बिग बॉस 12 भले ही खत्म हो चुका है मगर, उसके कंटेस्टेंट्स से जुड़ी खबरें अभी भी सभी के बीच हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। कोई जानना चाहते है कि दीपिका कक्कड़ क्या कर रही हैं तो कोई जानना चाहता है कि श्रीसंत की लाइफ में क्या हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस सीजन 12 की बबली गर्ल सृष्टि रोड़े का उनके मंगेतर मनीष नागदेव के साथ ब्रेकअप हो गया है। सृष्टि के फैंस के लिए यह बेहद दुखद खबर है। सभी जानना चाह रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बिग बॉस 12 के खत्म होने के साथ-साथ सृष्टि और मनीष का रिश्ता भी खत्म हो गया।
बिग बॉस के हर सीजन में एक न एक लव स्टोरी जरूर बनती है। बिग बॉस सीजन 12 में लवस्टोरी तो नहीं बन पाई मगरकई जोडि़यां बनी हैं। जैसे दीपिक-सोमी, जसलीन-शिव और सृष्टि-रोहित की जोडि़यां इस सीजन में काफी मशहूर रही हैं। जी हां, आपने सही सुना सृष्टि कर नाम शो में कंटेस्टेंट रहे रोहित के साथ घर में जोड़ा गया था। रोहित ने यह बात कबूली भी थी कि उन्हें सृष्टि पसंद हैं। मगर, सृष्टि को रोहित की हरकतें अनकम्फर्टेबल लगती थीं। शो में वीकेंड के वार में सृष्टि और रोहित का एक रोमांटिक डांस भी दिखाया गया था। इसके बाद से ही घर पर सभी लोग सृष्टि का नाम रोहित के साथ जोड़ने लगे थे।
Read more: Bigg Boss Season 12: चर्चा में रहा इन 4 फीमेल कंटेस्टेंट्स का फैशन स्टाइल
सृष्टि ने रोहित को अपनी सगाई के बारे में बताया और यह भी कहा कि वह मनीष के अलावा किसी के बारे में सोच भी नहीं सकतीं। इसके बाद रोहित ने सृष्टि के साथ दूरियां बनाना भी शुरू कर दिया था। माना जा रहा है कि बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद मनीष और सृष्टि में रोहित की बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और यही ब्रेकअप का करण बन गया हो। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर मनीष सृष्टी को अनफॉलो कर चुके हैं जबकि सृष्टि अीभी मनीष को फॉलो कर रही हैं।
Read more: Bigg Boss 12 Cat Fights: इस सीजन में मशहूर रहीं इन कंटेस्टेंट्स के बीच हुई लड़ाइयां
जब सृष्टि बिग बॉस हाउस के अंदर थीं तो मनीष को बिग बॉस में आयोजित एक टॉक शो में बुलाया गया था जिसमें केवी की वाइफ टीज और श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी भी थीं। उस टॉक शो में मनीष ने सृष्टि को काफी सपोर्ट किया था। सोशल मीडिया पर भी मनीष, सृष्टि को काफी सपोर्ट कर रहे थे। इतना ही नहीं, मनीष से रोहित के बारे में जब पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘सृष्टि मेंरी है। यह बात मुझे पता है। मुझे इनसिक्योर होने की जरूरत नहीं है। रोहित जब तक अपनी हद में रहेंगे तब तक सब कुछ सही रहेगा मगर, ऐसा नहीं हुआ तो मैं बरदाश्त नहीं करुंगा।’
Read more: बिग बॉस 11 की हिना खान की तरह है बिग बॉस 12 की दीपिका कक्कड़, जाने क्या हैं सिमिलारिटीज
मनीष और सृष्टि का रोका वषर् 2018 में 15 फरवरी को हुआ था और वर्ष 2019 में दोनों शादी करने वाले थे मगर उससे पहले ही दोनों के ब्रेकअप की खबरे आना शुरू हो गईं। आपको बता दें कि सृष्टि की तरह मनीष भी टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर हैं।
फिलहाल इस खबर से सृष्टि और मनीष दोनों के ही फैंस काफी दुखी हैं और वह चाहते हैं कि दोनों में फिर से पैचअप हो जाए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।