बिग बॉस के घर में रहना कोई आसान काम नहीं है। कई महीनों तक फोन, सोशल मीडिया और अपने परिचितों से दूर रहना वाकई बहुत ज्यादा चैलेंजिंग है और उसके साथ बिग बॉस के घर में लगातार होने वाले झगड़े के बीच खुद को कूल रख पाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। बिग बॉस के घर में हर बार की तरह इस बार भी कई कंटेस्टेंट्स अपना आपा खोते नजर आए। इनमें सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई जैसे टीवी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय सितारे भी शामिल हैं। इन कंटेस्टेंट्स ने गुस्से और हताशा की वजह से इच्छा जताई कि वह शो छोड़ना चाहते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला की आसिम रियाज के साथ फाइट
ताजा एपिसोड में 'बालिका वधू' फेम सिद्धार्थ शुक्ला यह कहते नजर आए कि वह शो छोड़ रहे हैं। एक टास्क के दौरान आसिम रियाज के साथ उनकी बड़ी फाइट देखने को मिली। सिद्धार्थ ने कहा कि वह लगातार घर में परेशान किए जाने को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते। कन्फेशन रूम में सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि वह आसिम रियाज को पीटना चाहते हैं। इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई से लेकर शहनाज गिल तक, कई कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा करते नजर आ चुके हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल हुईं शहनाज गिल, लेकिन पापा ने जताया रिश्ते पर ऐतराज
विशाल आदित्य सिंह का मधुरिमा तुली के साथ हुआ था झगड़ा
'चंद्रकांता' में नजर आ चुके विशाल आदित्य सिंह अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ जब बिग बॉस के घर में पहुंचे तो इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच में टेंशन देखने को मिल सकती है। कई मौकों पर विशाल और मधुरिमा के बीच लड़ाई-झगड़ा होता दिखा। एक सीन में तो मधुरिमा आदित्य को अपनी चप्पल से मारती नजर आईं। इसके बाद विशाल ने यह मांग की कि वह शो छोड़कर जाना चाहते हैं। इसके बाद पारस और रश्मि के समझाने पर विशाल ने घर छोड़ने का विचार बदला। इसी दौरान मधुरिमा को अपने एग्रेसिव बिहेवियर के लिए घर से बाहर कर दिया गया।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 Promo: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान
शहनाज गिल
खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताने वाली शहनाज गिल ने सीजन 13 में अपने दमदार खेल से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। खासतौर पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती, झगड़े और रोमांस में दर्शकों ने काफी दिलचस्पी ली। 'वीकेंड का वार' शो में सलमान खान ने शहनाज और माहिरा शर्मा के बीच में एक jealousy task को अंजाम दिया था। यह वाकया तब का है, जब सिद्धार्थ ने शहनाज को चिढ़ाया था कि वह माहिरा से जलती है, क्योंकि वह पारस छाबड़ा के काफी करीब हैं। हालांकि शहनाज ने यह बात सुनकर खुद को ही मारना शुरू कर दिया था। शहनाज ने बच्चों की तरह रोना शुरू कर दिया और मांग करने लगी, 'मैं घर छोड़कर जाना चाहती हूं और यहां बिल्कुल भी यहां रहना नहीं चाहती।' शहनाज का ऐसा व्यवहार शो के होस्ट सलमान खान को कतई रास नहीं आया।
पारस छाबड़ा ने भी कही थी घर छोड़ने की बात
सलमान खान ने पारस छाबड़ा को आड़े हाथों लिया था कि वह बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा के साथ खेल खेल रहे हैं, जबकि बाहर उनकी गर्ल फ्रेंड आकांक्षा पुरी उनका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सलमान खान ने यह भी कहा की आकांक्षा और पारस दोस्त से कहीं बढ़कर हैं। सलमान खान ने पारस से पूछा कि उन्होंने आकांक्षा को जो चिट्ठी भेजी, उसमें माहिरा के लिए 'प्यादा' शब्द का इस्तेमाल किया था। यही चीज उन्होंने पर्ल वी. पुरी से भी कही, जो घर में मेहमान के तौर पर आए थे। इस पर पारस भड़क गए और उन्होंने डिमांड की कि उन्हें वह वीडियो क्लिपिंग दिखाई जाए, जहां उन्होंने 'प्यादा' कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो वह शो तुरंत छोड़ देंगे।
रश्मि देसाई की शहनाज गिल से हुई थी फाइट
रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन 13 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। अरहान खान के उन्हें प्रपोज करने से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुए झगड़ों तक, रश्मि देसाई बिग बॉस के घर में अपनी रिलेशनशिप्स को लेकर सुर्खियों में रहीं। लेकिन बिग बॉस के घर में रश्मि की एक बड़ी फाइट ने भी दर्शकों का खासा ध्यान आकर्षित किया। रश्मि देसाई और शेफाली जरीवाला ने एक गुड़िया बनाई, जिसके होंठ माहिरा शर्मा जैसे थे। इसी दौरान जब शहनाज रश्मि के हाथों से गुड़िया छीन रही थीं, तभी रश्मि के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर आ गया और इस बात से वह इतनी खफा हुईं कि अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वह बिग बॉस के घर में एक पल भी नहीं रहना चाहतीं।
शेफाली बग्गा हुई थीं शहनाज से नाराज
शेफाली बग्गा कुछ हफ्तों पहले ही बिग बॉस के घर से बाहर हुई हैं। गौरतलब है कि उन्होंने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री ली थी। शिफाली बग्गा शहनाज गिल के साथ अपनी फाइट के लिए सुर्खियों में रही थी। यह फाइट लग्जरी बजट टास्क के दौरान हुई थी। इसी दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ डे पर मिट्टी डाल दी थी, जिसके बाद शेफाली ने शहनाज को 'चरित्रहीन' बताया था। शेफाली ने शहनाज को गुस्से में काफी भला-बुरा कह दिया, जिससे नाराज होकर शहनाज उन पर भड़क गईं। शेफाली यह बर्दाश्त नहीं कर पाईं और गुस्से में अपना सामान पैक करने लगीं। उन्होंने बिग बॉस से कहा था कि वह शो छोड़ना चाहती हैं।
हिमांशी खुराना इस वजह से छोड़ना चाहती थीं घर
जहां ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने गुस्से में आकर बिग बॉस का घर छोड़ने की बात कही, वहीं हिमांशी खुराना ने घर छोड़ने की वजह कुछ और बताई है। हिमांशी ने कहा था, 'घर में सिर्फ आसिम मेरे साथ रहते हैं और मेरा ख्याल रखते हैं, जिसकी वजह से गेम की तरफ से उनका ध्यान हटता जा रहा है। अगर मैं गेम छोड़ देती हूं, तो वह वापस अपने गेम पर ध्यान लगा पाएंगे।' इस पर आसिम ने जवाब दिया था कि उनकी मौजूदगी की वजह से ही वह शो पर फोकस बना पाए हैं और अच्छा खेल दिखाने में कामयाब रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों