डिजिटल युग में एक क्लिक के साथ हम अपनी पसंद की कोई भी फिल्म, वेब सीरीज या वीडियो देख सकते हैं। लेकिन, यह एक क्लिक की सुविधा ज्यादातर फ्री नहीं होती है, इसके लिए हमें हर महीने, 6 महीने या साल में सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। सब्सक्रिप्शन फीस की वजह से कई बार हम अच्छी फिल्में और वेब सीरीज देखने से चूक जाते हैं। अगर आप भी बिना पैसे खर्च करे कुछ अलग या अंडररेटेड देखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
जी हां, यहां हम ऐसी अंडररेटेड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें नामी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखा जा सकता है। आज के दौर में बड़े बजट की फिल्मों और मेनस्ट्रीम सिनेमा का बोलबाला देखने को ज्यादा मिलता है, ऐसे में कई बार बेहतरीन कंटेंट के बावजूद कई फिल्में चर्चा का हिस्सा नहीं बन पाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं। अगर आप भी बॉलीवुड और इंडी सिनेमा की कमाल की कहानी, शानदार एक्टिंग और अलग तरह का सिनेमाई अनुभव करना चाहते हैं, तो यहां बताई अंडररेटेड लेकिन उम्दा फिल्में देख सकते हैं।
फ्री में देख सकते हैं ये 7 अंडररेटेड फिल्में
काली किताब
यह साल 2024 में रिलीज हुई एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, इसमें काजल अग्रवाल ने लीड रोल निभाया है। काली किताब फिल्म की कहानी एक शापित किताब पर बेस्ड है, जिसमें अजनबियों की जिंदगी आपस में जुड़ती है। काली किताब फिल्म ऑरिजनली तमिल में बनाई गई है, इसका हिंदी डब वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री देखा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको जियो सिनेमा पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
इसे भी पढ़ें: बिना सब्सक्रिप्शन के भी लेटेस्ट रिलीज वेब सीरीज और फिल्मों को देख सकती हैं आप, ये रही फ्री वेबसाइट्स
डीके बोस
यह एक तेलुगु फिल्म है, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। डीके बोस फिल्म की कहानी में रोमांस के साथ एक्शन और ड्रामा का तड़का भी लगाया गया है। फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर देखने को मिलता है, जिसकी लाइफ में अचानक ही ऐसा ट्विस्ट आता है जिसके बाद वह बदलने पर मजबूर हो जाता है। डीके बोस फिल्म भी हिंदी में जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।
बडी
साल 2024 में रिलीज हुई फैंटेसी एक्शन फिल्म बडी की कहानी खूब दिलचस्प है। फिल्म में एक ऐसा टेडी बियर देखने को मिल रहा है, जिसमें एक लड़की की आत्मा है। जी हां, बडी फिल्म की कहानी पल्लवी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका भयंकर एक्सीडेंट हो जाता है। एक्सीडेंट के बाद लड़की कोमा में चली जाती है और उसकी आत्मा एक टेडी बियर में आ जाती है। उसकी आत्मा को ऐसा डर रहता है कि उसके ऑर्गन्स यानी अंगों की तस्करी कर दी जाएगी, इसे रोकने के लिए वह आदित्य नाम के पायलट की मदद लेती है। फिल्म को हिंदी में जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है।
मंगलवार
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। मंगलवार फिल्म की कहानी में एक ऐसा गांव देखने को मिलता है जहां एक साथ कई लोगों की मौत हो जाती है। लोगों की मौत के पीछे के पीछे क्या वजह है यह तलाशने की जिम्मेदारी SI माया को मिलती है। जांच में SI को पता लगता है कि यह सब अंधविश्वास और एक रहस्यमयी लड़की की आत्मा से जुड़ा हुआ है। फिल्म की कहानी क्या ट्विस्ट लेती है यह आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।
कृष्णा टॉकीज
यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी अजय नाम के जर्नलिस्ट पर बेस्ड है, जो कृष्णा टॉकीज के नाम के एक थिएटर में हो रही रहस्यमयी मौतों के पीछे का सच जानने की कोशिश करता है। फिल्म को फ्री में जियो सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं।
रोमियो
यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी। रोमियो फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल पर बेस्ड है जिन्होंने परिवार के दबाव में आकर शादी की है। हालांकि, शादी के बाद पति को पत्नी से प्यार हो जाता है और वह अपनी पत्नी का दिल जीतने की कोशिश करता है। रोमियो फिल्म को IMDb पर 6.1 की रेटिंग मिली है। इस रोमांटिक फिल्म को हिंदी में जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: You Tube पर फ्री में देख सकते हैं ये टॉप 7 हिंदी फिल्में, वीकेंड पर आ जाएगा मजा
गीतांजली 2
साल 2024 में हॉरर फिल्म गीतांजली 2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी अंजलि नाम की लड़की पर बेस्ड है, जो ऐसी फिल्म के लिए हां कर देती है जिसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच में झगड़ा हो रहा होता है। क्योंकि, डायरेक्टर एक हॉन्टेड पैलेस में शूट करना चाहता है और प्रोड्यूसर इस चीज के लिए मना करता है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की हॉन्टेड पैलेस पहुंचती है और उसे अपनी जिंदगी के रहस्यों के बारे में पता चलता है। गीतांजली 2 हिंदी में जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDb and Jio Cinema
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों