Bollywood Movies: रियल लाइफ क्राइम के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये मूवीज, देखें लिस्ट

बॉलीवुड जगत में असल जिंदगी में हुए क्राइम पर वैसे तो फिल्में हमेशा बनती रहती हैं, लेकिन कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत और लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे यौन शोषण की घटना के मामले आने के बाद इस मसले को एक बार फिर से सु्र्खियों में ला दिया है। आइए, इस विषय पर बनी कुछ मूवी के नाम हम आपको बताते हैं।

real crime based movies

Crime Based Bollywood Movie: बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, एक स्त्री पढ़ेगी तो एक कुल शिक्षित हो जाएगा... आदि महिलाओं को सशक्त बनाने के कई कहावत और नारे हैं, लेकिन इस वक्त कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत, 2-4 साल की बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी और अजमेर में 100 लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण जैसी घटनाओं ने सारे नारे और कहावतों को खोखला साबित कर दिया है। एक तरफ बेटियों के लिए हमारे देश में जोर-शोर से नारे दिए जाते हैं। वहीं बेटियों के साथ हैवानियत कर सारी हदें पार कर दी जाती है। दुष्कर्म, मर्डर और सेक्स स्कैंडल जैसे अपराध के मामले सुनकर ही रूप कांप जाती है। इनमें से कई घटनाओं के ऊपर फिल्मों की कहानी भी बनाई गई है। आइए इस तरह की सच्ची घटनाओं पर आधारित मुद्दों पर बॉलीवुड में कौन-कौन सी फिल्में बनी हैं, आज हम उन्हीं के बारे में जानेंगे।

रहस्य (Rahasya)

Rahasya movie

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म रहस्य मनीष गुप्ता के निर्देशन में बनी थी। ये फिल्म नोएडा के फेमस आरुषि हत्याकांड पर आधारित है। केके मेनन, टिस्का चोपड़ा और आशीष विद्यार्थी जैसे कई कलाकारों ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाए थे।

नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica)

crime based movie

रानी मुखर्जी और विद्या बालन की क्राइम थ्रिलर फिल्म नो वन किल्ड जेसिका भी इसी लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें, यह फिल्म राजधानी दिल्ली में हुए जेसिका हत्या कांड की कहानी पर है, जिसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2011 में रिलीज हुई इस मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से सराहा भी गया था।

इसे भी पढ़ें-शाहिद कपूर की आने वाली एक्शन मूवी 'देवा' से मिलती जुलती देखें ये 5 जबरदस्त फिल्में

अजमेर 92 (Ajmer 92)

Ajmer

1992 में राजस्थान के अजमेर में 100 से ज्यादा लड़कियों के साथ यौन शोषण, गैंगरेप और ब्लैकमेल के कांड ने पूरे देश में हलचल मचा दिया था। अजीब बात ये है कि 32 साल के बाद इस केस में दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसी मामले पर साल 2023 में एक फिल्म बनी थी, जिसका नाम अजमेर 92 ही था। इस मूवी में अजमेर के उसी खौफनाक मंजर को दर्शाया गया है।

इसे भी पढ़ें-Movie Releases in September: सितंबर में रिलीज होंगी ये तीन बड़ी फिल्में

तलवार (Talvar)

Talvar

फिल्म तलवार भी आरुषि हत्याकांड की कहानियों के ऊपर बनी है, जिसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने अहम रोल निभाया था। नोएडा में हुए उस दर्दनाक घटना की कहानी आपको तलवार फिल्म में देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड की ये फिल्में महिलाओं को रेप के खिलाफ आवाज बुलंद करने की देती हैं सीख

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP