herzindagi
Bobby Deol

Birthday Special: जब इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा था बॉबी देओल को काम, जानिए एक्टर की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें

Birthday Special: बॉबी देओल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-01-27, 13:28 IST

धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने अपने जमाने में कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया हैं। आज 27 जनवरी को एक्टर 55 साल के हो गए है। एक्टर ने फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया था। इस फिल्म के लिए एक्टर को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था। आज हम आपको बी टाउन के लोकप्रिय अभिनेता बॉबी देओल के लाइफ से जुड़ी कुछ खास बाते बताने वाले हैं। जो शायद आप नहीं जानते होगें। 

बॉबी देओल को नहीं मिली पिता जितनी लोकप्रियता 

बॉबी देओल को अपने करियर में अपने पिता धर्मेंद्र की तरह लोकप्रियता हासिल नहीं हुई। फिल्म 'बरसात' के बाद एक्टर को कुछ और फिल्मों में काम करने का मौका मिला था। हालांकि उनकी कोई भी फिल्म कुछ खास हीट नहीं हुई थी। इसके बाद एक्टर को काम मिलना बंद हो गया। 

फिल्मों के अलावा कैसे कमाते हैं बॉबी देओल

things you did not know about bobby deol

एक्टर करीब 10 सालों तक पर्दे से दूरी बना रखी थी। आखिरकार उन्होंने साल 2016 में दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे का काम शुरु कर दिया। इस मुश्किल के दौर में बॉबी देओल का साथ सलमान खान ने काफी ज्यादा दिया था। साल 2018 में सलमान ने बॉबी को 'रेस 3' का ऑफर दिया। इस फिल्म में काम करने के बाद एक्टर को फिर से इंडस्ट्री में कुछ काम मिलना शुरू हो गया। 

बॉबी देओल का ओटीटी डेब्यू था खास

फिल्म 'रेस 3' के तुरंत बाद बॉबी देओल को 'हाउसफुल 4' का ऑफर मिला। इस फिल्म ने भी अच्छी कमाई की। इस फिल्म के बाद एक्टर ने अपना ओटीटी डेब्यू 'आश्रम' से किया था। 'आश्रम' सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस सीरीज ने एक्टर को एक बार फिर लोकप्रिय बना दिया। 

इसे भी पढ़ें: बॉबी देओल के इस फैसले ने कर दिया था उनका करियर बर्बाद

बॉबी देओल क्यों नहीं मिल रहा था काम

हालांकि मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने काम ना मिलने वाले दिनों के बारे में बात की थी। एक्टर ने कहा था कि- वह काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। उन्हें लग रहा था कि अब वह कभी बड़े पर्दे पर वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि सलमान खान की मदद के कारण मुझे फिर से काम मिला। 

इसे भी पढ़ें: बेहद खास है सनी देओल और बॉबी देओल का रिश्ता, आप भी देखें ये वीडियोज

एनिमल कब होगी रिलीज

फिल्म 'एनिमल' इसी साल 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। बॉबी देओल का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया गया है। उम्मीद है कि एक्टर की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएं। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

 

image credit: instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।