जहां बात सोशल मीडिया पर एक्टिव बॉलीवुड स्टार्स की होती है वहां अमिताभ बच्चन का नाम जरूर आता है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और वो लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जाकर कई पुराने किस्से और तस्वीरें देख सकती हैं। उनकी पुरानी तस्वीरें हमें सिनेमा के एक अलग दौर की याद दिलाती हैं जहां सुपरहीरो नहीं हुआ करते थे। इस बार भी बिग बी ने एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर है जया बच्चन की।
जया बच्चन की ये पुरानी तस्वीर उस फिल्म की है जिसे उनके फैन्स ने कभी नहीं देखा। असल में ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई। इस तस्वीर में आप जया बच्चन को बिलकुल ही अलग अंदाज़ में देखेंगे। ये तस्वीर है बंगाली फिल्म डागतर बाबू (Dagtar Babu) की जिसमें जया बच्चन ने असल में स्वामी विवेकानंद का किरदार निभाया था। फिल्म में जया का गेटअप बिलकुल स्वामी विवेकानंद जैसा ही लग रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- क्या कैटरीना कैफ की शादी में नाचे अमिताभ और जया बच्चन, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें
View this post on InstagramJaya .. in film ‘Dagtar Babu’ in Bengali playing Vivekanand .. film could not be completed
इसके कैप्शन में बिग बी ने लिखा, 'जया... बंगाली फिल्म डागतर बाबू में स्वामी विवेकानंद का किरदार निभाते हुए... ये फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई।'
इसके पहले भी अमिताभ बच्चन ने कई ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं और हमेशा ये तस्वीरें बेहतरीन कैप्शन और किसी न किसी कहानी से जुड़ी होती हैं। ये उस समय की तस्वीरें थीं जब ग्लैमर इतना ज्यादा नहीं लेकिन ये तस्वीरें एवरग्रीन हैं।
ऊपर दी गई तस्वीर बिग बी और जया की वेडिंग एनिवर्सरी की है जहां दोनों उम्र का एक पड़ाव पार कर चुके हैं। ये कई घरों में रिवाज होता है कि वेडिंग एनिवर्सरी में शादी की रस्में दोबारा निभाई जाती हैं। ऐसा ही इन दोनों ने भी किया।
ये तस्वीर 1973 में फिल्म जंजीर की शूटिंग के दौरान की है। जहां अमिताभ को खाना खिलाते हुए जया शूट के कपड़ों में ही खड़ी हैं।
ये तस्वीर श्वेता बच्चन नंदा की है जहां जया अपनी प्यारी सी बिटिया को लिए खड़ी हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इस खास वजह के कारण अमिताभ बच्चन ने की थी जया बच्चन से शादी
एक और तस्वीर किसी फैन पेज द्वारा शेयर की गई थी जो एक फिल्म के शूट का हिस्सा थी।
जहां अमिताभ बच्चन अपने काम और फिल्मों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं वहीं जया बच्चन की ये तस्वीरें यकीनन हमें इम्प्रेस करने में कामियाब रही हैं।
जहां बात काम की हो वहां अमिताभ बच्चन फिलहाल आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड', और इमरान हाश्मी की फिल्म 'चेहरे' के अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों