माहिरा शर्मा टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन 3' में डायन का रोल निभाकर फेमस हो गई थी और अब बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से वह सिद्धार्थ शुक्ला को तगड़ी फाइट देती नजर आ रही हैं टीवी की दुनिया की पॉपुलर सेलेब्रिटी माहिरा के फैन्स में इस बात की उत्सुकता है कि माहिरा इस गेम की विनर बनती हैं या नहीं। एक मजेदार बात ये है कि माहिरा का हर लुक दर्शकों को खूब इंप्रेस करता है। रियल लाइफ में उनका फैशन और स्टाइल महिलाओं को खूब भाता है। बिग बॉस के घर में भी उनके सिंपल लुक्स भी बहुत अट्रैक्टिव नजर आते हैं। अगर आप अपने रोजमर्रा के लुक से बोर हो चुकी हैं और अपने स्टाइल को बदलना चाहती हैं तो माहिरा शर्मा की खूबसूरत ड्रेसेस से ले सकती हैं इंस्पिरेशन। तो आइए देखते हैं माहिरा के 5 दिलकश लुक्स-
ये एथनिक लुक है कमाल
माहिरा शर्मा ने यहां येलो कलर का सिंपल सा एथनिक सूट पहना है, जिसमें गले पर हल्की एंब्रॉएड्री है। इस सूट के साथ उन्होंने शिफॉन का दुपट्टा कैरी किया है। इस सूट के साथ माहिरा ने सिल्वर कलर की ज्वैलरी पहनी है। उनके झुमके और उनके हाथों में मेटल के कंगन उनके इस लुक को और खूबसूरत बना रहे हैं। साथ ही उनके स्ट्रीक्स वाले उनके खुले बाल भी सुंदर लग रहे हैं। ऑफिस और घर, दोनों जगह के लिए यह लुक परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें: मुकेश अंबानी की भांजी की प्री-वेडिंग पार्टी में ऐश्वर्या से लेकर शाहरुख तक, ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे ये सेलेब्स
ऑफ शोल्डर टॉप के साथ जींस का कॉम्बिनेशन
अगर आपको वेस्टर्न स्टाइल की ड्रेसिंग भाती है तो आप माहिरा शर्मा की तरहऑफ शोल्डर टॉपऔर जींस का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में उन्होंने बहुत कम मेकअप किया है और सिर पर टॉप के साथ मैच करता हुआ हेडबैंड लगाया है। दोस्तों के साथ बाहर घूमना हो या डेट पर जाना हो तो इस तरह का लुक परफेक्ट दिखेगा।
इसे जरूर पढ़ें:नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर धूमधाम से मनी गणेश चतुर्थी, लगा सेलिब्रिटीज का मेला
डैनिम जैकेट के साथ एक्सपेरिमेंट
सर्दियों में डेनिम पहनना काफी कूल लगता है। इस लुक में माहिरा ने अपने मिड लेंथ टॉप के साथ डेनिम जैकेट पहना है। यह लुक काफी सिंपल और अट्रैक्टिव है, इसीलिए इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए या शॉपिंग पर जाते हुए इस तरह का कैजुअल लुक बहुत अच्छा दिखेगा।
ट्यूनिक टॉप में दिखाएं जलवा
यहां माहिरा शर्मा ने येलो कलर की ट्यूनिक पहनी है, जिस पर साइड में ब्राउन कलर के बटन्स लगे हैं। बिग बॉस के घर में अच्छे-अच्छे कंटेस्टेंट्स के होश उड़ जाते हैं, लेकिन माहिरा शर्मा ने यहां भी अपने स्टाइल का जलवा बरकरार रखा है। इस येलो ड्रेस के साथ माहिरा ने मैचिंग गोल्डन कलर के ट्राएंगल शेप वाले इयरिंग्स पहने हैं।
डंगरी से बनाएं लुक को डिफरेंट
अगर आप सूट, साड़ी और जींस से इतर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो डंगरीज भी ट्राई कर सकती हैं। अगर माहिरा शर्मा के इस लुक की बात करें तो वह यहां येलो कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लू डंगरी में नजर आ रही हैं। बिग बॉस के घर में उनका यह लुक बहुत क्यूट लग रहा है और इसके साथ उन्होंने बीच की मांग निकालकर दो पोनी बनाई हुई हैं। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों मेंDungaree पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। DIMPY GARMENTS BuyNewTrend Cotton Lycra Dungaree Skirt with Top for Women, जिसका Suggested price: ₹1,499.00 है, आप डील के तहत इसे ₹549.00-₹599.00 की रेंज में पा सकती हैं।
तो माहिरा शर्मा के इन दिलकश स्टाइलिश लुक्स से आप भी ऑफिस, घर या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए इंप्रेसिव लुक्स में नजर आ सकती हैं। अगर आप फैशन से जुड़ी अपडेट्स पाने में दिलचस्पी रखती हैं तो जुड़ी रहें HerZindagi के साथ, यहां आप सेलेब्रिटी फैशन से लेकर लेटेस्ट ट्रेंड्स और खूबसूरत दिखने के आसान टिप्स पा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों