कहीं भी जाना हो तो आपका हमेशा मन करता है कि आप ही सबसे खूबसूरत नजर आएं और इसके लिए आप महंगी से महंगी ड्रेस भी खरीदती होंगी। अमूमन देखने में आता है कि महिलाएं कोई भी ड्रेस खरीदते समय उसके कलर, फैब्रिक और पैटर्न आदि पर गौर करती हैं, लेकिन ब्लाउज की तरफ उनका ध्यान कम ही जाता है। ऐसे में आप एक बेहतरीन ड्रेस लेने से चूक जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता के 5 ब्लाउज डिजाइंस से लें टिप्स
दरअसल, किसी भी ड्रेस में चाहे वह इंडियन वियर हो या वेस्टर्न, अगर ब्लाउज या टॉप के डिजाइन पर ध्यान दिया जाए तो पूरा लुक ही बदल जाता है। ऐसा ही एक नेक डिजाइन है हॉल्टर नेक। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न देखने को मिलेंगे, जो आपके आउटफिट को ट्रेंडी बना सकते हैं। यकीन मानिए कि अगर आप हॉल्टर नेक डिजाइन ब्लाउज या टॉप लेती हैं तो फिर आपको निराश नहीं होना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं इस हॉल्टर नेक के अलग-अलग डिजाइन के बारे में-
बैकलेस हॉल्टर नेक डिजाइन
नेक का यह डिजाइन सिर्फ फ्रंट से ही नहीं, बैक से भी उतना ही खूबसूरत लगता है। जरूरी नहीं है कि यह नेक डिजाइन आप ब्लाउज या टॉप के साथ ही कैरी करें। आप कई दूसरे आउटफिस के साथ भी इस नेक डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। अक्सर कई सेलिब्रिटी इस लुक में नजर आती हैं। यामी गौतम, जिनका व्यक्तिगत स्टाइल भी काफी उम्दा है, ने भी इस लुक में बैकलेस हॉल्टर नेक डिजाइन का व्हाइट एंड ब्लैक स्ट्राइप्स जंपसूट पहना है। यामी के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर आप भी बैकलेस हॉल्टर नेक डिजाइन को केजुअल से लेकर हॉलिडे में आसानी से पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं।
हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप
अगर आप किसी पार्टी के लिए हॉल्टर नेक को पहनना चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप के साथ पैंट भी कैरी कर सकती हैं। श्रद्धा कपूर ने भी इस लुक में सिल्वर कलर का हॉल्टर क्रॉप टॉप पहना है, जिसे उन्होंने डार्क पर्पल स्ट्रेट पैंट और सिल्वर स्टिलेटोस के साथ टीमअप किया है। श्रद्धा का यह लुक बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश लग रहा है।
एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक डिजाइन
एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक डिजाइन किसी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लुक देती है। अपने लुक के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करने वाली शिल्पा शेट्टी भी एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक डिजाइन में कई बार नजर आ चुकी है। इस लुक में भी शिल्पा ने अमित अग्रवाल लेबल के रफल्स साड़ी गाउन कैरी किया है, जिसे शिल्पा ने हैवी एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। शिल्पा का यह ब्लाउज उनके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा एरिका फर्नांडिस इन 5 Blouse Designs को करें रिक्रिएट
फ्रंट ओपनिंग हॉल्टर नेक डिजाइन
अगर आप थोड़ी एक्सपेरिमेंटल हैं और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप फ्रंट ओपनिंग हॉल्टर नेक डिजाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन ब्लाउज के अलावा टॉप या वनपीस ड्रेस में पहन सकती हैं। इस लुक में भी उर्वशी ने व्हाइट कलर का फ्रंट ओपनिंग डिजाइन ड्रेस पहनी हैं। वहीं उर्वशी ने मेकअप काफी लाइट किया हुआ है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों