herzindagi
milind soman ankita wedding all look

सुपरमॉडल मिलिंद सोमन की शादी का महाराष्ट्रीयन लुक हुआ वायरल

मिलिंद सोमन ने अंकिता ने महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज़ से शादी की। मिलिंद और अंकिता अपनी शादी की मेहंदी, हल्दी जैसी हर रस्म में स्टाइलिश दिख रहे थे उनका शादी का लुक भी वायरल हो रहा है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-23, 14:07 IST

मिलिंद सोमन को कौन है जो नहीं जानता। 22 अप्रैल को मिलिंद ने अंकिता से महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज़ से शादी के सात फेरे लिए। पिछले 4 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे मिलिंद और अंकिता की शादी में सिर्फ परिवार वाले और कुछ बेहद की करीबी दोस्त मौजूद थे। अंकिता कोनवर 27 साल की हैं जबकि मिलिंद 52 साल के हो चुके हैं। हालांकि जब इन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया तो उम्र की वजह से अंकिता के परिवार को मिलिंद को दामाद के रूप में देखने में मुशकिल हुए लेकिन मिलिंद से पहली मुलाकात के बाद ही अंकिता के माता-पिता ने शादी के लिए हां कर दी। 

शादी अलीबाग में हुई। 2 दिनों तक चले शादी के फंक्शन्स में मिलिंद और अंकिता हर बार स्टाइलिश और डिफ्रेंट अवतार में नज़र आए। 

मिलिंद-अंकिता के हाथों में लगी शादी की मेहंदी

milind soman ankita mehendi in

Image Courtesy: @nicsgoingglobal/Instagram

मिलिंद ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के दौरान क्रीम और गोल्डन कलर का धोती कुर्ता पहन रखा था जबकि अंकिता ने अपनी शादी की इस रस्म के लिए पीले रंग का लहंगा चोली पहना। अंकिता इस लहंगे में बहुत ही ग्लैमर्स दिख रही थी। यैलो प्लेटिड लहंगे पर छोटी बूटी वाली गोल्डन कढ़ाई थी और लहंगे के साथ अंकिता ने जो मैचिंग चोली पहनी थी वो भी काफी ग्लैमरस थी। पीछे से डीप नेक चोली में अंकिता का लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था। 

 

#milindwedsankita #mehendi #shaadi #indianwedding #milindsoman #milindankitawedding @milindrunning @earthy_5 @ragasraag #dhol

A post shared by Nicola Fenton (@nicsgoingglobal) onApr 22, 2018 at 11:20pm PDT

मेहंदी के बाद अंकिता और मिलिंद ने एक साथ डांस भी किया। शादी की रस्मों के दौरान मिलिंद का सुपरहिट गाना जो उन्होंने अलीशा चिनॉय के साथ किया था देखी है सारी दुनिया भी बार-बार प्ले हुआ।  

मिलिंद-अंकिता को लगी शादी की हल्दी 

 milind soman ankita wedding haldi

Image Courtesy: @nicsgoingglobal/Instagram

मेहंदी के बाद मिलिंद और अंकिता की हल्दी सेरेमनी हुई। इस सेरेमनी के दौरान मिलिंद ने टी-शर्ट पहन रखी थी जबकि उनकी दुल्हन अंकिता पीले रंग की साड़ी पहनकर इस रस्म में उनके साथ बैठी थी। अंकिता ने बालों में जुड़ा हेयरस्टाइल बना रखा था जिस पर उन्होंने पीले रंग के फूलो का गजरा लगाया था। 

ट्रेडिशनल रीति-रिवाज़ों से हुई मिलिंद और अंकिता की शादी में फूलों का ज्यादा इस्तेमाल किया गया था। 

महाराष्ट्रीयन स्टाइल में हुई मिलिंद- अंकिता की शादी 

milind soman ankita maharashtrian wedding

Image Courtesy: @nicsgoingglobal/Instagram

दुल्हन के लिबास में सजी अंकिता ने अपनी शादी के दिन लाइट मेकअप करना ही पसंद किया। क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी में अंकिता का लुक बहुत ही कमाल लग रहा था। इस साड़ी के साथ अंकिता ने ट्रेडिशनल सोने के गहने पहनें थे। जबकि मिलिंद सोमन गोल्डन और क्रीम कलर के कुर्ते में ही दुल्हा बनकर मंजब पर बैठे। मिलिंद और अंकिता ने एक दूसरे को जो वरमाला पहनायी वो भी काफी न्यू स्टाइट की थी। 

शादी महाराष्ट्रीयन स्टाइल से हो रही थी और तो सब जानते हैं कि मराठी शादी में मुंडावल्या पहना जरूरी होता है। दुल्हा और दुल्हन दोनों को शादी के फेरे लेते समय ये पहनाया जाता है। हालांकि ये मोतियों से बना गहना ही होता है लेकिन मिलिंद और अंकिता ने फूलों से बना मुंडावल्या पहनकर अपने इस लुक को और भी मॉर्डन बनाया।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।