herzindagi
paras chhabra affairs link ups with celebrity actresses main

बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा इन 3 पॉपुलर एक्ट्रेसेस को कर चुके हैं डेट

इस बार बिग बॉस के घर में सेलेब्स के साथ-साथ निगाहें पारस छाबड़ा पर भी रहेंगी, जो इन 3 पॉपुलर एक्ट्रेसेस को कर चुक हैं डेट। 
Editorial
Updated:- 2019-10-03, 16:46 IST

बिग बॉस सीजन 13 शुरू होने के साथ ही अपने नए नियमों को लेकर चर्चा में आ गया है। इस बार बेड शेयरिंग को लेकर नया कॉन्सेप्ट आया है कि कंटेस्टेंट अपना बीएफएफ यानी बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर चुन रहे हैं और उनके साथ वे पूरे सीजन बेड शेयर करेंगे। चूंकि इस बार शो में कॉमनर्स को जगह नहीं दी गई है, इसीलिए इस बार बिग बॉस के घर में मौजूद सेलेब्स खासतौर पर चर्चा में रहेंगे। इस सीजन में रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, कोइना मित्रा, देवोलीना, दलजीत कौर जैसे चर्चित सेलेब्स किस तरह से घर में अपना दबदबा कायम करते हैं और कैसे फैन्स को अपनी परफॉर्मेंस से रिझाते हैं, यह देखने लायक होगा। लेकिन इन सेलेब्स के साथ-साथ इस बार निगाहें पारस छाबड़ा पर ही रहेंगी। हैंडसम हंक और कूल लुक वाले पारस छाबड़ा अपनी रिलेशनशिप्स और लव अफेयर्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस सीजन में उन्होंने खुद को सलमान खान के सामने 'संस्कारी प्लेब्वॉय' के तौर पर पेश किया।

 

 

 

View this post on Instagram

What do you think of this scene? ⚠️⚠️ Kindly watch all the episodes on COLORS TV every day and any time on VOOT !! 😍 #bb13 #biggboss13 @colorstv

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) onOct 2, 2019 at 4:20am PDT

पारस स्प्लिटविला सीजन 5 के विनर रह चुके हैं, साथ ही वह टीवी सीरियल 'बढ़ो बहू', 'करणसंगिनी' और 'विघ्नहर्ता गणेश' जैसे शोज़ में भी अपनी मौजूदगी से दर्शकों को इंप्रेस कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस के साथ लिंक-अप को लेकर ये सुर्खियों में रहें हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पंजाब की 'कैटरीना कैफ' पर फिदा हुए सलमान खान, जानें क्‍या है कनेक्शन

 

 

 

View this post on Instagram

Are you watching Bigg Boss 13 everyday on COLORS TV and anytime on VOOT ? If not then you are missing alot of fun! #bb13 #biggboss13 @colorstv

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) onOct 2, 2019 at 4:40am PDT

आकांक्षा पुरी

paras chhabra and akansha puri relationship inside

पारस छाबड़ा फिलहाल 'कैलंडर गर्ल्स', 'एलेक्स पांडियन' जैसी फिल्मों में नज़र आई एक्ट्रेस 'आकांक्षा पुरी' को डेट कर रहे हैं और खुद आकांक्षा भी उनके साथ अपनी रिलेशनशिप की बात कुबूल कर चुकी हैं। पारस आकांक्षा के साथ विघ्नहर्ता गणेश में को-स्टार रह चुके हैं और दोनों अक्सर साथ में घूमते हुए नजर आते हैं। इनकी डेटिंग की शुरुआत साल 2017 में हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था।

इसे जरूर पढ़ें: ये 5 बातें पार्टनर के दिल में आपके लिए फिर से प्यार जगा देंगी

 

 

 

View this post on Instagram

Irresistable us or perfume... Keep guessing 🧐🤟😈 #irresistable @perfect99_products @akanksha8000

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) onJul 7, 2019 at 2:18am PDT

आकांक्षा को लगता था कि एक कपल के तौर पर उनके बीच में कंपेटिबिलिटी इशुज हो सकते हैं। इसी ब्रेकअप के दौरान पारस नागिन शो की एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया के करीब चले गए और यह बात आकांक्षा को अच्छी नहीं लगी थी। आकांक्षा ने पारस के नाम का टैटू अपनी बॉडी पर बनवाया हुआ है, जो जाहिर करता है कि वह उन्हें कितना चाहती हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

Disney land.... Isse badiya ride nahi 🤟😈 Ye ride reverse maarti hai 🤣🤣🤣 @akanksha8000 #hongkong #ride #paraschhabra #fugazee #akankshapuri #fun #loveit #exciting

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) onJul 9, 2019 at 9:33am PDT

 

अपनी रिलेशनशिप को लेकर आकांक्षा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'हम दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिक नहीं करना चाहते।' इनके इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे के साथ कई फोटोज देखने को मिलती हैं, जिससे इनका एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर होता है

 

पवित्रा पुनिया

paras chhabra and pavitra punia tv celeb link ups inside  

आकांक्षा पुरी के साथ ब्रेकअप के दौरान पवित्रा ने पारस छाबड़ा का खूब साथ दिया। नागिन 3 में नज़र आ चुकी पवित्रा पुनिया और पारस छाबड़ा जब रिलेशनशिप में थे, तब अक्सर इन्हें साथ में घूमते हुए देखा जाता था। इस दौरान पवित्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पारस के साथ रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन इनका साथ भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और दोनों ने रिलेशनशिप में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर ब्रेकअप कर लिया। हालांकि ब्रेकअप करने के बाद भी पवित्रा की पारस से अच्छी दोस्ती है।

सारा खान

paras chhabra and sara ali khan inside

टीवी शो 'बिदाई' में साधना के किरदार से फेमस होने वाली सारा खान और पारस छाबड़ा का अफेयर लंबे वक्त तक लाइमलाइट में रहा है। इन दोनों का रिश्ता उस वक्त ज्यादा चर्चित हो गया था, जब इनकी किस करने वाली तस्वीरें वायरल हो गई थीं। लेकिन इनकी रिलेशनशिप ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों ने आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया था। वैसे सारा अली खान भी बिग बॉस के घर में रह चुकी हैं और अली मर्चेंट के साथ शो में उनकी शादी को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।