BestRomantic Movies: दर्शकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई और रिलीज की जाती है। हालांकि हिंदी भाषी फिल्मों को देखने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे में हिंदी लोग ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों को देखते हैं। लेकिन इनकी एक जैसी कहानी की वजह नई फिल्मों को भी देखने का मन नहीं करता है। अगर आप भी इन फिल्मों से हटकर कुछ फिल्मों के देखना चाहती हैं, तो यहां आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री की लव स्टोरी पर बेस्ड ऐसी कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
2018 में आई फिल्म 'गीता-गोविंदम' में रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा जैसे कलाकारों ने काम किया है। 8 करोड़ रुपये के बजट में तैयार इस फिल्म ने 132 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Bollywood Movies: रियल लाइफ क्राइम के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये मूवीज, देखें लिस्ट
हनु राघवपुड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सीता रामम' साल 2022 की भारतीय तेलुगु भाषा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। सीता-रामम में रश्मिका मंदाना के साथ मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान ने मुख्य भूमिकाए में नजर आएं हैं। 'सीमा रामम' को आप प्राइम वीडियो पर देख आनंद उठा सकते हैं।
साल 2019 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म 'डियर कामरेड' का निर्देशन भरत कम्मा ने किया। फिल्म में विजय देवराकोंडा, रश्मिका मंदाना और श्रुति रामचंद्रन हैं। डियर कामरेड तमिल भाषा में रिलीज होने के बाद मलयालम, कन्नड़ और तमिल के डब संस्करण भी जारी की गई है, जिसके बाद फिल्म सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो गई। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'निन्नु कोरी' साल 2017 में रिलीज हुई थी। सेनवोदित शिव निर्वाण के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नानी , निवेथा थॉमस, आधी पिनिसेट्टी, मुरली शर्मा और तनिकेला भरानी जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
सतीश वेगेसना के निर्देशन में बनी फिल्म 'श्रीनिवास कल्याणम' साल 2018 में रिलीज हुई थी। रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा बेस्ड इस फिल्म में नितिन , राशि खन्ना और नंदिता श्वेता ने मुख्य भूमिका निभाई है। हालांकि रिलीज होने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन यूट्यूब पर आने के बाद इसे दर्शकों का काफी प्यार मिला।
इसे भी पढ़ें-'द बकिंघम मर्डर्स' के अलावा ये हैं करीना कपूर के करियर की जबरदस्त फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।