herzindagi
aliya jhumke main

अगर आलिया भट्ट जैसा लुक पाना है तो पहनें ऐसे ईयररिंग्स

अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरह ईयररिंग्स का खूबसूरत कलेक्शन पहनना और रखना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह के झुमके या टैसल्स वाली ईयररिंग्स, अपने कलेक्शन में शामिल करें
Editorial
Updated:- 2019-08-21, 17:04 IST

अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरह  खूबसूरत और स्मार्ट दिखना चाहती हैं तो आप उनके जैसे ईयररिंग्स पहने उनके अलग-अलग स्टाइल के ये ईयररिंग्स बहुत बेस्ट है। जिसमे झुमके या टैसल्स वाली ईयररिंग्स आदि है। आप भी उनके इस स्टाइल को अपना कर किसी सेलिब्रिटी से कम नज़र नहीं आएंगी लेकिन इसके लिए आपको आलिया के फुल लुक को फालो करना पड़ेगा तभी आप उनके जैसी स्टाइलिश दिख सकेंगी। 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी एक्टिंग के लिए तो फेमस हैं ही साथ ही स्टाइल के लिए भी काफ़ी जानी जाती हैं। जी हां,  उनमें से एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट,जो स्टाइलिश कपड़ो के साथ कुछ इस तरह के खूबसूरत ईयररिंग्स पहनती हैं कि हर लड़की का मन भी डोल जाता है इस तरह के ईयररिंग्स पहनने का। अगर यकीन नहीं तो जरा एक नज़र डालिए आलिया के लुक पर। आलिया का लुक ही खास हैईयररिंग्स pink saree inside

1.अगर आप इंडियन आउटफिट पहन रही हैं और आप  हेयर स्टाइल पोनी या बन बना रहीं हैं तो राउंड शेप का गोल्डन कलर का ये ईयररिंग्स कैरी करेंगी तो आप ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। इंडियन ऑउटफिट के साथ ये ईयररिंग्स परफेक्ट दिख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स का फैशन है एवरग्रीन

2.डीप नेक वाले सूट के साथ आप ट्रेडिशनल झुमकी डाल सकती हैं। बस इस लुक में हेयर स्टाइल सेंटर पार्टिंग करके ओपन रखें।  ऐसी झुमकी सबके फेस पर नहीं अच्छी लगती ये आलिया का स्टाइल ही है जो लुक में जान डाल रहा हैं ।

 

aliya  heavy earrings inside

3.अगर आप साड़ी पहन रहीं हैं वो भी बैक लेस ब्लाउज के साथ तो ये थ्री लेयर में कमल की शेप वाला  ट्रेडिशनल  ईयररिंग्स आलिया की तरह आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएगा। इस लुक के  लिए हेयर स्टाइल में बन बनाएं। अगर आप भी आलिया के लुक को फालो करना चाहती है तो ऐसे ईयररिंग्स पहने ये आलिया की ही तरह अपने  लुक में चार चाँद लगायेंगे।  

 

इसे भी पढ़ें: 'सड़क 2' में आलिया भट्ट के पिता का रोल में निभाएंगे ये हैंडसम बंगाली ऐक्टर

4.पार्टी या कोई फंक्शन अगर आप चाहती हैं  कि आप अलग नज़र  आएं तो ब्लैक साड़ी  के साथ पतली स्ट्रिप वाले  ब्लाउज  के साथ आप  इस  तरह का हैवी ईयररिंग्स पहन सकती हैं।  साथ ही  सेंटर  पार्टिंग  करके  बालों को ओपन रखें. यह  लुक हर मौके पर आपको  देगा  रॉयल टच । आलिया का ये लुक काफी फेमस हो चूका है और यंग गर्ल्स इसे फलो भी करने लगी है। 

golden earring inside

5.अगर आप चाहती हैं कि आपकी सुंदरता के सब कायल हो जाएं तो रेड शरारा के साथ गोल्डन ईयररिंग्स पहनें और सेंटर पार्टिंग करके बालों को ओपन रखें। जैसे आलिया ने किया है यह लुक आपको भी रॉयल टच देगा। आलिया अपने फैशनेबल  और स्टनिंग लुक के जरिये फैंस का दिल जीत लिया हैं  सभी ईयररिंग्स  उनके लुक को और निखार रहे हैं 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।