women sherwani designs in hindi

इस बार शादी में ट्राई करें शेरवानी सूट और दिखें गॉर्जियस

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में लेडीज के लिए शेरवानी सूट के डिजाइंस लाए हैं जिन्हें आप शादी में कैरी कर सकती हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 18:37 IST

शादियों का सीजन आ गया है और और आप भी चाहती होंगी की कुछ ऐसा पहने जो सबसे अलग और सुंदर हो। हर शादी में वही लहंगा, साड़ी और सूट ही पहनते रहना बड़ा ही बोरिंग है। हमें नए-नए फैशन को फॉलो करते रहना चाहिए।

जब हम फैशन में अप-टू-डेट रहते हैं तो हमारा इम्प्रेशन भी अच्छा पड़ता है। इसलिए हम चाहते हैं की आप कुछ नया ट्राई करें और सबसे खूबसुरत दिखें। इसलिए आज हम इस लेख में आपके लिए लाए हैं लेडीज शेरवानी सूट के कुछ ऐसे डिजाइंस जिन्हें आप शादी में पहन सकती हैं और सबसे सुंदर दिख सकती हैं।

एम्ब्रॉइडेड शेरवानी

embroidery suit

आपने पुरुषों के लिए तो शेरवानी सुनी होगी लेकिन महिलाओं के लिए भी शेरवानी सूट होता है जिसे आप शादी में कैरी कर सकती हैं। आप अगर हैवी शेरवानी सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह की एम्ब्रॉइडेड शेरवानी पहन सकती हैं। आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी रंग का शेरवानी सूट ले सकती हैं। अगर आप इसके नीचे पटियाला(देखें पटियाला सलवार-सूट के डिजाइंस) सलवार नहीं पहनना चाहती हैं तो पैंट या फिर चूड़ीदार पजामी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-अपनी ड्रेस को बनाना है ख़ास, ट्राई करें हॉल्टर नेक ब्लाउज डिज़ाइन

शेरवानी स्टाइल कुर्ता

sherwani kurta

अगर आप प्रॉपर सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह का शेरवानी कुर्ता जीन्स के साथ कैरी कर सकती हैं(जींस के साथ ट्राई करें ये ट्रेंडी कुर्ते)। हम में से कई महिलाएं होंगी जिन्हे ज्यादा हैवी कपडे पसंद नहीं होंगे, अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इस तरह का कुर्ता आपके लिए बेस्ट है। आप इसे सुन्नी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं और बगैर चुन्नी के भी ।

रॉयल स्टाइल शेरवानी सूट

आप इस तरह का सूट किसी बड़े फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। इस शेरवानी में बारीकी से एम्ब्रायडरी(कैसे पहनें एंब्रॉयडरी साड़ी) की गई है। आप भी इसी तरह का सूट आने वाले फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ अगर आप लो टाइट बन बनाएंगी तो बहुत ही अच्छा लगेगा। अगर आपके बाल छात्र हैं या आपका बॉब कट है तो अपने बालों को स्ट्रैट करके खुला रखें।

इसे जरूर पढ़ें-साड़ी और लहंगा छोड़ इस बार शादी में पहनें ये बॉलीवुड ट्रेंडी आउटफिट्स

क्या आपने कभी शेरवानी ट्राई की है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।