मिलिंद सोमन को कौन है जो नहीं जानता। 22 अप्रैल को मिलिंद ने अंकिता से महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज़ से शादी के सात फेरे लिए। पिछले 4 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे मिलिंद और अंकिता की शादी में सिर्फ परिवार वाले और कुछ बेहद की करीबी दोस्त मौजूद थे। अंकिता कोनवर 27 साल की हैं जबकि मिलिंद 52 साल के हो चुके हैं। हालांकि जब इन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया तो उम्र की वजह से अंकिता के परिवार को मिलिंद को दामाद के रूप में देखने में मुशकिल हुए लेकिन मिलिंद से पहली मुलाकात के बाद ही अंकिता के माता-पिता ने शादी के लिए हां कर दी।
शादी अलीबाग में हुई। 2 दिनों तक चले शादी के फंक्शन्स में मिलिंद और अंकिता हर बार स्टाइलिश और डिफ्रेंट अवतार में नज़र आए।
मिलिंद-अंकिता के हाथों में लगी शादी की मेहंदी
Image Courtesy: @nicsgoingglobal/Instagram
मिलिंद ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के दौरान क्रीम और गोल्डन कलर का धोती कुर्ता पहन रखा था जबकि अंकिता ने अपनी शादी की इस रस्म के लिए पीले रंग का लहंगा चोली पहना। अंकिता इस लहंगे में बहुत ही ग्लैमर्स दिख रही थी। यैलो प्लेटिड लहंगे पर छोटी बूटी वाली गोल्डन कढ़ाई थी और लहंगे के साथ अंकिता ने जो मैचिंग चोली पहनी थी वो भी काफी ग्लैमरस थी। पीछे से डीप नेक चोली में अंकिता का लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था।
मेहंदी के बाद अंकिता और मिलिंद ने एक साथ डांस भी किया। शादी की रस्मों के दौरान मिलिंद का सुपरहिट गाना जो उन्होंने अलीशा चिनॉय के साथ किया था देखी है सारी दुनिया भी बार-बार प्ले हुआ।
मिलिंद-अंकिता को लगी शादी की हल्दी

Image Courtesy: @nicsgoingglobal/Instagram
मेहंदी के बाद मिलिंद और अंकिता की हल्दी सेरेमनी हुई। इस सेरेमनी के दौरान मिलिंद ने टी-शर्ट पहन रखी थी जबकि उनकी दुल्हन अंकिता पीले रंग की साड़ी पहनकर इस रस्म में उनके साथ बैठी थी। अंकिता ने बालों में जुड़ा हेयरस्टाइल बना रखा था जिस पर उन्होंने पीले रंग के फूलो का गजरा लगाया था।
ट्रेडिशनल रीति-रिवाज़ों से हुई मिलिंद और अंकिता की शादी में फूलों का ज्यादा इस्तेमाल किया गया था।
महाराष्ट्रीयन स्टाइल में हुई मिलिंद- अंकिता की शादी
Image Courtesy: @nicsgoingglobal/Instagram
दुल्हन के लिबास में सजी अंकिता ने अपनी शादी के दिन लाइट मेकअप करना ही पसंद किया। क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी में अंकिता का लुक बहुत ही कमाल लग रहा था। इस साड़ी के साथ अंकिता ने ट्रेडिशनल सोने के गहने पहनें थे। जबकि मिलिंद सोमन गोल्डन और क्रीम कलर के कुर्ते में ही दुल्हा बनकर मंजब पर बैठे। मिलिंद और अंकिता ने एक दूसरे को जो वरमाला पहनायी वो भी काफी न्यू स्टाइट की थी।
शादी महाराष्ट्रीयन स्टाइल से हो रही थी और तो सब जानते हैं कि मराठी शादी में मुंडावल्या पहना जरूरी होता है। दुल्हा और दुल्हन दोनों को शादी के फेरे लेते समय ये पहनाया जाता है। हालांकि ये मोतियों से बना गहना ही होता है लेकिन मिलिंद और अंकिता ने फूलों से बना मुंडावल्या पहनकर अपने इस लुक को और भी मॉर्डन बनाया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों