Bigg Boss 13: शहनाज-सिद्धार्थ ने तोड़ा अपना रिश्‍ता तो रश्मि ने कह दी ये बड़ी बात

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्‍ला के रिश्‍ते में दरार। नॉमिनेशन प्रक्रिया मेें सिड आरती को नॉमिनेट होने से बचाते हुए दिखाई दिए और रश्मि ने कह दी ये बड़ी बात। 

sidharth shukla shahnaaz gill main

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती सभी को बेहद पसंद आ रही हैं। उनकी केमिस्ट्री बिग बॉस 13 के मुख्‍य आकर्षण में से एक है और लोग इसलिए शो को देखना बेहद पसंद कर रहे हैं। हालांकि वे अच्छे दोस्त होने का दावा करते हैं, लेकिन उनके फैंस को लगता है कि उनके बीच दोस्‍ती के अलावा जरूर कुछ है। सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस उन्हें प्यार से #SidNaaz कहकर बुलाते हैं और अक्सर उनकी खुशी बढ़ाने के लिए इस हैशटैग का इस्‍तेमाल करते हैं। कल के एपिसोड में, हमने देखा कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज के साथ बात करने से इंकार कर दिया, जिससे वह उदास होकर रोने लगी। पंजाब की कैटरीना कैफ इस बात को समझने की कोशिश कर रही थीं कि ऐसा क्या गलत हुआ, लेकिन सिद्धार्थ इस पर कोई जवाब नहीं देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रश्मि देसाई तक, इन कंटेस्टेंट्स ने कही थी शो छोड़ने की बात

sidharth shukla shahnaaz gill inside

जी हां बिग बॉस 13 में कब किसके रिश्ते में दरार आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस बार घर के अंदर सबसे ज्यादा फेमस की लव स्‍टोरी में से #SidNaaz के बीच लड़ाई देखने को मिल रही हैं। कल बिग बॉस 13 के एपिसोड में दिखाया गया कि सिद्धार्थ और शहनाज जब गार्डन में बैठे थे तो दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही। इस दौरान सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा कि ''जो अपने मां-बाप के सगे नहीं होते वो किसी के भी सगे नहीं हो सकते, और तूने ये सौ बार करके दिखाया है। मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं हैं और मैं ऐसे लोगों से दूर रहना ही पसंद करता हूं।''

sidharth shukla shahnaaz gill inside

सिद्धार्थ आगे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैंने तीन महीनों में ऐसा कई बार देखा, कई बार बच्चा समझ कर चीजों को जाने दिया। बहुत बार नासमझ होकर छोड़ दिया। पर मुझे पता है तू बहुत स्मार्ट है। मैं ऐसे लोग से दूर ही रहता हूं। इतना सुनने के बाद शहनाज की आंखों में आंसू आ जाते है। इसके बाद शहनाज सिद्धार्थ से पूछती हैं कि तुझे कैसे पता कि मैं अपने मां-बाप की सगी नहीं हूं? जिस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि ''मैंने तुम पर बहुत समय और इमोशन बेकार कर दिया है और मुझे अब नहीं करना।''

शहनाज आगे कहती हैं कि ''वो कोई प्रॉब्लम नहीं है, बस मुझे ये जानना है कि मैं अपने मां-बाप की सगी कैसे नहीं हूं?'' इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि तुमने ही खुद ये बोला है। जिस पर शहनाज कहती हैं कि तुझे मेरी स्टोरी पता नहीं है। अगर नहीं पता तो मत बोला कर कुछ। इतना कहकर शहनाज गुस्से में बाथरूम में चली गईं और अपने बिस्तर में लेटकर रोने लगीं।

sidharth shukla shahnaaz gill inside

जी हां बिग बॉस 13 अब फिनाले के करीब पहुंच रहा हैं। घरवालों के बीच भी बिग बॉस को जीतने की होड़ दिखाई दे रही हैं। बिग बॉस के घर में एक बार फिर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई। लेकिन नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच चल रही अनबन सबके सामने आ गयी है। जी हां सिडनाज की दोस्ती में दरार पड़ती नजर आ रही है। और तो और सिद्धार्थ शुक्ला ने अब शहनाज गिल से दूरी बनानी शुरू कर दी है। सिद्धार्थ के इस व्यवहार से शहनाज काफी परेशान दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस के एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला नॉमिनेशन की प्रकिया में आरती सिंह को सेव करते हुए दिखाई दे रहे है। इस पर शहनाज गिल और ज्‍यादा परेशान हो जाती है और उनका दिल टूट जाता है।

इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए रश्मि देसाई ने असीम रियाज को बताया कि 'सिद्धार्थ उनका खेल था, और उसे उसकी जरूरत है।'

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: क्यों करना चाहती थीं शहनाज गिल आत्महत्या? पिता ने खोले कई राज

आज रात के एपिसोड में आप यह सब देख पाएंगी। जैसे ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान सिड आरती को नॉमिनेट होने से बचाते है, वैसे ही शहनाज वहां से परेशान होकर चली जाती है और सिद्धार्थ को यह कहते हुए नजर आती है कि 'वो उनसे नफरत करती हैं'। आरती भी शहनाज के पीछे-पीछे जाकर बात करने की कोशिश करती है। जब आरती सिंह शहनाज गिल के पास जाती है तो दोनों के बीच सिद्धार्थ को लेकर खूब झगड़ा होता है। इस दौरान आरती शहनाज गिल को बोलती है कि 'वो ऐसा व्यवहार करती हैं जैसे मैैं तुुुम दोनों के बीच आ गई हूं। इसके बाद दोनों के बीच की बहस लड़ाई में बदल जाती है।'

शहनाज गिल को परेशान होते देख पारस छाबड़ा उनको समझाते हैं कि फैंस को सिडनाज के बीच की केमेस्ट्री पसंद आ रही है, तो क्या वो इसको जारी नहीं रखना चाहेंगी? शहनाज जवाब देती है कि 'ये पहले से ही बर्बाद हो गया है, और वह अपने लाइफ में नकली लोगों को नहीं चाहती है।'

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP