अनीता हसनंदानी उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो बॉलीवुड और टीवी, दोनों ही जगह बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं। अनीता हसनंदानी अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन लंबे वक्त से वह छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं। फिलहाल वह नच बलिए के सीजन 9 में अपने डांस के जलवे दिखाती नजर आ रही हैं। अनीता हसनंदानी अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी ज्यादा मेहनत करती हैं, इसीलिए उनकी स्क्रीन प्रजेंस बहुत इंप्रेसिव नजर आती है, लेकिन अगर बात उनकी निजी जिंदगी की करें तो उसमें भी वह बहुत जिंदादिल हैं।
अनीता हसनंदानी जब अपने पति रोहित रेड्डी के साथ डांस की प्रैक्टिस नहीं कर रही होती, तब अपने फुर्सत के वक्त में अक्सर मस्ती करती नजर आती हैं। आज के समय की बिजी लाइफ में जब महिलाएं अपने घर और ऑफिस लाइफ में बिजी रहती हैं, अनीता हसनंदानी खुद को खुश रखने के मौके तलाश ही लेती हैं। आज हम आपको उनकी मस्ती के कुछ ऐसे ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी ने इस परफॉर्मेंस से जीता फैन्स का दिल
View this post on Instagram
अनीता हसनंदानी इस वीडियो में लड़का बनी हुई हैं और लड़की की आवाज में किसी लड़के को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं। इस फनी वीडियो में वह जिस तरह के फेशियल एक्सप्रेशन दे रही हैं, उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगी। साथ ही इस तस्वीर में अनीता हसनंदानी की मूछें, उनका विग और लड़के वाला पहनावा भी काफी इंट्रस्टिंग लग रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी को कैसे हुआ रोहित रेड्डी से प्यार, जानिए उनकी दिलचस्प लव स्टोरी
View this post on Instagram
Some girls are such cheaters I tell ya! Our permanent diet! #Pizzaaa #icecream #chocolates
इस वीडियो में अनीता हसनंदानी अपने गर्ल गैंग के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें सबसे आगे खड़ी हैं उनकी दोस्त एकता कपूर और उनके ठीक पीछे खड़ी हैं अनीता। इस वीडियो में एकता कपूर से पूछा जा रहा है कि उनके वजन तेजी से लूज करने का राज क्या है। इस पर एकता कपूर जवाब दे रही हैं डाइट। जब उनसे पलटकर पूछा गया कि क्या इसका राज कीटो डाइट है, तो उन्होंने शरारती अंदाज में कहा 'चीटो डाइट', यानी कि ऐसी डाइट, जिसमें वह रियल डाइटिंग के बजाय अपनी पसंद की चीजें ले रही हैं। इस वीडियो के साथ अनीता हसनंदानी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'हमारी परमानेंट डाइट है पिज्जा, आइसक्रीम और चॉकलेट।'
View this post on Instagram
अनीता हसनंदानी इतनी मस्तमौला और जिंदादिल हैं कि अक्सर लड़के उन्हें प्रपोज करते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। जब इस लड़के ने अनीता को प्रपोज किया तो अनीता हसनंदानी ने किस खूबसूरत अदाज से उसका जवाब दिया, ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो को देखकर साफ है कि अनीता हसनंदानी हाजिर जवाब हैं और अपने इंस्टेंट रेसपॉन्स से भी वह अपने फैन्स का दिल जीत सकती हैं।
View this post on Instagram
अनीता हसनंदानी सिंधी परिवार से आती हैं, लेकिन वह कई भाषाओं की जानकार हैं। अपने इस वीडियो में वह पंजाबी इतने धाराप्रवाह तरीके से बोल रही हैं कि उसे देखकर उनके पंजाबी होने का अहसास होता है। दिलचस्प बात ये है कि पंजाबी में वह जिस तरह से डायलॉग मार रही हैं, उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट सकती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।