image

Latest Varmala Designs: फेरों से पहले चर्चा में होगी आपकी वरमाला, आज ही सेव कर लें ये 5 यूनिक डिजाइन्स

शादी में जितनी इंपॉर्टेंस दूल्‍हा दुल्‍हन के ड्रेस की होती है, उतनी ही वरमाला की। अगर वरमाला सबसे खूबसूरत रहेगा, तो फोटोज भी अच्‍छी आती हैं। हिंदू शादियों में तो वरमाला बहुत जरूरी होता है। आजकल शादियों में अलग-अलग तरह के वरमाला देखने को म‍िल रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी शादी को यादगार बनाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ लेटेस्‍ट ड‍िजाइन के वरमाला द‍िखा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 15:28 IST

शादियों का सीजन फ‍िर से शुरू होने वाला है। ऐसे में लोगों ने तैयार‍ियां शुरू कर दी हैं। शादी हर क‍िसी की लाइफ में सबसे खास होता है। हर कोई इसे स्‍पेशल बनाने में क‍िसी भी तरह की कमी नहीं रखता है। आमतौर पर लोग शादी के जोड़े, गहनों और मेकअप को ही ध्‍यान में रखते हैं, लेक‍िन वरमाला का भी बहुत महत्व होता है। खासकर इंड‍ियंस वेड‍िंग में तो ये बहुत ही जरूरी है।

शादी की शुरूआत ही वरमाला से होती है। दूल्‍हा-दुल्‍हन एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं। कई जगहों पर इसे जयमाला भी कहा जाता है। ऐसे में हर कोई चाहता है क‍ि उनकी शादी का वरमाला भी सबसे खूबसूरत लगे। यहां हम आपको ट्रेंडिंग वरमाला के डिजाइन्‍स द‍िखा रहे हैं। आप भी इन्हें अपनी शादी के ल‍िए बनवा सकती हैं। आइए देखते हैं-

गुलाब और मोतियों वाली वरमाला

varmala design

लाल और सफेद गुलाब के फूलों से बनी ये वरमाला बहुत ही खूबसूरत लग रही है। इसमें इस्तेमाल किए गए फ्रेश गुलाब के फूल और बीच-बीच में पिरोए गए सफेद मोती दुल्हन के लहंगे और दूल्हे की शेरवानी की खूबसूरती बढ़ा दे रही है। अगर आप एक रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो वरमाला का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।

यह भी पढ़ें- 2026 में होने वाली है शादी? स्पेन से लेकर अलीबाग तक, ये 5 जगहें Destination Wedding के ल‍िए रहेंगी बेस्‍ट

पेस्टल और व्‍हाइट रोज कॉम्बो

varmala design  (1)

प‍िंक और सफेद गुलाबों से बनी ये वरमाला सच में बहुत ही सुंदर है। ये उन कपल्‍स के ल‍िए परफेक्‍ट है जो एक सॉफ्ट ग्‍लैम और मॉडर्न लुक चाहते हैं। इस वरमाले में बीच-बीच में प‍िरोई गई करी पत्त‍ियां और छोटे फूल इसे ऑर्गेन‍िक फील दे रहे हैं।

पीच और व्हाइट ओम्ब्रे वरमाला

varmala design  (2)

इस वरमाला डिजाइन में पीच और सफेद गुलाबों का बहुत ही खूबसूरत ओम्ब्रे इफेक्ट (शेड्स का कॉम्‍ब‍िनेशन) दिया गया है। ये वरमाला उन कपल्स के लिए एकदम सही रहेगा जो अपनी शादी में वाइब्रेंट होने के साथ-साथ एक क्लासी लुक भी चाहते हैं। इसमें बीच-बीच में पिरोई गई हरी पत्तियां इसे एक नेचुरल और ऑर्गेनिक टच दे रही हैं।

मल्टी-शेड कार्नेशन और गुलाब की ओम्ब्रे वरमाला

varmala design  (3)

इस वरमाला में कार्नेशन और गुलाब के फूलों का बहुत खूबसूरत ओम्ब्रे शेड दिया गया है। क्रीम से शुरू होकर पीच, ऑरेंज और गहरे लाल तक जाता ये कलर पैटर्न इसे बहुत ही अट्रैक्‍ट‍िव बना रहा है। ये डिजाइन उन कपल्स के लिए बेस्ट है जो ट्रेड‍िशनल रेड वरमाला से हटकर कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- Bracelet For Brides: लहंगे के साथ खूब जचेंगे ये ट्रेंडी ब्रेसलेट्स, देखें लेटेस्‍ट ड‍िजाइंस

क्लासिक डार्क रेड रोज वरमाला

varmala design  (4)

ये डिजाइन उन कपल्स के लिए है जो ट्रेड‍िशनल और रॉयल लुक पसंद करते हैं। घने लाल गुलाबों से बनी ये लंबी वरमाला पेस्टल या गोल्डन कलर की शेरवानी और हैवी वर्क वाले लहंगे पर खूब सुंदर लगेग‍ी। ये क्लासिक डिजाइन न केवल तस्वीरों में अच्‍छी आएगी बल्कि शादी की रस्मों को खूबसूरत बना देगी।

तो अगर आप भी अपनी शादी के ल‍िए कुछ यून‍िक ड‍िजाइन वाले वरमाला देख रही हैं तो इनमें से कोई सेलेक्‍ट कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Pinterest/Personifilms | Wedding Photography & Films, gaurav varshney, Martha Stewart Weddings, WittyVows, WeddingBazaar, Floral Hub, Dipak

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।