बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ दुल्हन के रूप में नज़र आ रही हैं, तो वहीं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये कयास लगाई जा रही है कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी हो गई और इस शुभ मौके पर अमिताभ बच्चन और जाया बच्चन डांस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमे वो एक दुल्हन की ड्रेस में थीं। इस फोटो के बाद ये खबर आने लगी कि क्या कैटरीना कैफ सच में शादी कर रही है।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना की हो सकती है दोबारा एंट्री, शहनाज को कर रही हैं सपोर्ट
अमिताभ बच्चन में अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किया है, जिसमें कैटरीना कैफ दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही है। वहीं इस तस्वीर में जाया बच्चन अमिताभ और बच्चन के साथ डांस कर रहे हैं। इनमें कैटरीना कैफ को शादी के मंडप में अमिताभ बच्चन को ले जाते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही अमिताभ बच्चन ने इस फोटो को शेयर किया वैसे ही उनके फैंस ने कैटरीना कैफ के शादी की शुभकामनएं देना शुरू कर दिया। फैंस ये भी पूछने लगे कि क्या सच में कैटरीना कैफ की शादी हो रही है?
फोटो जैसे ही शेयर हुई ये अफवाह खबर आने लगी की कैटरीना कैफ की शादी में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन पहुंचे हुए हैं। तो आपको ये बता दें कि ये किसी की शादी की तस्वीरें नहीं है, बल्कि कल्याण ज्वेलर्स के एक विज्ञापन की शूटिंग की तस्वीरें हैं, और इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ दक्षिण भारत के कुछ सुपर स्टार अभिनेता भी शामिल हैं।
T 3419 - - Historic moment for Jaya and me .. 3 superstar sons of 3 Iconic Legends of Indian Film Industry , work together with us .. what honour ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 24, 2020
Nagarjun - son Akkineni Nageshwara Rao, Telugu
Shivraj Kumar - son Dr Raaj Kumar, Kannada
Prabhu - son Shivaji Ganesan, Tamil pic.twitter.com/Plvtd372ZH
इस विज्ञापन में दुल्हन कैटरीना कैफ की माता-पिता अमिताभ और जया बच्चन बने हुए हैं। इस ऐड में कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और दक्षिण भारत के सुपर स्टार अभिनेता नागार्जुन, शिवराज कुमार हैं। इस ऐड में नागार्जुन कैटरीना के पति का किरदार निभा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट अपर शेयर करते हुए लिख है कि 'मैं बहुत खुश हुं कि आज मैं दक्षिण भारत के महान अभिनेताओं के साथ काम कर रहा हुं'। आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि 'हम सभी ने इस कार्य पर काम किया है, मुझे बहुत खुशी है कि मेरे साथ तमिल और तेलुगु सिनेमा के आइकॉनिक सुपर स्टार एक्टर हैं'।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: शहनाज-सिद्धार्थ ने तोड़ा अपना रिश्ता तो रश्मि ने कह दी ये बड़ी बात
अमिताभ बच्चन ने जैसे तस्वीरें शेयर किया वैसे ही उनके फैंस ने कमेंट्स भी करना स्टार्ट कर दिया। एक फैंस ने लिख 'एक्ट्रेस कैटरीना की शादी??। तो वही एक और फैंस ने लव यू सर जी लिखा। अभी तक इस पोस्ट को लगभग 42 हज़ार से अधिक लोगों ने कमेंट्स और लाइक्स किया हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों