image

इन 9 बॅलीवुड फिल्मों में ट्र‍िप के दौरान शुरू हुई थी Love Story, आपकी फेवरेट कौन-सी है?

बॉलीवुड में ऐसी कई फ‍िल्‍में हैं ज‍िन्‍हें हर जनरेशन के लोग खूब पसंद करते हैं। कुछ ऐसी भी फ‍िल्‍में हैं जो इसलि‍ए ब्‍लॉकबस्‍टर साब‍ित हुईं क्‍योंक‍ि ट्र‍िप पर ही हीरो ह‍िरोइन को एक दूसरे से प्‍यार हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही फि‍ल्‍मों के बारे में बता रहे हैं जहां ट्रिप के बीच शुरू हुई लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 19:24 IST

इंड‍िया में कई तरह की फ‍िल्‍में बनाई जाती हैं। ज्‍यादातर फिल्मों के सीन्‍स तो कई बार बहुत मिलते-जुलते नजर आते हैं। एक चीज जो कॉमन होती है वो लव स्‍टोरी ही है। हर लव स्‍टोरी की अपनी एक अलग कहानी होती है। हालांकि‍ कुछ ऐसी भी फ‍िल्‍में हैं जो इसलि‍ए ब्‍लॉकबस्‍टर साब‍ित हुईं क्‍योंक‍ि ट्र‍िप पर ही हीरो ह‍िरोइन को एक दूसरे से प्‍यार हो जाता है। ऐसे में जब प्‍यार और ट्र‍िप एक साथ आते हैं तो फ‍िल्‍म की कहानी अपने आप खास बन जाती है।

कई फिल्मों में ऐसा द‍िखाया गया है क‍ि ट्र‍िप के दौरान ही दो दिल एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही फ‍िल्‍मों के बारे में बता रहे हैं जहां ट्रिप के बीच शुरू हुई लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आइए जानते हैं-

DDLJ (2)

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)

जब भी सबसे रोमांट‍िक फ‍िल्‍मों की बात होती है तो द‍िलवाले दुल्‍हन‍िया ले जाएंगे (DDLJ) का नाम जरूर आता है। राज और सिमरन (Shahrukh Khan and Kajol) की यूरोप ट्रिप आज भी लोगों को याद है। ट्रेन, पहाड़ और विदेशी सड़कों के बीच शुरू हुई ये लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कहानियों में से एक है।

यह भी पढ़ें- सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में हुई इन गलतियों को क्या पकड़ पाए आप?

yeh jawani hai deewani

ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

शायद ही हम इंड‍ियंस में कोई होगा ज‍िसे ये जवानी है दीवानी फ‍िल्‍म नहीं पसंद होगी। मनाली ट्रिप के दौरान नैना (Deepika Padukone) को कबीर (Ranbir Kapoor) से प्यार हो जाता है। बाद में जिंदगी उन्हें अलग कर देती है, लेकिन सालों बाद फिर से उनकी राहें मिलती हैं।

raja hindustani

राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani)

राजा ह‍िंदुस्‍तानी अपने समय की ब्‍लॉकबस्‍टर फ‍िल्‍म थी। इस फिल्म में एक अमीर लड़की आरती (Karishma Kapoor) छुट्टियां मनाने पालंखेट आती है। यहीं उसकी मुलाकात टैक्सी ड्राइवर राजा यानी क‍ि Aamir Khan से होती है। घूमते समय दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है।

cocktail

कॉकटेल (Cocktail)

सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की ये फिल्म गोवा ट्रिप से आगे बढ़ती है। मस्ती और घूमने के बीच प्यार, दोस्ती और रिश्तों की उलझन सामने आती है। पहले दीप‍िका से सैफ को प्‍यार होता है, लेकिन धीरे-धीरे ये समझ आता है क‍ि ये स‍िर्फ अट्रैक्शन है। बाद में सैफ और डायना पेंटी एक हो जाते हैं।

tamasha

तमाशा (Tamasha)

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म कोर्सिका ट्रिप से शुरू होती है। छुट्टियों में बिना नाम और पहचान के दोनों एक-दूसरे के करीब आते हैं और यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हो जाती है।

hero no 1

हीरो नंबर 1 (Hero No. 1)

गोविंदा और करिश्मा कपूर की इस मजेदार फिल्म में कहानी स्विट्जरलैंड ट्रिप से शुरू होती है। घूमते-घूमते दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं और दोनों की लव स्‍टोरी शुरू हो जाती है। आपको बता दें क‍ि ये फ‍िल्‍म आज भी लोगों को खूब पसंद आती है।

dulhan hum le jayenge

दुल्हन हम ले जाएंगे (Dulhan Hum Le Jayenge)

सलमान खान और करिश्मा कपूर की ये फिल्म भी द‍िलवाले दुल्‍हन‍िया ले जाएंगे की तरह यूरोप ट्रिप पर आधारित है। छुट्टियों के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और प्यार धीरे-धीरे गहरा हो जाता है।

jab we met

जब वी मेट (Jab We Met)

एक ट्रेन यात्रा में अजनबी के तौर पर मिले आदित्य (Shahid Kapoor) और गीत (Kareena kapoor) की जिंदगी सफर के साथ बदल जाती है। अलग-अलग शहरों की इस ट्र‍िप में दोनों को प्यार हो जाता है।\

tu jhoothi main makkaar

तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)

इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मुलाकात छुट्टियों के दौरान होती है। ट्रिप पर शुरू हुआ ये रिश्ता बाद में कई ट्विस्ट और टर्न लेता है। लेक‍िन बाद में इनकी शादी हो ही जाती है।

यह भी पढ़ें- Tu Jhoothi Main Makkar मूवी का टीजर हुआ रिलीज, रणबीर कपूर और श्रद्धा की दिखेगी शानदार केमेस्ट्री

ट्रिप पर शुरू हुई ये लव स्टोरीज आज भी लोगों को रोमांटिक फील देती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram/imdb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।