बिग बॉस सीजन 13 शुरू होने के साथ ही अपने नए नियमों को लेकर चर्चा में आ गया है। इस बार बेड शेयरिंग को लेकर नया कॉन्सेप्ट आया है कि कंटेस्टेंट अपना बीएफएफ यानी बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर चुन रहे हैं और उनके साथ वे पूरे सीजन बेड शेयर करेंगे। चूंकि इस बार शो में कॉमनर्स को जगह नहीं दी गई है, इसीलिए इस बार बिग बॉस के घर में मौजूद सेलेब्स खासतौर पर चर्चा में रहेंगे। इस सीजन में रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, कोइना मित्रा, देवोलीना, दलजीत कौर जैसे चर्चित सेलेब्स किस तरह से घर में अपना दबदबा कायम करते हैं और कैसे फैन्स को अपनी परफॉर्मेंस से रिझाते हैं, यह देखने लायक होगा। लेकिन इन सेलेब्स के साथ-साथ इस बार निगाहें पारस छाबड़ा पर ही रहेंगी। हैंडसम हंक और कूल लुक वाले पारस छाबड़ा अपनी रिलेशनशिप्स और लव अफेयर्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस सीजन में उन्होंने खुद को सलमान खान के सामने 'संस्कारी प्लेब्वॉय' के तौर पर पेश किया।
पारस स्प्लिटविला सीजन 5 के विनर रह चुके हैं, साथ ही वह टीवी सीरियल 'बढ़ो बहू', 'करणसंगिनी' और 'विघ्नहर्ता गणेश' जैसे शोज़ में भी अपनी मौजूदगी से दर्शकों को इंप्रेस कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस के साथ लिंक-अप को लेकर ये सुर्खियों में रहें हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पंजाब की 'कैटरीना कैफ' पर फिदा हुए सलमान खान, जानें क्या है कनेक्शन
आकांक्षा पुरी
पारस छाबड़ा फिलहाल 'कैलंडर गर्ल्स', 'एलेक्स पांडियन' जैसी फिल्मों में नज़र आई एक्ट्रेस 'आकांक्षा पुरी' को डेट कर रहे हैं और खुद आकांक्षा भी उनके साथ अपनी रिलेशनशिप की बात कुबूल कर चुकी हैं। पारस आकांक्षा के साथ विघ्नहर्ता गणेश में को-स्टार रह चुके हैं और दोनों अक्सर साथ में घूमते हुए नजर आते हैं। इनकी डेटिंग की शुरुआत साल 2017 में हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था।
इसे जरूर पढ़ें:ये 5 बातें पार्टनर के दिल में आपके लिए फिर से प्यार जगा देंगी
View this post on InstagramIrresistable us or perfume... Keep guessing 🧐🤟😈 #irresistable @perfect99_products @akanksha8000
आकांक्षा को लगता था कि एक कपल के तौर पर उनके बीच में कंपेटिबिलिटी इशुज हो सकते हैं। इसी ब्रेकअप के दौरान पारस नागिन शो की एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया के करीब चले गए और यह बात आकांक्षा को अच्छी नहीं लगी थी। आकांक्षा ने पारस के नाम का टैटू अपनी बॉडी पर बनवाया हुआ है, जो जाहिर करता है कि वह उन्हें कितना चाहती हैं।
अपनी रिलेशनशिप को लेकर आकांक्षा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'हम दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिक नहीं करना चाहते।' इनके इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे के साथ कई फोटोज देखने को मिलती हैं, जिससे इनका एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर होता है।
पवित्रा पुनिया
आकांक्षा पुरी के साथ ब्रेकअप के दौरान पवित्रा ने पारस छाबड़ा का खूब साथ दिया। नागिन 3 में नज़र आ चुकी पवित्रा पुनिया और पारस छाबड़ा जब रिलेशनशिप में थे, तब अक्सर इन्हें साथ में घूमते हुए देखा जाता था। इस दौरान पवित्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पारस के साथ रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन इनका साथ भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और दोनों ने रिलेशनशिप में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर ब्रेकअप कर लिया। हालांकि ब्रेकअप करने के बाद भी पवित्रा की पारस से अच्छी दोस्ती है।
सारा खान
टीवी शो 'बिदाई' में साधना के किरदार से फेमस होने वाली सारा खान और पारस छाबड़ा का अफेयर लंबे वक्त तक लाइमलाइट में रहा है। इन दोनों का रिश्ता उस वक्त ज्यादा चर्चित हो गया था, जब इनकी किस करने वाली तस्वीरें वायरल हो गई थीं। लेकिन इनकी रिलेशनशिप ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों ने आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया था। वैसे सारा अली खान भी बिग बॉस के घर में रह चुकी हैं और अली मर्चेंट के साथ शो में उनकी शादी को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों