ये 5 फिल्में जिन्हें देखने के बाद आप बनाएंगी ट्रेवल का प्लान

बॉलीवुड की इन फिल्मों को देखने के बाद आपका भी ट्रेवल करने का मन करने लगेगा।
Kirti Jiturekha

फिल्में लोगों को बहुत ज्यादा इफेक्ट करती हैं। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों के साथ है। बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को देखने के बाद आप ट्रेवल करने का प्लान जरूर बनाएंगी।

1 क्वीन

यह फिल्म गर्ल्स सोलो ट्रेवलिंग का अच्छा खासा इग्ज़ैम्पल है। डायरेक्टर विकास बहल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देखने के बाद आप फिल्म की हिरोइन कंगना रनोट की तरह एक बार सोलो ट्रेवल जरूर करना चाहेंगे।

2 जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा

यह फिल्म जिन्दगी में किसी भी चीज का अफसोस ना करने की सीख देती है। डायरेक्टर ज़ोया अख्तर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया और रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, अभय देओल, फरहान अख्तरर जैसे कई फेमस सेलिब्रिटी ने इस फिल्म में काम किया है।

3 दिल धड़कने दो

डायरेक्टर जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म दिल धड़कने दो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई लेकिन इस फिल्म को देखकर आप ट्रेवल पर जाने का मन जरूर बना लेंगे। 

4 हाईवे

इम्तियाज अली की रोड मूवी हाइवे ट्रेवलिंग करने का मन बनाने के लिए फरफेट मूवी है। 

5 दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

गर्ल्स के ऑल टाइम फेवरट शाहरुख खान इस फिल्म में काजोल के साथ रोमांस करते नज़र आते हैं। इस फिल्म को देखने के बाद गर्ल्स सोलो ट्रेवल करने का मूड बना सकती है क्या पता आपको भी कोई मिल जाए। 

6 जब वी मेट

इस फिल्म का नाम सुनते ही आपको फिल्म हिरोइन करीना कपूर की याद आ जाती होगी। इस फिल्म को देखने के बाद गर्ल्स सोलो ट्रेवल करने का मूड बना सकती है। 

Read more: ऐसी 5 जगहें जहां वुमेन टूरिस्ट कर सकती हैं अकेले ट्रेवल

क्वीन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा जब वी मेट शाहरुख खान करीना कपूर 5 movies on travel Bollywood travel movies Kangana Ranaut Ddlj Shah Rukh Khan Kareena Kapoor