herzindagi
sidharth shukla and shehnaaz gill are in love main

Bigg Boss 13 Promo: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान

बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की तकरार के बाद एक बार फिर से इनका रोमांस देखने को मिलेगा। 
Editorial
Updated:- 2019-12-23, 13:01 IST

बिग बॉस का हर सीन अपने लड़ाई-झगड़ों और अफेयर्स के लिए चर्चित रहता है। इस सीजन में सिद्धार्थ शु्क्ला, रश्मि देसाई, शहनाज गिल जैसे खिलाड़ियों ने बिग बॉस के घर में बढ़िया खेल दिखाया है और अभी भी ये दर्शकों को जबरदस्त तरीके से एंटरटेन कर रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की कैमिस्ट्री इनके फैन्स को रास आ रही है। इनकी गप-शप और तकरार और अब शहनाज की तरफ से सिद्धार्थ को मनाने की कोशिशों के बीच एक बार फिर से प्यार-मुहब्बत के कयास लगाए जाने लगे हैं। हाल ही में हमने देखा था कि सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत खराब थी, तब शहनाज से उन्होंने रात में मसाज करने को कहा था और शहनाज इसके लिए मान भी गई थीं। 

सिद्धार्थ-शहनाज की लव-कैमिस्ट्री

 

 

 

View this post on Instagram

Kya @realsidharthshukla ko iss baar @ShehnaazGill ko maaf karna chahiye? Kya #SidNaaz phir honge ek? Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @Voot. @Vivo_India @daburamlaindia @bharat.pe @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 18, 2019 at 9:00pm PST

अब शहजान सिद्धार्थ शुक्ला को मनाने में लग गई हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में शहनाज सिद्धार्थ से कहती नजर आ रही हैं कि वह उसे सिर आंखों पर बिठाकर रखेंगी। दोनों का रोमांस देखकर शेफाली जरीवाला विकास से कहती है, 'कितने क्यूट लग रहे है दोनों एक साथ'। इस पर विकास कहते है, 'दोनों प्यार में पागल हो गए है।'

 

नए एपिसोड में सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल एक-दूसरे के साथ पैच-अप करते नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ शहनाज़ से कुछ ऐसा कहते नजर आएंगे, जिससे वह गुस्सा हो जाएंगी, लेकिन सिद्धार्थ उन्हें सॉरी बोलकर उन्हें मना लेंगे और शहनाज़ को माथे पर किस करते नजर आएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

फैन्स को पसंद है सिद्धार्थ-शहनाज की कैमिस्ट्री

 

 

 

View this post on Instagram

Kal dekhiye ...... galat fehmi ke gubaare task & #Sidnaz me hua love 😍😍 also a fight issue between #Rashmidesai & #artisingh

A post shared by BIGGBOSS TV (@biggboss_.tv) onDec 22, 2019 at 9:57am PST

सिद्धार्थ और शहनाज जिस तरह एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हैं, वह उनके फैन्स को बहुत अच्छा लगता है। जब सिद्धार्थ को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया था, तब फैन्स SidNaaz की जोड़ी को मिस कर रहे थे। सिद्धार्थ के वापस लौटने के बाद इस जोड़ी के दोबारा साथ आने से वे काफी एक्साइटेड हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के इन 5 स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

क्यों बुरा मान गए थे सिद्धार्थ शुक्ला

sidharth shukla and shehnaaz gill chemistry

पारस छाबड़ा शो में शुरुआत से ही काफी स्ट्रॉन्ग प्लेयर रहे हैं। शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार किया था, तब सिद्धार्थ को काफी बुरा लग गया था। इसी दौरान शहनाज से सिद्धार्थ और माहिरा शर्मा से झगड़ा भी किया था, सिद्धार्थ इससे काफी ज्यादा दुखी हो गए थे। सिद्धार्थ ने इसके बाद पूरे एपीसोड में शहनाज से बात नहीं की थी। नाराज सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा था कि उन्हें शहनाज में दिलचस्पी नहीं है और वह उनसे बात नहीं करना चाहते।

 

शहनाज और सिद्धार्थ के बीच तकरार पर सोशल मीडिया में भी रिएक्शन्स देखने को मिले थे। कई ट्विटर यूजर्स ने दुख जताया था और इन्हें पैच-अप करने के लिए कहा था। बहुत से ट्विटर यूजर्स ने ये भी लिखा था कि अगर दोनों साथ में नजर नहीं आते तो वे शो देखना छोड़ देंगे। लगता है कि लंबी तकरार के बाद एक बार फिर से शहनाज सिद्धार्थ की तरफ आकर्षित हो रही हैं। सिद्धार्थ से अपने किए की माफी मांगने के साथ उन्हें मनाने के लिए वह सभी तरीके आजमा रही हैं।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।