ऐसी 5 जगहें जिसे देखने आप बार-बार जाएंगी दार्जिलिंग

दार्जिलिंग की ये 5 जगहें ऐसी हैं जिसके लिए आप बार-बार वहां जाना चाहेंगी।
Kirti Jiturekha

भले ही पिछले कुछ समय से दार्जिलिंग में गोरखालैंड  की मांग को लेकर हिंसा का माहौल रहा हो लेकिन दार्जिलिंग हमेशा से बेस्ट टूरिज्म प्लेस्स की लिस्ट में से एक रहा है। यहां की हसीन वादियां, ऊंचे-ऊंचे खूबसूरत पेड़, बर्फीली पहाड़ियां और रूई के जैसी गिरती बर्फ के ये सब नज़ारे एक साथ आपको दार्जिलिंग में ही देखने को मिल सकते हैं। दार्जिलिंग के हरे-भरे चाय के बागान और ब्रिटिश शासन काल की इमारतें आपका दिल लुभा लेंगी। वैसे तो दार्जिलिंग में बहुत कुछ ना भुला पाने वाला है जैसे तादाख, मजितार, जापानी मंदिर, नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, चाय के बागान, रोपवे, श्रवरि, गर्ग वर्ल्ड एम्यूज़मेंट पार्क आदि। लेकिन 5 चीजें ऐसी हैं जिन्हें देखने के लिए आप बार-बार दार्जिलिंग जाना चाहेंगी।

1 विक्टोरिया वॉटरफॉल

विक्टोरिया वॉटरफॉल दार्जिलिंग के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। एक बार आप इस वॉटरफॉल की तस्वीर को देखिए इसके बाद आप खुद ही समझ जाएंगी कि आखिर क्यों लोग दार्जिलिंग की सुन्दरता की तारीफ करते नहीं थकते।

2 टाइगर हिल

टाइगर हिल पर खड़े होकर आप पूरे दर्जिलिंग का सुन्दर नज़ारा देख सकती हैं। इस हिल से सनराइज देखना बेहद खूबसूरत नज़ारा होता है।

3 घूम रॉक

घूम रॉक दार्जिलिंग का एक आकर्षक व्यू पॉइन्ट है। इस जगह से बलसान घाटी नज़र आती है जो अपनी सुंदरता से टूरिस्ट का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। अगर आप दार्जिलिंग की ख़ूबसूरती को करीब से देखना चाहती हैं तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।

4 बतासिया लूप

बतासिया लूप को आज़ादी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बनाया गया था। साथ ही इस जगह पर टॉय ट्रेन हेयरपिन भी टर्न लेती है। इस जगह पर खड़े होकर खूबसूरत कंचनजंगा पर्वत को देखा जा सकता है। इसके अलावा यहां एक छोटा सा बाज़ार भी है जहां से आप दार्जिलिंग कल्चर से जुड़ी चीजें खरीद सकती हैं।

5 सेनथल झील

यह झील भी दार्जिलिंग के फेमस टूरिस्ट जगहों में से एक है। इसे दार्जिलिंग का पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है।

Read more: ये ट्रेन छूट ना जाए, कहीं आपका शाहरुख वेट तो नहीं कर रहा !!

दार्जिलिंग विक्टोरिया वॉटरफॉल सेनथल झील टाइगर हिल घूम रॉक best places in Darjeeling best waterfalls in India best lake in India