आपको बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म DDLJ का वो गाना तो याद होगा जिसमें काजोल drunk होकर शाहरुख खान के साथ डांस करती हुई दिखाई दी थीं। हां आपको सही याद आ रहा है...ज़रा सा झूम लूं मैं अरे ना रे ना रे ना यही वो गाना है जिसमें काजोल और शाहरुख खान के मस्ती भरे डांस ने हर लड़की को उनका दीवाना बना दिया था। ये गाना स्विट्ज़रलैंड में शूट किया गया था। इस फिल्म के कई ऐसे सुपरहिट गाने हैं जिन्हें स्विट्ज़रलैंड की अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया। ऐसा लगता है जिन लड़कियों की dream location स्विट्ज़रलैंड है उन्होंने DDLJ फिल्म एक बार नहीं कई बार देखी होगी।
वैसे ये सच है कि बॉलीवुड के गानों की unique location ट्रेवल करने के लिए एक नई जगह discover करने में मदद करती है।
DDLJ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई ऐसी सुपरहिट फिल्म हैं जिनके गानों और उनकी unique locations के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है, पर क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के सुपरहिट गानों की शूटिंग कहां हुई है। चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के सुपरहिट गानों की शूटिंग कहां की गई है।