'बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है सेनोरीटा'...उफ्फ...ये डायलॉग और न जाने इस फिल्म के कितने डायलॉग हैं जो हमें जुबानी याद है। वैसे सिर्फ डायलॉग ही क्यों, हम में से बहुत सारे लोग तो ऐसे होंगे जिन्हें फिल्म के कुछ सीन, कहानी और गाने भी याद होंगे। अब बताने की जरूरत तो नहीं है, फिर भी बता देती हूं कि बात यहां फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कर रही हूं। शाहरुख-काजोल की यह फिल्म बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों में से एक है। फिल्म को ढ़ेर सारा प्यार और सराहना मिली थी। खासकर शाहरुख और काजोल की जोड़ी पर तो फैंस ने जमकर प्यार बरसाया था।
आज फिल्म की रिलीज के इतने सालों बाद भी इस फिल्म को लेकर लोगों में दीवानगी है। इस दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फिल्म को शाहरुख खान के बर्थडे पर इस साल कुछ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था और इसके शोज तब भी हाउसफुल रहे थे। वैसे DDLJ को इतनी बार देखने के बाद भी फिल्म से जुड़ी कुछ गलतियों पर आपका ध्यान नहीं गया होगा, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।
आइकॉनिक गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' में हुई थी यह गलती
अगर आपको याद हो तो इस गाने की शुरू में काजोल खेत में भागकर आती हैं। उन्हें लगता है कि शाहरुख वहीं है लेकिन वह उन्हें नजर नहीं आते हैं। जब काजोल फ्रेम में अकेले खड़ी नजर आती हैं तो पीछे खेत में फसल का रंग हरा दिखाई दे रहा होता है वहीं तब शाहरुख आते हैं और काजोल उन्हें गले लगाती हैं तो अचानक से बैकग्राउंड में पीले-पीले सरसों के खेत नजर आने लगते हैं। कहीं ये शाहरुख-काजोल के रोमांस का असर तो नहीं था!
यह भी पढ़ें- Dilwale Dulhania Le Jayenge: फिल्म के इस गाने को लेकर श्योर नहीं थी काजोल, अपने किरदार का खुद उड़ाती थी मजाक
क्लाइमैक्स सीन याद है?
फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में जब अमरीश पुरी जी काजोल को 'जा सिमरन जा' कहकर वहां से जाने के लिए कहते हैं और काजोल का हाथ छोड़ देते हैं। यह सीन एक स्टेशन पर शूट हुआ है। कहानी के हिसाब से यह जगह पंजाब में होनी चाहिए। लेकिन इस सीन में स्टेशन पर एक बोर्ड दिखाई देता है जिस पर 'आपटा' स्टेशन लिखा है। यह स्टेशन पंजाब में नहीं बल्कि पंजाब से बहुत दूर है। यहां मेकर्स गलती से गलती कर बैठे। (बॉलीवुड के सुपरहिट गानें कहां हुए शूट)
ट्रेन पकड़नी थी या फिर शाहरुख का हाथ?
फिल्म के आखिरी सीन में चलती ट्रेन में से शाहरुख, काजोल को हाथ देते हैं ताकि वह ट्रेन में चढ़ सकें। काजोल भागती-दौड़ती शाहरुख खान(शाहरुख खान की अजीब आदतें) का हाथ पकड़ने की कोशिश करती हैं लेकिन शायद शाहरुख यानी की अपने राज के प्यार में वह ये नहीं देख पाती है कि ट्रेन का एक गेट उनके बहुत पास था और शायद उस गेट से भी वह ट्रेन में चढ़ सकती थी।
यह भी पढ़ें- DDLJ 25th anniversary: मूवी के कुछ ऐसे दिलकश लम्हे जो आपको 90 के दशक की याद दिला देंगे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों