देश के सबसे अमीर आदमी और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में गणेश चतुर्थी का उत्सव बेहद धूम-धाम से मनाया। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने गणेश जी की शाम की आरती के साथ ही स्थापना की और इस दौरान अंबानी परिवार के साथ बॉलीवुड जगत के बड़े सितारे फंक्शन में नजर आए। इस ईवेंट के लिए पहले से ही अंबानी फैमिली ने इंवीटेशन तैयार करा कर रखे थे। इन इंवीटेशन में पहले ही इस बात का जिक्र था कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर आने वाले अतिथियों को ट्रेडिशनल आउटफिट में आना होगा। इसलिए 2 सितंबर को नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर में सभी सितारों को ट्रडिशनल मगर बेहद फैशनेबल अंदाज में देखा गया। चलिए हम आपको बताते हैं कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर कौन किस अंदाज में नजर आया।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर धूम-धाम से मनाया जाएगा गणेश उत्सव
अंबानी परिवार में हर त्योहार बहुत ज्यादा धूमधाम के मनाया जाता है ऐसे में इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव भी खूब धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अंबानी परिवार की सारी महिलाएं बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। जहां नीता अंबानी ने लाल रंग की कढ़ाई वाला लेहंगा पहना था। वहीं उनकी बेटी ईशा अंबानी रानी कलर के लेहंगे में नजर आईं। नीता अंबानी की बहू श्लोका अंबानी फंक्शन में शामिल जरूर हुईं मगर उनकी ज्यादा तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं हुई हैं वहीं नीता अंबानी की संभावित छुटी बहू यानी राधिक मंर्चेंट ने लाल रंग का बेहद खूबसूरत लेहंगा पहना था ।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी की ज्वैलरी कलैक्शन में मौजूद हैं नथ के ये 5 लेटेस्ट डिजाइंस
View this post on Instagram
करश्मिया कपूर बेशक बॉलीवुड फिल्मों में नजर न आ रही हों मगर फैशन शो से लेकर बड़े-बड़े फंक्शन में उनकी मौजूदगी देखी जाती है। करिश्मा कपूर अंबानी फैमिली की गणेश चतुर्थी हाउस पार्टी में भी शामिल हुई थीं। करिशा ने फैशल ब्रांड रॉ मैंगो की बेहद खूबसूरत मरून कलर की साड़ी पहनी थी। 7 साल बाद इस तरह Comeback कर रही हैं करिश्मा कपूर
View this post on Instagram
कजोल को आपने कई बार ट्रेडिशनल अवतार में देखा होगा। मगर, अंबानी फैमिली की गणेश चतुर्थी हाउस पार्टी में काजोल को बेहद खूबसूरत ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में देखा गया। काजोल ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। वह इस साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। काजोल से लें बच्चों पर निगरानी रखने के टिप्स
View this post on Instagram
फैशन डिजाइनर शाहगौरांग की डिजाइन की हुई साड़ी में विद्या बालन जब अंबानी हाउस में गणेश चतुर्थी की पार्टी में पहुंची तो सब उन्हें देखते ही रह गए। ऑरेंज साड़ी और पर्पल ब्लाउज में वह बेहद ट्रेडिशनल लग रही थीं। साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन कलर का पेटली बैग भी लिया हुआ था। यह उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था। विद्या बालन ने किया खुलासा, होटल के कमरे में चलने को कहा था
View this post on Instagram
वैसे तो इलियाना को बहुत कम पार्टीज में देखा जाता है मगर, इस बार अंबानी परिवार की हाउस पार्टी में वही भी नजर आईं। उन्होंने फैशन ब्रांड मिशरू का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना हुआ था। मोव कलर की ड्रेस में इलियाना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
View this post on Instagram
#aliabhatt and #ranbirkapoor at #ambani Ganesh Darshana ❤️ #hungryboo #hungryboodaily
आलिया और रणबीर कपूर एक साथ ही अंबानी हाउस पहुंचे थे। आलिा ने बेहद खूबसूरत यलो कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी थी जिसके बॉर्डर पर किरन वर्क था। इस साड़ी को आलिया भट्ट ने पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पहना था। वहीं रणबीर ग्रे कलर के कुर्ते और नेहरू जैकेट में नजर आ रहे थे। दोनों ही साथ में बहुत अच्छे नजर आ रहे थे। अगर आलिया भट्ट जैसा लुक पाना है तो पहनें ऐसे ईयररिंग्स
View this post on Instagram
क्रिति सेनन आइवरी कलर की शिमर लुक साड़ी में नजर आईं। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई यह साड़ी क्रिति सेनन पर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। क्रिति ने साड़ी के साथ हैवी ईयरिंग्स पहने हुए थे और हाथों में हैवी बैंगल्स पहने थे।
View this post on Instagram
#aditiraohydari at #ambaniganpati #ganpatifestival2019 #viralbhayani
अदिति राव हैदरी भी इस फंक्शन में मौजद थीं। उन्होंने बेहद खूबसूर डार्क कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था। इस फंक्शन में वह अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा रही थीं। अदिति राव हैदरी के रॉयल अंदाज किसी को भी बना देंगे दीवाना
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अंबानी हाउस में अपनी पति डॉक्टर राम नेने के साथ पहुंची थीं। इस दौरान माधुरी दीक्षित ने पिंक कलर की बेहद खूबसूरत चिकनकारी वाली साड़ी पहनी थी। अपने साड़ी लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ भी मुकेश अंबानी की फैमिली हाउस पार्टी में नजर आईं। उन्होंने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत आउटफिट पेहना था। कैटरीना कैफ इस आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।