एकता कपूर का फेमर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाला शो है। बीते वर्ष 25 सितंबर को यह सीरियल शुरू हुआ था और अब इसे पूरा 1 साल हो चुका है। इस एक साल में कसौटी जिंदगी की 2 में काफी कुछ बदलाव हुआ है। इस शो में सबसे बड़ा बदलाव तब हुआ जब कोमोलिका ने शो को अलविदा कह दिया। कोमोलिका के जाने बाद शो काफी सूना हो गया था। दरअसल, पहले कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिका की भूमिका टीवी एक्ट्रेस हिना खान निभा रही थीं। मगर, उन्हें शो को अचानक अलविदा कहना पड़ा इसके बाद कोमोलिका के फैंस को काफी मायूस होना पड़ा था। मगर, कोमोलिका एक बार फिर वापिस आ रही हैं। हां, इस बार कोमोलिका के किरदार में आपको हिना खान तो नजर नहीं आंएगी मगर, इस किरदार को टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रस अमना शरीफ निभाने वाली हैं। आमना ने खुद इस बात की पुष्टी की है कि वह कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिका बन कर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के लिए एकता कपूर को मिल गई है नई कोमोलिका
वैसे तो आमना शरीफ बहुत ही फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं मगर आपको याद दिला दें कि वर्ष 2003 से 2007 के बीच एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने कशिश की भूमिका निभाई थी। यह शो दर्शाकों ने काफी पसंद किया था। आमना ने इस टीवी सीरियल के बाद भी कई सीरियल्स में छोटे मोटे रोल किए। आखरी बार उन्हें शे ‘एक थी नायिका’ जो कि वर्ष 2013 में आया था में देखा गया था।
इसे जरूर पढ़ें: गौहर खान नहीं होंगी नई कोमोलिका, इन एक्ट्रेसस पर लग सकती है मोहर
इसके बाद से आमना शरीफ टीवी इंडस्ट्री से गायब थीं। मगर, एक बार वह फिर से कमबैक कर रही हैं। आमना शरीफ अब से कोमोलिका के अवतार में कसौटी जिंदगी की 2 में नजर आएंगी। आपको बता दें कि आमना शरीफ वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘एक विलन’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनका छोटा रोल था।कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्स
अब लंब समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद जब आमना शरीफ इस इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं तो वह निगेटिव किरदार निभाने वाली हैं। इस बारे में एक मीडिया हाउस को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ में बदलाव करना चाहती थीं इसलिए टीवी इंडस्ट्री से दूर हुई थी।कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका इस अंदाज में शो को कहेंगी अलविदा
मगर, इस लंबे ब्रेक के बाद मैं काफी फ्रेश फील कर रही हूं और मेरे लिए यह रोल काफी चुनौती भरा है। अगर मैं किसी लव स्टोरी से वापसी करती तो शायद यह मेरे लिए बहुत आसान होता मगर मुझे चुनौतियां पसंद हैं।’
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों