Celebrity Couples: मिलिंद सोमण और अंकिता कुंवर उम्र के लंबे फासले पर क्या सोचते हैं, जानिए

सेलेब्रिटी कपल मिलिंद सोमण और अंकिता कुंवर एक-दूसरे को कितना चाहते हैं और अपनी उम्र के बीच लंबे फासले पर क्या सोचते हैं, जानिए।

milind soman happy with ankita Main

मिलिंद सोमण 53 साल के हैं और अंकिता कुंवर सिर्फ 28 की और जब इनकी जब शादी हुई तो इसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। उम्र में बड़ा फासला होने की वजह से इन्हें अपनी शादी में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मिलिंद सोमण और अंकिता दोनों के फैमिली वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि इस शादी में प्रॉब्लम आ सकती है। लेकिन जब उन्होंने इस कपल का एक-दूसरे के लिए डेडिकेशन देखा तो आखिरकार वे इसके लिए राजी हो गए। अंकिता और मिलिंद सोमण ने यह शादी 5 साल की डेटिंग के बाद की थी। आज वे अपनी मैरिटल लाइफ में खुश हैं। क्लोजअप एक विज्ञापन में वे अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में चर्चा करते नजर आ रहे हैं और और एज गैप वाली शादियों पर लोगों के सवालों के जवाब भी दे रहे हैं। इस वीडियो में मिलिंद और अंकिता कुंवर ने बहुत सी तार्किक और प्रोग्रेसिव बातें की हैं, जो यह दर्शाती हैं कि आज का समय कितना बदल गया है और प्यार हर तरह के बंधन से आजाद है।

ankita konwar milind soman unique love story inside

इसे जरूर पढ़ें: सुपरमॉडल मिलिंद सोमन की शादी का महाराष्ट्रीयन लुक हुआ वायरल

उम्र का फासला प्यार में नहीं बना बंधन

उम्र पर सवाल उठाने वालों का जिक्र करते हुए मिलिंद सोमण ने बताया, 'एक व्यक्ति ने मुझे मैसेज भेजा, एक बच्ची के साथ आप जैसा उम्रदराज व्यक्ति। यह हमारे सभ्य समाज को शोभा नहीं देता। आपको इसके लिए माफी मांगी चाहिए। अंकिता को आपको पापा जी कहना चाहिए और वह मुझे कहती भी है कभी-कभी। एक महिला ने मुझे लिखा कि यह मेरे लिए सुनहरा मौका है और अगले जन्म में आप मेरे साथ होंगे।'

ankita konwar milind soman romance inside

मिलिंद सोमण इस विज्ञापन में एक जगह बताते हैं, जब मैंने अंकिता को पहली बार देखा था तो मैं बस देखता ही रह गया था। मिलिंद सोमण और अंकिता कुंवर दोनों की बॉडी लैंग्वेज यह साफ दर्शाती है कि वे एक-दूसरे को कितना चाहते हैं और एक कपल के तौर पर परफेक्ट हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:मिलिंद सोमन की तरह उनकी मां भी हैं सुपरफिट, 80 साल की उम्र में करती हैं पुश-अप्‍स

पर्सनल लाइफ में खुश होना सबसे अहम

ankita konwar milind soman love life inside

अंकिता ने अरेंज मैरिज में आने वाली प्रॉब्लम्स पर चर्चा करते हुए कहा, 'जब आप किसी से शादी कर लेते हैं तो पूरा समाज इससे खुश होता है, लेकिन आप उससे खुश नहीं हैं तो उसका क्या फायदा।' मिलिंद सोमण अपनी लव लाइफ में कितने खुश हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें अंकिता के साथ रहते हुए 5 साल बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें आज भी यह रिश्ता नया सा लगता है, वे कहते हैं, 'मैं नहीं जानती कि हमारे बीच में क्या था, मैं आज भी नहीं जानता कि हमारे बीच क्या है, लेकिन हमारे बीच में जो कुछ भी है, मैं उसे चाहता हूं।

View this post on Instagram

“I decided to move out of the country & started working with Air Asia, as a cabin crew in Malaysia. It was at that time that my then boyfriend, suddenly passed away. It was heartbreaking–it felt like there was no coming back. A couple of months later, I got posted in Chennai. I was staying in a hotel with my colleagues. Once, in the lobby, I saw a tall, rugged man. It was Milind Soman! I was a big fan! So I went to say hello, but he was busy. A few days later, I saw him again at the hotel’s nightclub. I kept looking at him & he was staring at me too! My friends urged me to go talk to him. So I asked if he’d like to dance & he obliged! There was a vibe–I could feel it! But I didn’t want to get too involved. So I excused myself & I thought he’d forget about me. But soon he came looking for me–he had to go so he asked for my number. It was a new number, so I didn’t remember it & didn’t have my phone on me either. So he made my friend take his number & asked me to message him. A few days passed by & I couldn’t get him out of my mind. So I texted him & we met again after a week, for dinner. After that, we’d constantly text & meet. But I still couldn’t bring myself to get fully involved. Until one day, I told him that because of my past, with my boyfriend, there was a part of me that couldn’t let go. To which he said, ‘When I fell in love with you, I fell in love with all of you. Even the part that carries the burden of your past. So don’t be afraid, we’re in this together.’ That’s when I knew–this was the man for me! We dated for 5 years after that–until we decided to get married! My family & a few others were worried because of the age gap between us. But it wasn’t an issue for us! So when they saw us together & they saw how happy I was around him, they agreed too! Believe it or not, we got married thrice! We had a traditional wedding in Alibaug, a white wedding in Spain under a waterfall & the third, at a place called ‘the end of the world’ there. He’s the best thing that’s happened to me; he taught me to let go, to fall in love, to be happy. And our adventures have only just begun–I can’t wait to live the rest of my life with him.”

A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay) onJun 2, 2019 at 5:27am PDT

उम्र के फासले का क्या है मतलब?

milind soman love for ankita konwar inside

इस विज्ञापन में दिए गए एक आंकड़े के अनुसार 64 फीसदी भारतीय युवा आज भी बड़ी एज डिफरेंस वाली शादियों पर एतराज जताते हैं। इस बारे में मिलिंद ने एक दिलचस्प बात बताई, 'हमारे बीच में 26 साल का फासला है। यह फासला उतना ही है, जितना कि मेरे और मेरी मां के बीच का है।' इस पर अंकिता कहती हैं कि बढ़ती उम्र सिर्फ एक नंबर है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

रिलेशनशिप को राज रखने की जरूरत क्या है?

milind soman holiday with ankita konwar inside

विज्ञापन में दिए आंकड़े के अनुसार 77 फीसदी युवा अपनी रिलेशनशिप को फैमिली से छुपा कर रखते हैं। मिलिंद सोमण से शादी के लिए जब अंकिता ने अपनी मां से बाद की तो उनका यही कहना था कि मिलिंद की उम्र बहुत ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ मिलिंद सोमण की मां भी इससे खुश नहीं थीं, उन्हें अंकिता कुंवर पर तरस आ रहा था। लेकिन इस चीज पर अंकिता कुंवर और मिलिंद सोमण ठहाका लगा देते हैं। साफ है कि आज के समय के कपल्स को प्यार पर किसी तरह का पहरा मंजूर नहीं है। हमारे देश में प्यार करने और शादी के लिए पहले से कौन सी परंपराएं चल रही हैं और लोग क्या सोचते हैं, उससे वे प्रभावित नहीं होते और अपनी लाइफ पूरी तरह से एंजॉय करने में यकीन रखते हैं। जो लोग समाज की दकियानूसी सोच से डर कर अपनी रिलेशनशिप को राज रखते हैं, उन्हें भी अपने डर से बाहर आकर साहस के साथ अपनी फीलिंग्स बयां करने की जरूरत है।

प्यार पर पहरा क्यों हैं?

इस विज्ञापन में कहा गया है कि देश के 40 फीसदी युवाओं को प्यार करने की आजादी नहीं है। मिलिंद सोमण ने इस पर कहा कि हमारे देश में समाज ने लंबे समय से प्यार करने वालों के बीच में दीवारें खड़ी की हैं। कौन से लोग साथ में होने चाहिए, इसे तय करने के ढेर सारी चीजों पर सोचा जाता है जैसे कि धर्म, लिंग, देश आदि। मेरा मानना है कि प्यार पर किसी तरह का बंधन नहीं होना चाहिए और हर किसी को अपना प्यार चुनने का हक होना चाहिए और वह सिर्फ इसी बात पर आधारित होना चाहिए कि वे अपने प्यार के लिए क्या महसूस करते हैं। समाज या किसी दूसरी कंसिडरेशन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस पर अंकिता ने भी मिलिंग की बात से सहमति जताते हुए कहा, 'जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आप उसके बारे में क्या सोचते हैं, सिर्फ यही मायने रखता है। अगर दूसरे लोग आपसे अलग राय रखते हैं तो आपको उनकी बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP