Casting Couch: विद्या बालन ने किया खुलासा, होटल के कमरे में चलने को कहा था

वहीं, हाल ही में एक इंटरव्‍यू में विद्या बालन ने एक बड़ा खुलासा किया। इस इंटरव्‍यू में विद्या ने उनके करियर और उनके साथ हुई कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। 

vidya balan shares her worst casting couch experience with a south director main

विद्या बालन ने चैलेंजिंग किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले दिनों उनकी फिल्‍म 'मिशन मंगल' रिलीज हुई है जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की है। फिल्‍म दर्शकों को टिकट काउंटर तक खींचने में सफल रही। इस फिल्‍म में विद्या के अभिनय को काफी सराहा गया। इस फिल्‍म में कई जगहों पर तो वह अक्षय कुमार को मात देती नजर आई। इस फिल्‍म में दर्शक उनके अभिनय को काफी पसंद कर रहे है। मंगल मिशन में विद्या ने तारा शिंदे की भूमिका निभाई हैं। आपको बता दें कि उन्‍होंने साल 2005 में फिल्‍म 'परिणीता' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। उसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्‍में दी है।

vidya shares her worst casting couch experience with a tamil director inside

इसे जरूर पढ़ें: Birthday Special: नेहा धूपिया की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातों को जानें

वहीं, हाल ही में एक इंटरव्‍यू में विद्या बालन ने एक बड़ा खुलासा किया। इस इंटरव्‍यू में विद्या ने उनके करियर और उनके साथ हुई कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। उन्‍होंने बताया कि कैसे उन्‍हें एक्‍ट्रेस बनने के लिए कड़ा स्‍ट्रगल करना पड़ा था और क्‍या-क्‍या झेलना पड़ा। इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि एक समय में उनके हाथ से एक या दो नहीं बल्कि बारह प्रोजेक्‍ट्स चले गये थे। इस दौरान उन्‍होंने अपने साथ हुए वाक्‍ये का जिक्र किया जब साउथ का एक डायरेक्‍टर उन्‍हें होटल के कमरे में ले जाना चाहता था।

विद्या ने बताया, "मुझे याद है एक बार मैं चेन्‍नई में काम के सिलसिले में एक डायरेक्‍टर से मिलने गई थी। मैंने उसे कहा कि चलो चलकर कॉफी शॉप में बैठते हैं और बात करते हैं। लेकिन वो बार-बार मुझे होटल के कमरे में जाने के लिए बोल रहा था। वह कह रहा था कि उसे मुझसे बात करनी है और हमें कमरे में चलना चाहिए।" उन्‍होंने आगे कहा, "उस डायरेक्‍टर की सोच को पढ़ते हुए मैं उसके साथ कमरे में चली गई। लेकिन मैंने दरवाजा खुला छोड़ दिया। वो डायरेक्‍टर बिना कुछ बोले पांच मिनट बाद वहां से चला गया।" आपको बता दें कि विद्या साउथ फिल्‍मों और बॉलीवुड को मिलाकर लंबे समय से इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा हैं।

vidya balan shares her casting couch experience with a tamil director inside

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या जल्द एक वेब सीरीज में नजर आने वाली है। खबरों की मानें तो 'द लंच बॉक्स' और 'फोटोग्राफ' जैसी फिल्‍में बनाने वाले निर्देशक रितेश बत्रा एक वेब सीरीज लेकर आने वाले है। यह वेब सीरीज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित होगा और रितेश ने इस रोल के लिए विद्या को चुना है। आपको बता दें कि विद्या इस वेब सीरीज में इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। वो पहली बार किसी वेब सीरीज में दिखाई देंगी।शकुंतला देवी की बायोपिक में लीड रोल में नजर आएंगी विद्या बालन

vidya balan shares her casting couch experience with director inside

वहीं, वो बहुत जल्‍द ही ह्यूमन कंप्‍यूटर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। वह मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक में लीड रोल करेंगी। गणितीय जादूगर शकुंतला देवी को उनकी अविश्वसनीय रूप से तेज गणना करने की क्षमता के कारण ‘मानव कंप्यूटर’ भी कहा जाता था। विद्या ने बताया है कि फिल्‍म के अगले साल यानी 2020 की सर्दियों में रिलीज होगी।विद्या बालन जल्द ही वेब सीरीज में आएंगी नजर, इंदिरा गांधी का निभाएंगी किरदार

bollywood actress vidya balan shares her worst casting couch experience with a tamil director inside

इसे जरूर पढ़ें: Misha Kapoor Pictures: पापा शाहिद कपूर और मां मीरा कपूर की आंखों का तारा हैं मीशा कपूर

आपको बता दें नेशनल अवॉर्ड विनर, 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड, पांच स्क्रीन अवॉर्ड और पद्म श्री विजेता विद्या ने 14 दिसंबर 2012 को फिल्ममेकर और द वाल्ट डिजनी कंपनी के मालिक सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी।विद्या और सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादीशुदा जिंदगी को के लिए लीजिए सीख

Photo courtesy- instagram.com(@balanvidya)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP