बॉलीवुड की बच्चन फैमिली की मुखिया जया बच्चन का 9 अप्रैल को जन्मदिन होता है। इस बार जया 72 वर्ष की हो जाएंगी। बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस जया बच्चन ने बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं। मगर, फिल्म इंडस्ट्री में उनका आना एक संयोग था। इतना ही नहीं पति अमिताभ बच्चन से शादी भी एक संयोग थे और राजनीति में आना भी एक संयोग ही था। चलिए आज हम आपको जया बच्चन की लाइफ से जुड़ी कुछ रेयर तस्वीरें और रोचक तथ्य बताते हैं।
करियर की शुरुआत
महज 15 साल की उम्र में ही जया बच्चन ने फिल्मों में काम शुरू कर दिया था। जया बच्चन तब स्कूल में पढ़ा करती थीं। फिल्म मेकर सत्यजी रॉय अपनी बंगाली फिल्म 'महानगर' में जया को लेना चाहते थे। इस बारे में उन्होंने जया के पिता जी से बात की थी। जया बच्चन के पिता पत्रकार थे।
इसे जरूर पढ़ें: Throwback: जब अमिताभ की गैरहाजरी में जया बच्चन ने रेखा को बुलाया था घर पर, कह दी थी ये बात
खुले विचारों का होने के कारण उन्हें इस बात से को परेशानी नहीं थी कि जया फिल्मों में काम करें। जया बच्चन ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे पिता जी ने मुझसे कहा था कि अगर तुम फिल्म में काम करना चाहो तो कर सकती हूं। मैंने उन्हें हां कहा था।' इस तरह जया बच्चन के करियर की शुरूआत हुई।
कैसा था पहली फिल्म का एक्सपीरियंस
जया बच्चन ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'मैं कई लोगों से सुना है कि जब उन्हें चाइल्ड एक्टर का रोल ऑफर हुआ था तब उनका अनुभव बहुत ही खराब था। मगर, मैं यह कहना चाहूंगी कि मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा था। मुझे शूटिंग के दौरान सभी का बहुत प्यार मिला। लोग मेरे लिए चॉकलेट लेकर आते थे।'
इसे जरूर पढ़ें: Throwback Pics: अमिताभ बच्चन ने शेयर की जया की पुरानी तस्वीर
फिल्मों के साथ पढ़ाई भी पूरी की
जया बच्चन ने 'महानगर' के बाद 13 मिनट शॉर्ट फिल्म, सुमन जैसी फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद उन्हें एक्टिंग से एक लगाव सा हो गया था। जया बताती हैं,

कैसे हुई अमितभ बच्चन से मुलाकात
वर्ष 1971 में हरिकेष मुखर्जी कि फिल्म गुड्डी में जया बच्चन को लिया। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ भी थे। अमिताभ बच्चन को देख जया पहली नजर में ही काफी इम्प्रेस हो गई थीं। इसलिए नहीं कि वह दिखने में हैंडसम थे बल्कि वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे थे और जया उनकी कविताओं की फैन थीं। वर्ष 1972 में जया बच्चन को पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बंसी बिरजू में काम करने का मौका मिला। उस दौरान अमिताभ एक भी हिट फिल्म नहीं दे सके थे।अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी में बेटे अभिषेक को नहीं मिलेगा पूरा हिस्सा
वहीं 1973 में आई फिल्म जंजीर में अमिताभ के साथ कोई भी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी। मगर तब जया बच्चन ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताईजताई। यह फिल्म सुपरडुपर हिट हुई।
कैसे हुई जया-अमिताभ की शादी
फिल्म जंजीर के हिट होने की खुशी अमिताभ और जया लंदन जा कर मनाना चाहते थे। तब तक किसी को पता भी नहीं था कि जया और अमिताभ एक दूसरे को इतना पसंद करते हैं। जब यह बात हरिवंश राय बच्चन को पता चली तो उन्होंने आमिताभ को डांटा और कहां कि लंदन जाना है तो पहले इस लड़की से शादी करलो। अमिताभ भी आज्ञाकारी पुत्र थे। दूसरे ही दिन आमिताभ और जया ने शादी कर ली। शादी में बेहद करीबी लोग ही आए थे। वहीं शादी के दूसरे दिन जया और अमिताभ लंदन घूमने चले गए।इस खास वजह के कारण अमिताभ बच्चन ने की थी जया बच्चन से शादी
लिखी थी इस मूवी की स्टोरी
वर्ष 1988 में शहनशाह मूवी आई थी। फिल्म हिट थी और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक्टर थे। बहुत कम लोगों को पता है कि इस फिल्म की पूरी कहानी जया बच्चन ने लिखी थी। उस दौरान बच्चों की परवरिश के लिए जया बच्चन ने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था। 14 साल तक जया बच्चन ने फिल्मों में काम नहीं किया और केवल बच्चों पर ध्यान दिया।
पद्मश्री अवॉर्ड
वर्ष 1992 में जया बच्चन को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि जया बच्चन को 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले हैं और 3 आइफा अवॉर्ड्स। इतना ही नहीं जया की पॉलिटिकल लाइफ भी बहुत अच्छी है उन्हें वर्ष 2017 में पूरी अटेंडेंस होने के कारण बेस्ट पर्लियामेंट्री अवॉर्ड दिया गया था।जया बच्चन को क्यों आता है गुस्सा, श्वेता-अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा
जया बच्चन की लाइफ से जुड़ी यह तस्वीरें और रोच तथ्य आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों