herzindagi
kasautii zindagii kay  gauahar khan is not playing komolika after hina khan main

Kasautii Zindagii Kay 2: गौहर खान नहीं होंगी नई कोमोलिका, इन एक्‍ट्रेसस पर लग सकती है मोहर

'कसौटी जिंदगी की 2' सीरियल में हिना खान की जगह कोमोलिका का किरदार पर निभाने पर ये बोली गौहर खान।
Editorial
Updated:- 2019-09-24, 13:24 IST

स्टार प्लस में प्रसारित होने वाले सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में एक बार फिर कोमोलिका की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। हिना खान के शो छोड़ने के बाद कोमोलिका की भूमिका निभाने के लिए चेहरे की तलाश जारी है। इस रोल के लिए मेकर्स द्वारा कई नामों पर सोच विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोमोलिका का किरदार निभाने के लिए किसी को फाइनल नहीं किया गया है।

kasautii zindagii kay  gauahar khan is not playing komolika role inside

इसे जरूर पढ़ें: इन 8 टीवी एक्ट्रेस की खूबसूरती और फिटनेस दीवाने हैं लोग, जानें उनका खास अंदाज

वैसे कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि इस सीरियल में हिना खान की जगह एक्ट्रेस गौहर खान नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा था कि मेकर्स ने गौहर खान के नाम को फाइनल कर लिया है। कुछ ही दिनों पहले गौहर ने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दिया था, जो शो की टीम को काफी पसंद आया था।

 

लेकिन गौहर खान के करीबी सूत्रों ने जानकारी दी कि वो कोमोलिका का रोल नहीं कर रही हैं। उन्होंने बताया कि गौहर की निर्माताओं के साथ इस विषय पर बातचीत तो हुई थी, लेकिन गौहर इस रोल को निभाने को लेकर बहुत ज्‍यादा उत्सुक नहीं हैं और इसलिए वो ये किरदार नहीं निभाएंगी।

kasautii zindagii kay  gauahar khan is not keen on playing komolika after hina inside

व्रकफ्रंट की बात करें तो फिलहाल गौहर हॉटस्टार की वेब सीरिज द ऑफिस में नजर आ रही हैं, इस शो में वे बॉस का किरदार निभा रही हैं। गौहर फिलहाल कुछ अन्‍य वेब सीरीज पर काम कर रही हैं। आपको बता दें कि गौहर ने विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 7 जीता था। हिना खान इस ड्रेस में ढा रही हैं कहर, जीता फैंस का दिल

kasautii zindagii kay  gauahar khan for komolika role inside

अन्य अभिनेत्रियां जो कि कोमोलिका के किरदार के लिए संपर्क में थीं, उनमें से करिश्मा तन्ना और अलीशा पंवार का ऊपर आ रहा है। करिश्मा की बात करें तो उन्‍होंने बुल्गारिया से खतरों के खिलाड़ी शो की शूटिंग से वापस आकर इस रोल को निभाने के लिए लुक टेस्ट दिया है। Kasautii Zindagii kay 2: इन सेलिब्रिटीज की 1 एपिसोड की फीस जानेें

kasautii zindagii kay  serial gauahar is not playing komolika after hina inside

 

इसे जरूर पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2: कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्‍स

कोमोलिका का किरदार शो में आने के बाद इस सीरियल ने टीआरपी चार्ट पर अच्छे नंबर बनाए थे। कोमोलिका की भूमिका निभाने वाली हिना खान ने अपनी अन्य व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस शो छोड़ा है। फिलहाल वह अपनी फिल्म और वेब प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। Komolika Eye Makeup: हिना खान के ये 4 आई मेकअप लुक्स को करें कॉपी

Photo courtesy- (@realhinakhan, @gauaharkhan)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।