यह रिवील किया था कि उन्‍होंने अपने फोन में वाइफ जया बच्‍चन का नंबर 'JB' के नाम से सेव किया हुआ है। 'JB' का अर्थ है जया बच्‍चन।

इसे जरूर पढ़ें: जया बच्‍चन और रेखा में से कौन है ज्‍यादा अमीर, जानें Net Worth

abhishek bachchan mobile number

यह बात अमिताभ बच्‍चन ने तब बताई थी जब हॉट सीट पर बैठे कंटेस्‍टेंट सुमित ने उन्‍हें बताया था कि वह अपनी वाइफ से शादी के पहले से प्‍यार करते थे मगर उनके माता-पिता को यह बात नहीं पता थी। किसी तरह उन्‍होंने अपनी लव मैरिज को अरेंज करवाया। इतना ही नहीं सुमित ने यह भी बताया था कि उनकी वाइफ आज भी उन्‍हें नाम से नहीं पुकारती हैं। वह उन्‍हें 'सुनिए जी' ही कहती हैं।ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को सास जया बच्‍चन से तोहफे में मिले हैं ये 3 खास गहने

सुमित की इस बात पर अमिताभ ने बताया था कि वह और जया दोनों ही एक दूसरे का नाम लेते हैं मगर, साथ जी लगाने की कोशिश करते हैं। आपको बता दें कि 3 जून 1973 में अमिताभ और जया बच्‍चन की शादी हुई थी। दोनों की लव मैरिज थी।

इसे जरूर पढ़ें: जब जया बच्‍चन ने खोली थी पति अमिताभ बच्‍चन की पोल, बताई थीं ये 4 राज की बातें

amitabh bachchan car number

जया बच्‍चन ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था, 'बेशक हमारी लव मैरिज हुई हो मगर, शादी से पहले हम एक दूसरे से बहुत कम बात करते थे। यहां तक मिलते भी बहुत कम थे।' अमिताभ के लिए जया ने यह भी कहा था कि वह बहुत अनरोमांटिक हैं और शायद अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ रोमांस उन्‍होंने किया हो।अमिताभ बच्‍चन को 'पति' मान बैठी थीं रेखा, जया को कहती थीं 'दीदी भाई'

अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन की शादी का भी अलग ही किस्‍सा है। दोनों ने फिल्‍म जंजीर में साथ काम किया था। फिल्‍म सुपर हिट हुई। दोनों का प्‍लान था कि फिल्‍म के हिट होने की खुशी वह लंदन में मनाएंगे।जब जया बच्‍चन ने अमिताभ बच्‍चन को कहा था Unromantic,रेखा की ओर किया था इशारा

मगर, जब यह बात अमिताभ के पिता हरीवंश राय बच्‍चन को पता चली तो उन्‍होंने कहा 'लंदन जाना है तो पहले शादी कर लो।' इस तरह बेहद प्राइवेट फंक्‍शन में जया और अमिताभ बच्‍चन की शादी हुई थी। दोनों की शादी को अब 47 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। मगर, दोनों की बीच का प्‍यार और अंडरस्‍टैंडिंग बेमिसाल है।जया बच्‍चन की जिंदगी से जुड़ी कुछ Rare Pictures और अनसुनी बातें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।