टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन 3' में डायन का रोल निभाकर पॉपुलेरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 में भी दिख चुकी हैं। वह टीवी की दुनिया का एक चर्चित चेहरा हैं। माहिरा शर्मा जम्मू में पैदा हुई थीं और वह एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। माहिरा की एक्टिंग और मॉडलिंग में खास दिलचस्पी रही है।
माहिरा ने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि ग्लैमर की दुनिया में जाना चाहती हैं, इसीलिए उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई का रुख किया और यहां उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया। इसी दौरान माहिरा टीवी शोज में भी नजर आने लगीं।
माहिरा को शुरुआती फेम टिक-टोक पर बनाए वीडियोज से मिला, जिनमें उन्होंने डांस के साथ लिप-सिंक किया हुआ था। अगर बिग बॉस में उनकी परफॉर्मेंस की बात करें तो वह यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए खुलकर खेलती नजर आई थीं। पारस छाबड़ा के साथ उनकी नजदीकियां भी उन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई थीं। वे दोनों आज भी साथ हैं। आज माहिरा शर्मा का जन्मदिन है, इस मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
17 बरस की उम्र से शुरू कर दी थी मॉडलिंग
माहिरा शर्मा अभी महज 21 साल की हैं और वह 17 साल की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। मॉडलिंग के साथ-साथ उन्होंने कई पंजाबी म्यूजिक एलबम्स में भी काम किया। इससे ना सिर्फ उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा, बल्कि एक एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने का मौका भी मिला।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए
टीवी करियर की इस तरह की शुरुआत
माहिरा ने 'यारों का टशन' नाम के शो से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी शोज में भी काम किया, जिसमें TMKOC, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल' जैसे शो शामिल हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा इन 3 पॉपुलर एक्ट्रेसेस को कर चुके हैं डेट
शो 'नागिन 3' से मिली बड़ी कामयाबी
साल 2018 में माहिरा को AltBalaji के शो नागिन 3 में काम करने का मौका मिला। एकता कपूर के इस शो में माहिरा के किरदार को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि वह घर-घर में पॉपुलर हो गईं। इस कामयाबी के बाद बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री हुई थी। माहिरा का खेल बिग बॉस के घर पर भी खूब अच्छा रहा था।
रिलेशनशिप पर खामोश रहती हैं माहिरा
माहिरा शर्मा ने कभी अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन कुछ सालों पहले तक यह कहा जा रहा था कि वह अभिषेक शर्मा को डेट कर रही हैं। अभिषेक शर्मा ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' में ऋतिक रोशन के भाई का रोल अदा किया था और आखिरी बार उन्हें विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में देखा गया था। अभिषेक ने स्पॉटब्वॉय को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, 'हम अच्छे दोस्त थे। मैंने और माहिरा ने 'यारों का टशन' नाम के एक शो में काम किया था और उस समय हम एक दूसरे के काफी करीब थे। हालांकि अब हम टच में नहीं हैं। मैं यूएस में अपनी बहन के घर पर था और मैं अभी भारत वापस आया हूं तो मुझे आइडिया नहीं है कि माहिरा ने बिग बॉस शो में हिस्सा लिया है।'
हालांकि बिग बॉस में आने के बाद, उनकी नजदीकियां पारस छाबड़ा के साथ देखी गई थी। शो से बाहर निकलने के बाद भी दोनों लोग साथ थे और आज भी दोनों साथ हैं। बीते कुछ समय पहले दोनों की वीडियो एलबम भी रिलीज हुई थी। हालांकि अपने रिश्ते को लेकर दोनों ने कभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
डांस और म्यूजिक हैं बेहद पसंद
View this post on Instagram
माहिरा को जब भी वक्त मिलता है, तब वह डांस करना और म्यूजिक सुनना पसंद करती हैं। सिंगर जस मानक के साथ उनका पंजाबी गाना 'लहंगा' यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ था। इस गाने में जस मानक और महिरा शर्मा की केमिस्ट्री उनके फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आई थी। वह कई म्यूजिय वीडियो में नजर आती रहती हैं। अभी 2 हफ्ते पहले भी उनका एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'सिंगा बोलदा' रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। वैसे माहिरा के चाहने वालों की तादाद अच्छी-खासी है। इंस्ट्रग्राम पर उनके 3.8 मिलियन फॉलोअर हैं।
हमारी तरफ से माहिरा शर्मा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। हम यही उम्मीद करते हैं कि माहिरा इसी तरह अपने प्रोजेक्ट्स में कामयाब होती रहें और भारतीय महिलाओं के लिए बड़ी इंस्पिरेशन बनें।
अगर आपको यह लेक पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। माहिरा शर्मा का कौन-सा गाना म्यूजिक वीडियो आपको पसंद है, हमें बताएं और ऐसी अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों