herzindagi
jaya bachchan shweta bachchan card ()

जया बच्‍चन को क्‍यों आता है गुस्‍सा, श्‍वेता-अभिषेक बच्‍चन ने किया खुलासा

'काफी विद करण' में जब श्‍वेता और अभिषेक से जया बच्‍चन के गुस्‍से के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब क्‍या था? आइए जानें।  
Editorial
Updated:- 2019-04-09, 15:43 IST

बच्चन फैमिली में हर किसी की अपनी एक अलग पहचान है। इन्हीं में से एक महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी हैं। हालांकि श्‍वेता बच्‍चन नंदा बॉलीवुड से दूर रहती हैं, लेकिन हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। श्‍वेता अक्‍सर अपने परिवार के साथ मस्‍ती करती हुई दिख जाती हैं। हाल ही में श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 6' में नजर आई थीं। शो के दौरान श्वेता ने अपनी लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए। इन्‍हीं खुलासों के बीच श्वेता और अभिषेक ने अपनी मां जया बच्चन के गुस्‍से से जुड़ी एक बात शेयर की जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: सासू मां जया बच्चन ने बहू ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन के लिए इसलिए चुना

jaya bachchan shweta bachchan card ()

बेहतरीन अदाकारा जया बच्‍चन अपने परिवार के साथ अक्‍सर दिखाई देती हैं, लेकिन कैमरे के सामने पोज देने से हमेशा कतराती हुई नजर आती हैं। यहां तक कि वह मीडिया पर कई बार भड़क भी चुकी हैं। और उनके इस तरह के बर्ताव के कई सारे वीडियो इंस्‍टाग्राम पर आपको देखने को मिल जाएंगे। 'काफी विद करण' में जब श्‍वेता और अभिषेक से जया बच्‍चन के गुस्‍से के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब क्‍या था? आइए जानें।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Celeb Reality Video (@celebrealityvideos) onMar 31, 2019 at 1:56am PDT

 

जया बच्‍चन को क्‍यों आता है गुस्‍सा

श्वेता ने बताया कि आखिर क्यों उनकी मां जया बच्चन को फोटोग्राफी के दौरान गुस्सा आ जाता है। श्वेता की मानें तो उनका यह व्यवहार एक तरह की डिसऑर्डर के कारण हो जाता है। "जब भी मां के आसपास ज्यादा लोग होते हैं तो वे बहुत ही क्लॉसट्रोफोबिक हो जाती हैं। वे यह भी पसंद नहीं करतीं कि लोग बिना उनकी इजाजत के फोटो खींचे।''

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y K A L A K A R (@filmykalakar) onApr 5, 2019 at 3:06am PDT

क्लॉसट्रोफोबिक एक ऐसी एंजाइटी डिसऑर्डर है, इस डिसऑर्डर के चलते इंसान भीड़ वाली जगह में एक डर महसूस करता है कि वह वहां से कैसे निकल पाएगा। जी हां अचानक भीड़ देखकर व्‍यक्ति परेशान होने लगता है और कई बार तो उसे तेज गुस्सा आने लगता है। ऐसा उसे बाजार, भीड़ वाले वाहन या फिर लिफ्ट में भी महसूस हो सकता है। ऐसे लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की कोशिश करते हैं।

 

abhishek bachchan shweta bachchan karan

इसके साथ ही श्वेता ने ये भी बताया कि जया बच्चन को भीड़ देखकर परेशानी होने लगती हैं। उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई भी उन्‍हें टच करें। इसके अलावा कैमरा का फ्लैश आंखों में पड़ने से भी उन्हें परेशानी होने लगती है।'

 

'कॉफी विद करण' शो के दौरान अभिषेक ने मां जया बच्चन से इस मजाक के लिए माफी भी मांगी। 'कॉफी विद करण' शो के दौरान अभिषेक और श्‍वेता ने मां जया बच्चन से इसके लिए माफी भी मांगी। क्‍योंकि आज से पहले किसी को भी उनकी इस बीमारी के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन क्योंकि अब ये बात बाहर आ चुकी है तो जया को मीडिया से घबराने की शायद ही जरुरत हो।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।