herzindagi
latest patiyala suit designs

Suit Designs : प्लेन सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें पटियाला सलवार-सूट के ये डिजाइंस

Patiala Suit : महिलाओं को समय के साथ अपने स्टाइल में बदलाव जरूर लाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-09-04, 08:00 IST

(Trendy Patiala Suit Designs)हर महिला सुन्दर और स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे अपने स्टाइल में कई बदलाव भी करती हैं।

कई महिलाएं तो अपने हिसाब से अपनी ड्रेस को कस्टमाइज भी करवाती नजर आती हैं।

वहीं आज भी कुछ महिलाएं केवल सिंपल सलवार-कमीज पहनना पसंद करती हैं।इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे पटियाला सलवार-सूट के कुछ डिजाइंस, जिन्हें पहनने के बाद आप दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।

हैवी दुपट्टे के साथ पटियाला सलवार-सूट (Heavy Dupatta Design With Patiyala Salwar)

Heavy Dupatta Design With Patiyala Salwar

  • अगर आप हैवी दुपट्टा स्टाइल करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह का हैवी वर्क वाला दुपट्टा अपने पटियाला सलवार-कमीज के साथ पहन सकती हैं।
  • इस तरह का पटियाला सलवार-सूट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 तक में बेहद आसानी से मिल जाएगा।
  • आप चाहे तो इस तरह का पटियाला सलवार-सूट अपने हिसाब से किसी भी बुटीक से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
  • साथ ही हैवी दुपट्टे के ऑप्शन के लिए आप फुलकारी दुपट्टे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि पटियाला सलवार-सूट और फुलकारी दुपट्टा दोनों ही पंजाब के ही कल्चर का हिस्सा होते है।

 इसे भी पढ़ें : हॉल्टर नेक ब्लाउज को कैरी करते समय इन टिप्स पर दें ध्यान

जरकनकारी वर्क वाली कुर्ती के साथ पटियाला सलवार-सूट (Jarkan Work With Patiyala Salwar)

Jarkan Work With Patiyala Salwar

  • इस तरह का सूट आप चाहे तो किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही इस तरह के सलवार-कमीज के साथ कोशिश करें कि आप ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें।
  • ऐसा करने से आपका लुक उभर कर दिखाई देगा।
  • इस तरह का पटियाला सलवार-सूट आपको मार्केट में करीब 1200 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगा।

 इसे भी पढ़ें :  इन हैवी ब्लाउज डिजाइन्स पर टिक जाएंगी सबकी नजरें, देखें तस्वीरें

एम्‍ब्रॉयडरी वर्क कुर्ती के साथ पटियाला सलवार-सूट (Embroidery Work Kurti With Patiyala Salwar)

Embroidery Work Kurti With Patiyala Salwar

  • इस तरह का सलवार सूट देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।
  • अगर आप हल्के वजन में हैवी वर्क वाला डिजाइन कैरी करना पसंद करती हैं, तो इस तरीके का पटियाला सलवार-सूट चुन सकती हैं।
  • इस तरह का पटियाला सलवार-सूट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगा।
  • अगर आप रेडीमेड सूट पहनना पसंद नहीं करती हैं तो आप किसी भी टेलर से इस तरह का पटियाला सलवार-सूट बनवा भी सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताए गए ये पटियाला सलवार-सूट के डिजाइंस पसंद आए हो तो आप इन्हीं में से कोई डिजाइन चुन सकती हैं।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।