किसी विवाहित महिला के लिए अगर कोई दिन बेहद खास होता है, तो वह है उसकी शादी का दिन। इस खास दिन से उसकी पूरी जिन्दगी ही बदल जाती है। वह अपने मायके को छोड़कर ससुराल में प्रवेश करती है। एक नया संसार उसका इंतजार कर रहा होता है। उस दिन के बाद से ही हर साल वह उस खास दिन को बेहद अनोखे अंदाज से सेलिब्रेट करना चाहती है। हालांकि हर बार सिर्फ केक काटना या बाहर जाकर मूवी देखना ही काफी नहीं होता।
अगर आप चाहें तो हर साल अपनी शादी की सालगिराह को बेहद डिफरेंट तरीके से सेलिब्रेट कर सकती है और उसे यादगार बना सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपनी शादी को बेहद यूनिक व यादगार तरीके से किस तरह सेलिब्रेट करें-
मनाएं घर पर
वैसे तो जब भी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने की बात होती है तो दिमाग में कहीं बाहर जाने का ही ख्याल आता है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप हर बार बाहर जाकर भी अपनी शादी की सालगिराह मनाएं। अगर इस बार आपका बाहर जाने का मन नहीं है या फिर आपकी जेब किसी महंगे रेस्त्रां में जाकर डिनर करने की इजाजत नहीं दे रही तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर पर भी बेहद अच्छे तरीके से अपनी एनिवर्सरी मना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-टीवी के सबसे पॉपुलर कपल गौरी और हितेन ने इस तरह की एनिवर्सरी सेलिब्रेट
इसके लिए आप अपने पूरे घर को या फिर घर के किसी कमरे या हिस्से को अलग तरह से डेकोरेट करें। उसमें अपने पार्टनर के साथ बिताएं अच्छे पलों की तस्वीरों को लटकाएं। कुछ फूल और अरोमा कैंडल्स से कमरे को डेकोरेट करें। आप घर पर हैं तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप तैयार ना हों।
घर पर भी आप अच्छी तरह रेडी होकर अपने पार्टनर के साथ डिनर करें और उसके साथ कुछ cozy पल बिताएं। साथ बिताए गए सुकून के प्यार भरे पल आपकी एनिवर्सरी को परफेक्ट बनाएंगे।
एक दिन साथी के नाम
यह दिन आपके और आपके साथी के लिए बेहद खास है तो क्यों ना आप इस दिन के हर एक पल को खूब जी भर जीएं। बेहतर होगा कि आप रात को 12 बजे अपने पार्टनर को विश करने के बाद फोन को स्विच ऑफ कर दें। उसके बाद आप साथ मिलकर ब्रेकफास्ट करें या फिर डिनर के लिए बाहर जाएं या फिर साथ मिलकर एक दूसरे की बाहों में बैठकर मूवी देखें, लेकिन फोन को बंद ही रखें।
इस तरह आप एक दिन में एक साल जितना समय और प्यार अपने पार्टनर को दे पाएंगी और आपको उससे भी उतना ही भरपूर प्यार मिलेगा। आप चाहे कुछ करें या ना करें, लेकिन अपनी एनिवर्सरी को नो फोन डे बनाए। आपका यह एक कदम ही आपकी एनिवर्सरी को परफेक्ट बनाएगा।
खेले रोमांटिक गेम
गेम खेलना यकीनन आपको काफी रोमांचित करता है। जब भी हम गेम खेलते हैं तो बच्चे बन जाते हैं। इतना ही नहीं, मन भी काफी उत्साहित होता है। तो क्यों ना आप इस एनिवर्सरी को थोड़ा यूनिक बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ मिलकर रोमांटिक गेम खेलें। इससे आप दोनों के बीच प्यार फिर से तरोताजा होगा। इसके अलावा आप गेम में जीतने वाले के लिए कुछ बेहद रोमांटिक गिफ्ट भी प्लॉन करें।
इसे जरूर पढ़ें-शादी पर गिफ्ट करनी हैं गणेश, कृष्ण की मूर्तियां? Expert से जानें वेदों के अनुसार क्या है इसके नियम
करें कुछ एडवेंचर्स
हर बार एक ही तरह से मैरिज एनिवर्सरी मनाना शायद आपको बोरिंग लगे, लेकिन इस बार अगर आप अपनी एनिवर्सरी पर कुछ यूनिक तक से मनाना चाहती हैं तो कुछ एडवेंचर्स करें। आप अपने पार्टनर के साथ एक एडवेंचर्स ट्रिप पर निकल जाएं। आप स्काई डाइविंग से लेकर रिवर राफ्टिंग कर सकती हैं। इसके अलावा अपने पार्टनर के साथ आप नाइट बाइक राइड पर भी जा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों