छोटे पर्दे का जानामाना चेहरा हैं हिना खान। हिना को अगर टीवी की स्टार फेस कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वहीं, इन दिनों वो टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर अपने बॉलीवुड डेब्यू पर फोकस कर रही हैं। हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए अकसर ही अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वो अकसर फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करियर से जुड़ी अपडेट्स के साथ ही अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। वहीं, वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खुशी की बातें भी अपने फैंस से शेयर करना नहीं भूलती।
इसे जरूर पढ़ें: Netflix Film: प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आएंगे साथ
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर हिना के लगभग 60 लाख फालोवर्स हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उनकी ये तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। व्हाइट कलर की ड्रेस में वो बेहद स्टाइलिश और स्टनिंग लग रही हैं।‘कसौटी जिंदगी की 2’ कोमोलिका हिना खान से लें ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स।
तस्वीरों में हिना ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई जिसपर ब्लैक चेक डिजाइन बने हुए हैं। हिना ने इस ड्रेस के साथ कैजुअल शूज पहने हुए हैं। हिना का ये लुक उनके फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि महज कुछ घंटों में ही इस पोस्ट पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं।
हाल ही में हिना न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में शामिल हुई थीं, जहां तिरंगे के साथ नजर आई थीं। इस समारोह में वो इंडियन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हिना ये सम्मान पाने वालीं पहली इंडियन टीवी एक्ट्रेस बनी हैं।सांवली त्वचा से गोरी त्वचा पाना है तो लें ‘कोमोलिका’ हिना खान से टिप्स।
इसे जरूर पढ़ें: Anita Hassanandani: कॉमेडी और फन से भरपूर अनीता हसनंदानी का यह अंदाज देखिए
वहीं, हिना इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर शिरकत कर चुकी हैं और अपने फैंस को प्राउड फील करवा चुकी हैं। उनकी गिनती टीवी की खूबसूरत और टैलेंट्ड एक्ट्रेसेज में होती है। आपको बता दें उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में अक्षरा के रोल से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से उनकी इतनी बड़ी फैन फालोइंग बनी कि वो 'बिग बॉस सीजन 11' के फाइनल तक पहुंच गई थीं। फिलहाल वो एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी के 2' में कोमलिका के किरदार में नजर आ रही हैं।‘कोमोलिका’ हिना खान से बालों को घना और चमकदार बनाने के ये 4 घरेलू नुस्खे जानें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों