शाहिद कपूर की आने वाली एक्शन मूवी 'देवा' से मिलती जुलती देखें ये 5 जबरदस्त फिल्में

शाहिद कपूर की आने वाली एक्शन मूवी 'देवा' से मिलती-जुलती कुछ जबरदस्त एक्शन फिल्में हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं। इनमें शाहिद कपूर का दमदार परफॉर्मेंस और इंटेंस एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं।

best bollywood hit movies of shahid kapoor similar to upcoming action movie deva

शाहिद कपूर की आने वाली एक्शन फिल्म 'देवा' को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। अगर आप भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो तब तक आप इन 7 जबरदस्त एक्शन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं जो 'देवा' से मिलती-जुलती हैं।

शाहिद कपूर की गिनती बेशक बॉलीवुड के टॉप 5 एक्टर्स में न होती हो, लेकिन वह हमेशा अपनी स्क्रिप्ट चॉइस पर काम करते रहने के लिए पहचाने जाते हैं। बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्मों का ग्राफ कोई बहुत शानदार नहीं रहा। उनकी जितनी फिल्में मेकर्स के लिए फायदे का सौदा रहीं, उससे कहीं ज्यादा फिल्मों ने निर्माताओं को नुकसान भी पहुंचाया, लेकिन उनकी खासियत रही है कि वह हर बार अपनी नाकाम फिल्मों में भी रंग जमाने में कामयाब रहे।

best movies of shahid kapoor similar to upcoming action movie deva ()

शाहिद अपनी फिल्मों के जरिए साबित कर चुके हैं कि वे किसी भी तरह के रोल में आसानी से फिट हो सकते हैं। वह एक सेल्फ मेड एक्टर हैं जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में अपने लिए जगह बनाई है। शाहिद ने अमृता राव और शहनाज ट्रेजरीवाला के साथ फिल्म 'इश्क विश्क' (2003) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म उन्हें लगभग 100 ऑडिशन के बाद मिली थी।

इन फिल्मों ने शाहिद को हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में किया था शामिल

शाहिद कपूर को 'विवाह' (2006) के बाद शाहिद से इंडस्ट्री में उन्हें एक ऐसा मुकाम मिला, जिसकी शायद उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी 'विवाह' के बाद शाहिद 'जब वी मेट' (2007), 'कमीने' (2009) 'हैदर' (2014) 'उड़ता पंजाब' (2016) और 'कबीर सिंह' (2019) जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। इन फिल्मों ने उन्हें हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया।

संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म 'कबीर सिंह' (2019) ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ का बिजनेस करते हुए कामयाबी के झंडे गाड़ दिए थे। इस फिल्म में एक सिरफिरे आशिक के किरदार में शाहिद बेहद कमाल के लगे थे। फिल्म में अपनी अदाकारी से उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था। हालांकि, आने वाली फिल्म Deva एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं।

शाहिद कपूर की एक्शन मूवी में से कुछ हिट फिल्में हैं

1. कबीर सिंह (2019)

best movies of shahid kapoor kabir shingh similar to upcoming action movie deva

कबीर सिंह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर ने एक सर्जन की भूमिका निभाई थी। एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी जो अपने गुस्से और दिल टूटने की वजह से आत्म-विनाश की राह पर चल पड़ता है। इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस और ड्रामा भी भरपूर है। अगर आप 'देवा' में शाहिद कपूर को एक अलग अवतार में देखना चाहते हैं, तो कबीर सिंह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें शाहिद कपूर का दमदार अभिनय और इंटेंस एक्शन सीन है।

2. R... Rajkumar (2013)

rajkumar best movies of shahid kapoor similar to upcoming action movie deva

यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। एक मस्तीखोर युवक की कहानी जो एक छोटे से गांव में अपराध की दुनिया में खुद को साबित करता है। शाहिद कपूर का एक्शन अवतार और फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस।

इसे भी पढ़ें: Deva Release Date Out: शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' इस दिन होगी रिलीज, सिनेमाघरों में जानें कब मचेगा धमाल?

3. हैदर (2014)

haidar best movies of shahid kapoor similar to upcoming action movie deva

यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर ने एक युवक की भूमिका निभाई है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए निकलता है। शेक्सपियर के 'हैमलेट' पर आधारित एक राजनीतिक थ्रिलर, जो कश्मीर की पृष्ठभूमि में सेट है। इसमें शाहिद कपूर का शानदार अभिनय और फिल्म की डेप्थ स्टोरी है।

4. उड़ता पंजाब (2016)

shahid udta punjab best movies of shahid kapoor similar to upcoming action movie deva

यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर ने एक रॉकस्टार की भूमिका निभाई है, जो ड्रग्स की लत से जूझ रहा है। पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर आधारित कहानी, जिसमें शाहिद कपूर एक रॉकस्टार के रूप में नजर आते हैं। शाहिद का रॉ और रियलिस्टिक परफॉर्मेंस, जिसमें उन्होंने एक्शन के साथ इमोशनल डिप्थ को भी बेहतरीन तरीके से निभाया है।

इसे भी पढ़ें: लग्जरी लाइफ जीते हैं शाहिद कपूर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिनेता

5. कमीने (2009)

kaminey best movies of shahid kapoor similar to upcoming action movie deva

दो जुड़वा भाइयों की कहानी, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और परिस्थितियों के कारण एक खतरनाक खेल में फंस जाते हैं। शाहिद कपूर का डबल रोल और फिल्म का यूनिक प्लॉट है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी, शाहिद कपूर के दमदार अभिनय और विशाल भारद्वाज के संगीत के लिए जानी जाती है। फिल्म में शाहिद कपूर ने दो अलग-अलग किरदार निभाए हैं, जो उनके अभिनय का एक बेहतरीन उदाहरण है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- IMDb/Hungama/indiatoday

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP