herzindagi
bigg boss  host salman like contestent punjabi katrina kaif shehnaz gill main

Bigg Boss 13: पंजाब की 'कैटरीना कैफ' पर फिदा हुए सलमान खान, जानें क्‍या है कनेक्शन

इस बार 'बिग बॉस 13' में सलमान खान की एक डाई हार्ड फैन भी आई है, जो खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ समझती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-10-01, 14:27 IST

कलर्स टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस शो की लोकप्रियता का पता इसके टीआरपी से लगाया जा सकता है। बिग बॉस का घर हर बार की तरह इस बार भी सभी साजो सामान से सजा हुआ है। वैसे हर बार इसे किसी थीम के तहत बनाया जाता है और इस बार इसका थीम म्‍यूजियम है। अभी पहला ही दिन हुआ है और नए घरवालों ने घर पर अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए है।

bigg boss  salman khan like contestent punjabi katrina kaif shehnaz inside

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपने बिकनी में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना का लुक देखा?

बिग बॉस 13 में 12 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ले ली है, जिसमें मेल कंटेस्टेंट हैं म्यूजिक कंपोजर अबू मलिक, राइटर सिद्धार्थ डे, मॉडल असिम रियाज, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा। फीमेल कंटेस्टेंट में हैं टीवी एक्ट्रेस देबोलीना भट्टाचार्य, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, एंकर शेफाली बग्गा, फिल्म एक्ट्रेस कोएना मित्रा और पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस शहनाज गिल।

 

सभी कंटेस्टेंट किसी न किसी मकसद से घर में आए हैं। वहीं, कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जो कि सलमान के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हीं में से एक हैं शहनाज गिल, जो की खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ मानती हैं। शो में जैसे ही शहनाज की एक्ट्री हुई मानो स्टेज पर तहलका मच गया। उन्होंने स्टेज पर पंजाबी गाने पर डांस किया। उनके इस चुलबुले अंदाज पर सलमान खान भी फिदा हो गए। शहनाज सलमान को देखते ही सब भूल गईं और सलमान के गले लगा लिया। शहनाज ने सलमान खान को अपना फेवरेट एक्टर बताया। रियलिटी शोज के साथ रियल लाइफ में भी विनर रहीं शिल्पा शिंदे

bigg boss  salman like contestent punjabi katrina kaif shehnaz gill inside

सबसे मजेदार वाक्‍या यह रहा कि उन्होंने सलमान को बताया कि पंजाब में लोग उन्हें कैटरीना कैफ बुलाते हैं और ये कॉम्पलिमेंट उनके लिए बहुत खास है। शहनाज ने उन्हें कैटरीना कैफ बुलाने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि वह मोटी हैं, इसलिए उन्हें कैटरीना कैफ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वो काफी मोटी हैं इसलिए बॉलीवुड की कैटरीना को टक्कर नहीं दे सकतीं तो खुद को पंजाब की कैटरीना ही मान लेती हैं। उनकी बात सुनकर सलमान ने उनसे कहा कि यह उनकी गलतफहमी है की वो मोटी हैं बल्कि काफी क्यूट हैं। सलमान की यह बात सुनकर शहनाज काफी इमोशनल हो गईं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

Hui stage par anban @shefalibaggaofficial aur @shehnaazgill ke beech on #BiggBoss13! Dekhiye kya hoga inka equation in the house, tonight at 10:30 PM. Anytime on @voot @beingsalmankhan @vivo_india #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onSep 30, 2019 at 7:37am PDT

वहीं, जब सलमान ने शहनाज को ऑडियंस से इंट्रोड्यूस कराया तो वो सलमान से ऐसा सवाल कर बैठीं जिसका जवाब देना शायद उनके लिए थोड़ा मुश्किल था। शो के दौरान शहनाज ने सलमान से पूछा, "क्या मैं पंजाब की कैटरीना कैफ लगती हूं". इस सवाल के जवाब पर सलमान ने कहा, "हां बिल्कुल लगती हो"। Bigg Boss 13: बिग बॉस के पुराने सीजन की ये 5 रोचक लड़ाईयां

bigg boss  salman like contestent punjabi katrina kaif inside

इसे जरूर पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2: अब ये होंगी नई Komolika, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि शहनाज पंजाब की एक मॉडल और सिंगर हैं और पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्हें ‘मझे दी जट्टी’ गाने से पहचान मिली थी। 2015 में शहनाज म्यूजिक वीडियो ‘शिव दी किताब’ में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद शहनाज ‘लख लाहन्टा’ ‘येह बेबी’, और ‘यारी’ जैसे एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। इसी साल उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘काला सा काला’ भी आ चुकी है। इस फिल्म वो सेकेंड लीड एक्ट्रेस के रोल में थीं। शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और वो इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्‍या 1.1 मिलियन हैं। दीपिका कक्कड़ ने पति के इस शौक के लिए सीखा ये हुनर, जाहिर किया अपना प्‍यार

Photo courtesy- instagram.com(@shehnaazgill)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।