जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं बॉबी देओल के बेटे, पिता ने दी खास नसीहत

बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं बॉबी देओल के बेटे, चलिए जानते हैं कब और किस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं आर्यमान। 

 

bobby deol son aryaman

बॉबी देओल बीच में फिल्म इंडस्ट्री से पूरे तरीके से गायब हो गए थे। हालांकि एनिमल फिल्म के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। ऐसे में दर्शक उन्हें काफी ज्यादा प्यार दे रहे है। अब वह कई नए प्रोजेक्ट में काम करते नजर आने वाले हैं। हालांकि इसी के बीच यह खबर आ रही हैं कि बॉबी देओल के बेटे आर्यमान भी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयार कर रहे हैं।

बॉबी देओल के बेटे कब करेंगे डेब्यू

हाल ही में बॉबी देओल ने खुद यह खुलासा किया है कि उनके बेटे यानी आर्यमान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। वह कहते हैं कि मेरा बेटा जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करना चाहता है। इतना ही नहीं, वह अपने दादा की तरह ही हिंदी सिनेमा में नाम भी कमाना चाहते हैं।

बॉबी देओल ने जानिए क्या कहा

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

बॉबी देओल आगे यह भी कहते हैं कि मेरे दोनों बच्चे हिंदी सिनेमा का हिस्सा बनना चाहते हैं। हालांकि इसके बीच में हमेशा यह ध्यान रखता हूं कि वह अपनी जड़ों से जुड़े रहें, ज्यादा से ज्यादा हिंदी में बातचीत करें। अगर उन्हें हिंदी सिनेमा में काम करना है तो उन्हें इन चीजों का पालन करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-Animal से 10 साल पहले बॉबी देओल को मिल चुका है रणबीर के साथ काम करने का मौका, इस कारण नहीं ऐक्सेप्ट किया था ऑफर

बॉबी ने कहा संघर्ष करना है जरूरी

बॉबी कहते हैं कि भले वह मेरे बेटे हैं लेकिन उन्हें जरूर संघर्ष करना होगा। इससे उन्हें यह अहसास होगा कि इंडस्ट्री में कदम रखना कितना मुश्किल है और किन चीजों का सामना करना पड़ता है। मैं चाहता हूं कि वह खुद से अपनी किस्मत बनाएं मैं बस हमेशा उन्हें गाइड करता रहूंगा।

इसे भी पढ़ें-जब इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा था बॉबी देओल को काम, जानिए एक्टर की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP