ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं ये 5 फिल्में और वेब सीरीज, लिस्ट में बॉलीवुड ही नहीं साउथ मूवीज भी शामिल

Trending Movies And Web Series List: क्या आप सिनेमाघरों से ज्यादा घर पर बैठ चाय और बिस्किट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं? तो इन प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं ये फिल्में और सीरीज को देखना बिल्कुल भी मिस न करें। आइए जानते हैं उन मूवीज के बारे में -
films and web series are trending on ott platforms

Trending Web Series And Movies Name: वर्तमान में अधिकतर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज देखते हैं। लोगों को अब सिनेमाघर या थिएटर से ज्यादा मजा घर में अपनों, दोस्तों और परिवार के साथ फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अनगिनत और हजारों मूवीज और वेब सीरीज उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर समझ नहीं पाती की कौन सी फिल्में और सीरीज देखना चाहिए, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दिनों कौन-कौन फिल्में और सीरीज सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं और लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। अगर आपने अभी तक इन कहानियों को नहीं देखा, तो एक बार जरूर देखें-

'कौशल जी वर्सेज कौशल'(Kaushaljis VS Kaushal)

movies web series trend on ott platform

'कौशलजी वर्सेज कौशल' फिल्म की कहानी कन्नौज शहर के साहिल यानी आशुतोष राणा जो एक अकाउंटेंट हैं। वहीं पत्नी संगीता शीबा चड्ढा हाउसवाइफ है। लेकिन उन्हें परफ्यूमर बनना चाहती हैं। इस फिल्म की कहानी पति-पत्नी के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। फिल्म में कपल के बेटा और बेटी का किरदार पावेल गुलाटी और ईशा तलवार ने निभाया है। इसमें मुख्य किरदार में इन कलाकारों के अलावा ब्रजेंद्र काला, ग्रुशा कपूर और आशीष चौधरी जैसे अन्य एक्टर नजर आए हैं।

'सनम तेरी कसम'(Sanam Teri Kasam)

05 फरवरी, 2016 को रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' साल 2025 में दोबारा से रिलीज की गई थी। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किया।

'सालार'(Salaar: Part 1 – Ceasefire)

movie web series trend on ott platform

साल 2024 में रिलीज साउथ इंडस्ट्री की फिल्म 'सालार' इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन , श्रुति हासन , जगपति बाबू , बॉबी सिम्हा , श्रीया रेड्डी , रामचंद्र राजू , जॉन विजय , टीनू आनंद , देवराज , ब्रह्माजी जैसे कलाकार नजर आएं हैं। फिल्म की कहानी खानसार नाम के शहर के इर्द-गिर्द दिखाई गई है, जहां शौर्यंगा, मन्नार और घनियार नामक तीन खतरनाक कबीलों का राज होता हैं। इसी के बीच मन्नार राजकुमार वर्धा और शौर्यांगा राजकुमार देवा के बीच की दोस्ती फिल्म का मुख्य विषय है।

'द फैमिली स्टार'(The Family Star)

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'द फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक परिवार में होने वाली समस्या और उससे निपटने वाले गोवर्धन यानी विजय देवरकोंडा के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। फिल्म की कहानी में इंदु नाम की एक महिला एक समारोह के बीच में उदास बैठी है। जब उससे उसके बारे में पूछा जाता है, तो वह अपने अतीत के बारे में एक कहानी बताती है। इसके बाद आपको आगे की फिल्म देखने को मिलेगी।

'ठुकरा के मेरा प्यार'(Thukra ke Mera pyar)

अगर आप प्यार, धोखा और इंतकाम जैसी कहानी वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यह वेब सीरीज आपकी फेवरेट बन सकती हैं। बता दें यह सीरीज इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं। इस फिल्म में धवल ठाकुर और संचिता बसु मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

इसे भी पढ़ें-एंटरटेनमेंट होगा फुलऑन...Oops Ab Kya से लेकर Office तक इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 6 फिल्‍में और वेब सीरीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Imbd, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP