साड़ी और लहंगा छोड़ इस बार शादी में पहनें ये बॉलीवुड ट्रेंडी आउटफिट्स

यह जरूरी नहीं है कि शादी में हमेशा साड़ी या लहंगा पहना जाए, ऐसे में आप कुछ अन्य आउटफिट्स भी ट्राई कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-03-03, 18:58 IST
bollywood trendy outfit

क्या आप भी वेडिंग फंक्शन में साड़ी और लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं? क्या आप साड़ी या लहंगे से कुछ हटके पहनना चाहती हैं? ऐसे में आप सोच रही होंगी कि ऐसा क्या पहना जाए जो खूबसूरत दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हो। तो आपको बता दें कि इसके लिए आप बॉलीवुड डीवाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर आप बेहतरीन और यूनिक वेडिंग आउटफिट्स की तलाश में हैं तो इसके लिए आप शिल्पा शेट्टी से लेकर मलाइका तक के आउटफिट्स लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड ट्रेंडी आउटफिट्स पर।

असिमेट्रिक कुर्ती विद फ्लेयर्ड स्कर्ट

kurta with skirt

इस फोटो में शिल्पा शेट्टी असिमेट्रिक ग्रीन कलर के कुर्ती के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड स्कर्ट पहनें नजर आ रही हैं। शिल्पा के कुर्ती के गले वाले एरिया पर बॉर्डर है जिससे उनका आउटफिट और भी खूबसूरत लग रहा है। इस लुक में चार चांद लगाने के लिए शिल्पा ने बॉर्डर से मैच करती हुई चूड़ियां और व्हाइट कलर के डैंगल ईयरिंग्स पहनें है और खुले बाल के साथ सिंपल मेकअप किया है। अगर आप किसी वेंडिग में जा रही हैं और लहंगा और साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो आप शिल्पा शेट्टी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

वन-शोल्डर मैक्सी ड्रेस विद अटैच दुपट्टा

maxi dress

अगर आप शादी के लिए इंडो वेस्टर्न आउटफिट की तलाश में हैं तो आपको वन-शोल्डर मैक्सी ड्रेस विद अटैच दुपट्टा कैरी करना चाहिए। आजकल यह आउटफिट काफी ट्रेंड में है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह आउटफिट पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होते हैं। साथ ही आपको यह आउटफिट लगभग हर कलर में मिल जाएगा। इसके अलावा इस आउटफिट में चार चांद लगाती हैं इसके साथ मिलने वाली बेल्ट। बता दें कि बेल्ट आपके पूरे स्टाइल गेम को चेंज कर देगी और यकीन मानिए इस आउटफिट को पहन आप जिस भी शादी या फंक्शन में जाएंगी सब वहां आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

इसे भी पढ़ें:शादी की रस्मों में गॉर्जियस दिखने के लिए भूमि पेडनेकर के आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन

साड़ी लाइक गाउन

saree like gown

मलाइका अरोड़ा ने साड़ी लाइक गाउन पहना है जिसमें वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। पर्पल कलर की इस ड्रेस में आगे की तरफ कुछ प्लीट्स और पल्लू हैं और साथ में एक ब्लाउज भी अटैच है। मलाइका ने इस साड़ी लाइक गाउन के साथ डायमंड नेकपीस को एमराल्ड स्टोन्स के साथ पेयर किया है। मेकअप की बात करें तो इसके साथ मलाइका ने बोल्ड आई, ब्लश चीक्स, न्यूड लिपस्टिक और स्ट्रेट हेयरस्टाइल रखा है।

आप भी वेंडिग फंक्शन के लिए कुछ इसी तरह का बॉलीवुड की डीवाज से इंस्पायर ट्रेंडी आउटफिट कैरी कर सकती हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह की साड़ी लाइक गाउन आपको बाजार या ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:अगर आप दुल्हन की हैं सबसे ख़ास, तो इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

रफल शरारा साड़ी

ruffle sharara saree

क्या आपको शरारा पहनना पसंद है। लेकिन, बाजार में मिलने वाले नॉर्मल शरारा नहीं आज हम आपके लिए शरारा के साथ एक नया ट्विस्ट लेकर आए हैं। शरारा पैंट के साथ क्रॉप टॉप और रफल्स परफेक्ट ट्रेंडी आउटफिट है। अगर आप कंफ्यूज हैं कि वेडिंग फंक्शन में ऐसा क्या पहना जाए जो देखने के साथ-साथ पहनने में भी कंफर्टेबल हो तो आपको इस बार यह रफल शरारा साड़ी आउटफिट पहनना चाहिए। आप इसके साथ चाहें तो खुले बाल या कोई अन्य हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Google.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP