herzindagi
main halter neck blouse design ideas

अपनी ड्रेस को बनाना है ख़ास, ट्राई करें हॉल्टर नेक ब्लाउज डिज़ाइन

किसी भी ड्रेस को स्टाइलिश बनाने में ब्लाउज का अहम रोल होता है। आप भी इन हॉल्टर नेक ब्लाउज डिज़ाइन की मदद से अपने आउटफिट को ट्रेंडी बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-07-26, 16:46 IST

कहीं भी जाना हो तो आपका हमेशा मन करता है कि आप ही सबसे खूबसूरत नजर आएं और इसके लिए आप महंगी से महंगी ड्रेस भी खरीदती होंगी। अमूमन देखने में आता है कि महिलाएं कोई भी ड्रेस खरीदते समय उसके कलर, फैब्रिक और पैटर्न आदि पर गौर करती हैं, लेकिन ब्लाउज की तरफ उनका ध्यान कम ही जाता है। ऐसे में आप एक बेहतरीन ड्रेस लेने से चूक जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता के 5 ब्लाउज डिजाइंस से लें टिप्स

दरअसल, किसी भी ड्रेस में चाहे वह इंडियन वियर हो या वेस्टर्न, अगर ब्लाउज या टॉप के डिजाइन पर ध्यान दिया जाए तो पूरा लुक ही बदल जाता है। ऐसा ही एक नेक डिजाइन है हॉल्टर नेक। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न देखने को मिलेंगे, जो आपके आउटफिट को ट्रेंडी बना सकते हैं। यकीन मानिए कि अगर आप हॉल्टर नेक डिजाइन ब्लाउज या टॉप लेती हैं तो फिर आपको निराश नहीं होना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं इस हॉल्टर नेक के अलग-अलग डिजाइन के बारे में-

बैकलेस हॉल्टर नेक डिजाइन 

inside   halter neck blouse design ideas

नेक का यह डिजाइन सिर्फ फ्रंट से ही नहीं, बैक से भी उतना ही खूबसूरत लगता है। जरूरी नहीं है कि यह नेक डिजाइन आप ब्लाउज या टॉप के साथ ही कैरी करें। आप कई दूसरे आउटफिस के साथ भी इस नेक डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। अक्सर कई सेलिब्रिटी इस लुक में नजर आती हैं। यामी गौतम, जिनका व्यक्तिगत स्टाइल भी काफी उम्दा है, ने भी इस लुक में बैकलेस हॉल्टर नेक डिजाइन का व्हाइट एंड ब्लैक स्ट्राइप्स जंपसूट पहना है। यामी के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर आप भी बैकलेस हॉल्टर नेक डिजाइन को केजुअल से लेकर हॉलिडे में आसानी से पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं।

 

हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप 

inside  halter neck blouse design ideas

अगर आप किसी पार्टी के लिए हॉल्टर नेक को पहनना चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप के साथ पैंट भी कैरी कर सकती हैं। श्रद्धा कपूर ने भी इस लुक में सिल्वर कलर का हॉल्टर क्रॉप टॉप पहना है, जिसे उन्होंने डार्क पर्पल स्ट्रेट पैंट और सिल्वर स्टिलेटोस के साथ टीमअप किया है। श्रद्धा का यह लुक बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश लग रहा है।

 

एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक डिजाइन 

inside  halter neck blouse design ideas

एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक डिजाइन किसी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लुक देती है। अपने लुक के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करने वाली शिल्पा शेट्टी भी एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक डिजाइन में कई बार नजर आ चुकी है। इस लुक में भी शिल्पा ने अमित अग्रवाल लेबल के रफल्स साड़ी गाउन कैरी किया है, जिसे शिल्पा ने हैवी एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। शिल्पा का यह ब्लाउज उनके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा एरिका फर्नांडिस इन 5 Blouse Designs को करें रिक्रिएट

फ्रंट ओपनिंग हॉल्टर नेक डिजाइन 

inside  halter neck blouse design ideas

अगर आप थोड़ी एक्सपेरिमेंटल हैं और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप फ्रंट ओपनिंग हॉल्टर नेक डिजाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन ब्लाउज के अलावा टॉप या वनपीस ड्रेस में पहन सकती हैं। इस लुक में भी उर्वशी ने व्हाइट कलर का फ्रंट ओपनिंग डिजाइन ड्रेस पहनी हैं। वहीं उर्वशी ने मेकअप काफी लाइट किया हुआ है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।