भले ही पिछले कुछ समय से दार्जिलिंग में गोरखालैंड की मांग को लेकर हिंसा का माहौल रहा हो लेकिन दार्जिलिंग हमेशा से बेस्ट टूरिज्म प्लेस्स की लिस्ट में से एक रहा है। यहां की हसीन वादियां, ऊंचे-ऊंचे खूबसूरत पेड़, बर्फीली पहाड़ियां और रूई के जैसी गिरती बर्फ के ये सब नज़ारे एक साथ आपको दार्जिलिंग में ही देखने को मिल सकते हैं। दार्जिलिंग के हरे-भरे चाय के बागान और ब्रिटिश शासन काल की इमारतें आपका दिल लुभा लेंगी। वैसे तो दार्जिलिंग में बहुत कुछ ना भुला पाने वाला है जैसे तादाख, मजितार, जापानी मंदिर, नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, चाय के बागान, रोपवे, श्रवरि, गर्ग वर्ल्ड एम्यूज़मेंट पार्क आदि। लेकिन 5 चीजें ऐसी हैं जिन्हें देखने के लिए आप बार-बार दार्जिलिंग जाना चाहेंगी।
ऐसी 5 जगहें जिसे देखने आप बार-बार जाएंगी दार्जिलिंग
दार्जिलिंग की ये 5 जगहें ऐसी हैं जिसके लिए आप बार-बार वहां जाना चाहेंगी।