कलर्स टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस शो की लोकप्रियता का पता इसके टीआरपी से लगाया जा सकता है। बिग बॉस का घर हर बार की तरह इस बार भी सभी साजो सामान से सजा हुआ है। वैसे हर बार इसे किसी थीम के तहत बनाया जाता है और इस बार इसका थीम म्यूजियम है। अभी पहला ही दिन हुआ है और नए घरवालों ने घर पर अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपने बिकनी में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना का लुक देखा?
बिग बॉस 13 में 12 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ले ली है, जिसमें मेल कंटेस्टेंट हैं म्यूजिक कंपोजर अबू मलिक, राइटर सिद्धार्थ डे, मॉडल असिम रियाज, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा। फीमेल कंटेस्टेंट में हैं टीवी एक्ट्रेस देबोलीना भट्टाचार्य, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, एंकर शेफाली बग्गा, फिल्म एक्ट्रेस कोएना मित्रा और पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस शहनाज गिल।
सभी कंटेस्टेंट किसी न किसी मकसद से घर में आए हैं। वहीं, कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जो कि सलमान के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हीं में से एक हैं शहनाज गिल, जो की खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ मानती हैं। शो में जैसे ही शहनाज की एक्ट्री हुई मानो स्टेज पर तहलका मच गया। उन्होंने स्टेज पर पंजाबी गाने पर डांस किया। उनके इस चुलबुले अंदाज पर सलमान खान भी फिदा हो गए। शहनाज सलमान को देखते ही सब भूल गईं और सलमान के गले लगा लिया। शहनाज ने सलमान खान को अपना फेवरेट एक्टर बताया।रियलिटी शोज के साथ रियल लाइफ में भी विनर रहीं शिल्पा शिंदे।
सबसे मजेदार वाक्या यह रहा कि उन्होंने सलमान को बताया कि पंजाब में लोग उन्हें कैटरीना कैफ बुलाते हैं और ये कॉम्पलिमेंट उनके लिए बहुत खास है। शहनाज ने उन्हें कैटरीना कैफ बुलाने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि वह मोटी हैं, इसलिए उन्हें कैटरीना कैफ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वो काफी मोटी हैं इसलिए बॉलीवुड की कैटरीना को टक्कर नहीं दे सकतीं तो खुद को पंजाब की कैटरीना ही मान लेती हैं। उनकी बात सुनकर सलमान ने उनसे कहा कि यह उनकी गलतफहमी है की वो मोटी हैं बल्कि काफी क्यूट हैं। सलमान की यह बात सुनकर शहनाज काफी इमोशनल हो गईं।
वहीं, जब सलमान ने शहनाज को ऑडियंस से इंट्रोड्यूस कराया तो वो सलमान से ऐसा सवाल कर बैठीं जिसका जवाब देना शायद उनके लिए थोड़ा मुश्किल था। शो के दौरान शहनाज ने सलमान से पूछा, "क्या मैं पंजाब की कैटरीना कैफ लगती हूं". इस सवाल के जवाब पर सलमान ने कहा, "हां बिल्कुल लगती हो"। Bigg Boss 13: बिग बॉस के पुराने सीजन की ये 5 रोचक लड़ाईयां।
इसे जरूर पढ़ें:Kasautii Zindagii Kay 2: अब ये होंगी नई Komolika, देखें तस्वीरें
आपको बता दें कि शहनाज पंजाब की एक मॉडल और सिंगर हैं और पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्हें ‘मझे दी जट्टी’ गाने से पहचान मिली थी। 2015 में शहनाज म्यूजिक वीडियो ‘शिव दी किताब’ में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद शहनाज ‘लख लाहन्टा’ ‘येह बेबी’, और ‘यारी’ जैसे एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। इसी साल उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘काला सा काला’ भी आ चुकी है। इस फिल्म वो सेकेंड लीड एक्ट्रेस के रोल में थीं। शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और वो इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.1 मिलियन हैं।दीपिका कक्कड़ ने पति के इस शौक के लिए सीखा ये हुनर, जाहिर किया अपना प्यार।
Photo courtesy- instagram.com(@shehnaazgill)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों