बिग बॉस के हर सीजन में रोमांस की नई स्टोरीज देखने को मिली हैं। इस सीजन में भी घर में कई अफेयर्स देखने को मिले हैं। अरहान खान-रश्मि के रोमांस के अलावा सिद्धार्थ और शहनाज गिल का ऑनस्क्रीन रोमांस लोगों को पसंद आ रहा है। पिछले दिनों शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई और उसके बाद इनके बीच बढ़ती नजदीकियों से फैन्स काफी खुश हुए। लेकिन अब लग रहा है कि शहनाज सिद्धार्थ के लिए पजेसिव होती जा रही हैं। ताजा एपीसोड में शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला पर आरती सिंह के साथ अफेयर होने का आरोप लगाकर उन्हें चप्पल से मारा।
प्यार में नोंक-झोंक चलती रहती है और सिद्धार्थ-शहनाज के बीच भी इन दिनों कुछ ऐसे ही झगड़े हो रहे हैं। नए एपीसोड में भी इन दोनों के बीच काफी गहमागहमी रही। इससे ठीक पहले घर में खाना ना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ। इसमें रश्मि देसाई, आसिम रियाज और विशाल आदित्य सिंह ने माहिरा शर्मा पर आरोप लगाया कि वह काम से बच रही हैं। यह भी कहा गया कि माहिरा खाना बनाने के काम को ठीक से नहीं कर पा रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 Promo: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान
प्यार में नोंक-झोंक
घर के कामों को लेकर हुए विवाद के लेकिन इसके कुछ ही देर बात शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ती हुई नजर आईं। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दोनों ही घर में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। अब शहनाज ने आरोप लगाया कि आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इस पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, 'हां, घर के बाहर उनका आरती का अफेयर है।' इस पर शहनाज बहुत ज्यादा नाराज हो गईं। इस पर सिद्धार्थ शहनाज को मनाने के बजाय मजा लेते नजर आए। वह शहनाज को जेलस फील कराने के लिए जिम एरिया के पास उस बेंच पर जाकर लेट गए, जहां पहले से ही आरती लेटी थीं। इसी बीच शहनाज भी वहां पहुंची और उन्होंने सिद्धार्थ को जबरदस्ती वहां से हटाया। इस दौरान सिद्धार्थ-शहनाज में जमकर तकरार हुई और बात इतनी बढ़ गई कि शहनाज सिद्धार्थ को मारने के लिए चप्पल लेकर खड़ी हो गईं। इसके बाद वह लगातार सिद्धार्थ को चप्पल-चप्पल मारती रहीं।
इसे जरूर पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
शहनाज पर गुस्सा नहीं होते सिद्धार्थ शुक्ला
दिलचस्प बात ये है कि सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन में टीम के बहुत से सदस्यों के साथ झगड़ा करते नजर आए हैं, जिसमें रश्मि देसाई भी शामिल हैं। लेकिन यहां शहनाज के गुस्सा होने पर वह ज्यादा रिएक्शन नहीं दे रहे थे। बल्कि वे शहनाज को और भी ज्यादा उकसा रहे थे कि वह उनसे और ज्यादा चिढ़ा रहे थे। असल में यह लड़ाई कोई सीरियस नहीं थी, बल्कि इसमें प्यार में मीठी तकरार चल रही थी।
इससे पहले आरती ने सिद्धार्थ के बारे में कहा था कि उन्हें मनाना बहुत मुश्किल है लेकिन शहनाज ये काम अच्छी तरह से कर लेती हैं। इस पर सिद्धार्थ ने शहनाज के बारे में कहा था, 'मैं इसे पसंद करता हूं।'
इस पर आरती ने पूछा, 'कैसा पसंद करते हो?' तब सिद्धार्थ ने जवाब दिया, 'एक दोस्त की तरह पसंद करता हूं।' फिर आरती पूछती हैं कि तुम्हें शहनाज में क्या अच्छा लगता है। इस पर सिद्धार्थ ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया, 'मुझे कुछ भी नहीं पसंद, लेकिन सबकुछ पसंद है।' वहीं शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए कहा, 'मुझे उसकी जरूरत भी है और उससे प्यार भी है। मुझे ऐसा लड़का ही चाहिए।' और ऐसा बोलने के बाद शहनाज ने सिद्धार्थ को गले लगा लिया।
शहनाज गिल के पापा को भी पसंद हैं सिद्धार्थ शुक्ला
@shehnaazshine father accepted @sidharth_shukla.Pblic ko bhi bhut psnd aa rahi,Bas kisi ki njar na lagey es #SidNaaz ❤️ki jodi ko.#SidNaazForever #SidharthShukla #sidnaazgetmarried #AlwaysByYourSideSid #StayStrongSidharthShukla #DabanggCaptainShehnaaz @AbbbuMalik @RealVinduSingh pic.twitter.com/Y67E4ZYExb
— SIDHARTH SHUKLA FAN CLUB (@PankajSunda1) January 2, 2020
शहनाज गिल के पापा का नया वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें पसंद हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उनकी (शहनाज गिल और सिद्धार्थ की) दोस्ती का फैन हूं। इनके प्यार को किसी की नजर ना लगे। अगर सिद्धार्थ और शहनाज को वाकई एक-दूसरे से प्यार हो जाता है तो मुझे इसमें कोई ऐतराज नहीं है। यह मेरी बेटी का फैसला है और मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है।'
नॉमिनेशन में रश्मि-सिद्धार्थ ने एक-दूसरे को नहीं किया नॉमिनेट
नॉमिनेशन प्रक्रिया में घर के सदस्यों को दूसरे सदस्यों को घर से बेघर करने का टास्क किया गया। सभी सदस्यों को दो-दो अन्य सदस्यों को नॉमिनेट करना था। इस टास्क में रश्मि और सिद्धार्थ ने एक दूसरे को नॉमिनेट नहीं किया। इस टास्क में शेफाली बग्गा, शेफाली जरीवाला, मधुरिमा, विशाल, माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई नॉमिनेट हुए। इसमें घर की कैप्टन शहनाज को स्पेशल पावर दी गई थी कि वह एक सदस्य को नॉमिनेट कर सकती थीं। इस पर उन्होंने रश्मि देसाई का नाम लिया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों