herzindagi
anita hassanandani rohit shetty nach baliye season

Nach Baliye Season 9: अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी ने इस परफॉर्मेंस से जीता फैन्स का दिल

अनीता हसनंदानी ने Nach Baliye Season 9 में अपने पति रोहित रेड्डी के साथ इस इमोशनल कर देने वाले एक्ट से जीता दर्शकों का दिल।
Editorial
Updated:- 2019-08-19, 18:17 IST

अनीता हसनंदानी बॉलीवुड और टीवी की सबसे चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक हैं। अनीता हसनंदानी बॉलीवुड और छोटे पर्दे दोनों ही जगह अपनी दमदार एक्टिंग स्किल्स साबित कर चुकी हैं। अनीता हसनंदानी हर बार एक नए अवतार में नजर आती हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन करती हैं। इस बार अनीता हसनंदानी अपने पति रोहित रेड्डी के साथ Nach Baliye Season 9 में नजर आ रही हैं और अपनी खूबसूरत परफॉर्मेंस के जरिए कपल्स को रिलेशनशिप गोल्स दे रही हैं। इस शो में अनीता अपने पति रोहित रेड्डी के साथ इतनी खूबसूरती से परफॉर्म कर रही हैं कि इनकी जोड़ी दर्शकों की हॉट फेवरेट बनी हुई है। अनीता हसनंदानी अपने फैन्स को अपडेट करने के लिए लगातार अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस वीडियो में अनीता और उनके पति रोहित सैनिकों की ड्रेस में परफॉर्म कर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी को कैसे हुआ रोहित रेड्डी से प्यार, जानिए उनकी दिलचस्प लव स्टोरी

नच बलिए में अनीता हसनंदानी और उनके पति की दमदार डांस परफॉर्मेंस

 

 

 

View this post on Instagram

We know there’s loads of room for improvement! No matter what we are “Reddy” to give our 500% Pls do watch our effort. Jawaans thank you for protecting us!!! A very emotional act... do watch it tonight on @starplus 8pm. Love you @rohitreddygoa Thanks @banijayasia @anu_iyengar @ajinkyakalokhe @paro_5678 @official_akshaypatil_ @hirenshukla310 #ReddytoDance #Ronita #shaadikerighteffects

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) onAug 17, 2019 at 4:19am PDT

अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी इस इमोशनल कर देने वाले एक्ट में देश के लिए दुश्मनों से लोहा लेते नजर आ रहे हैं, जिसमें आखिर में देश के झंडे पर फोकस दिखाया गया है।

 

देश के जवानों को डेडिकेटेड इस इमोशनल एक्ट को देखते हुए शो के पार्टिसिपेंट्स से लेकर जज रवीना टंडन तक सभी भावुक हो गए। इस पावर पैक्ड परफॉर्मेंस में अनीता और उनके पति रोहित की ऑनस्क्रीम कैमिस्ट्री गजब की है। 

anita hassanandani rohit shetty  aug

हालांकि इस शो में परफॉर्म करते हुए रोहित रेड्डी बीमार हो गए थे। सूत्रों के अनुसार वे हेपिटाइटिस ए से पीड़ित थे, लेकिन तबियत खराब होने के बावजूद रोहित और अनीता ने डांस परफॉर्मेंस के लिए अपना उत्साह बनाए रखा और दर्शकों का पूरा एंटरटेनमेंटट किया। 

 

 

 

View this post on Instagram

Dancing on music is tough! But I promise you dancing without music is WAYWAYWAY tougher. Watch us doing something real different tonight at 8pm on @starplus @banijayasia We are working hard and trying our best.... and promise to do so. Thanks @anu_iyengar @paro_5678 @ajinkyakalokhe @official_akshaypatil_ for working so hard. Thanks @hirenshukla310 for the music! And @rohitreddygoa my dancing partner for life ... what do I say to you. You are a true hero!!! Thank you for being you .... I love you! #nachbaliye9 #ronita #shaadikerighteffects #reddytodance #enthucutlet

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) onAug 11, 2019 at 6:52am PDT

 

anita hassanandani rohit shetty celebrity couple

अनीता हसनंदानी और रोहित शेट्टी की लव स्टोरी के बारे में अगर आप नहीं जानती हों तो आपको बता दें कि इनकी पहली मुलाकात जिम में हुई थी और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती हो गई। दोनों को एक-दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि जल्द ही इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया।

 

अनीता और रोहित का एक-दूसरे के लिए प्यार इनकी परफॉर्मेंस में भी झलकता है और इसीलिए इनकी परफॉर्मेंस बिल्कुल नेचुरल और रियलिस्टिक नजर आती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

🍔🍟🍕🍫*Saalu* *RohitReddy* Next time kindly get the order right 🤣😂🤣😂 @rohitreddygoa @indiaforums

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) onJul 24, 2019 at 11:13pm PDT

अनीता और रोहित रेड्डी परफॉर्मेंस के अलावा भी अपने कॉमिक एक्ट्स से अपने फैन्स को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस वीडियो को देखें तो रोहित शेट्टी इसमें अनीता से पूछ रहे हैं कि वे किससे प्यार करती हैं। इस पर अनीता ने सबसे पहले कहा फूड। जब उन्होंने पूछा कि वे किस इंसान से प्यार करती हैं तो अनीता ने इसका जवाब मजेदार तरीके से दिया और रोहित का नाम लिया। लेकिन रोहित के बाद उन्होंने सलमान खान का नाम लिया। यानी सलमान खान हैं उनका लव नंबर 2। 

 

 

 

View this post on Instagram

#BaliyeGoals I have a feeling this guy @rohitreddygoa is gonna steal MY thunder 🤣😂🤣 #StarinTheMaking @starplus @banijayasia #nachbaliye9 #Ronita #ShaadiKeRightEffects #ReddyToDance

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) onJul 22, 2019 at 11:45pm PDT

अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी डांस रिहर्सल्स के अलावा एक्सरसाइज भी साथ में करते हैं। यानी फिट रहने के लिए ये एक-दूसरे को एक्सरसाइज करने के दौरान भी मोटिवेट करते हैं। इससे इंस्पिरेशन लेकर हर महिला अपने पति के साथ वर्कआउट की इंस्पिरेशन ले सकती है। 

Image Courtesy: Instagram(@anitahassanandani) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।