बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म बरसात से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद लोग यह मानने लगे थे कि बॉलीवुड को अब एक नया सितारा मिल गया है और बॉबी भी अपने पापा की ही तरह एक अलग मुकाम हासिल करेंगे। यकीनन बादल, सोल्जर, बरसात और हमराज जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी को दर्शकों ने काफी सराहा। यहां तक कि उनका वेब डेब्यू भी काफी जबरदस्त रहा। आश्रम में उनकी अदाकारी को लोगों ने काफी सराहा।
फिल्मी बैकग्राउंड और अच्छी अदाकारी के बाद भी बॉबी देओल वह छाप छोड़ने में नाकाम रहे, जो कभी धर्मेन्द्र ने छोड़ी थी। इसके पीछे की मुख्य वजह थी उनकी एक गलती। किसी भी स्टार की किस्मत उसकी फिल्मों से जुड़ी होती है। यही कारण है कि कोई भी कलाकारा किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले कई बातों का ध्यान रखता है। यहीं पर बॉबी से गलती हो गई। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको उसी गलती के बारे में बता रहे हैं, जिसका काफी नेगेटिव असर बॉबी के करियर पर पड़ा था-
यह बात साल 2007 की है, जब बॉबी देओल की फिल्म अपने रिलीज हुई थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर तो नहीं थी, लेकिन फिल्म को दर्शकों ने सराहा था। उस समय बॉबी देओल के पास कई फिल्में थीं।
उसी समय बॉबी देओल शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' का ऑफर मिला था। लेकिन उस समय बॉबी देओल अन्य कई प्रोजेक्ट्स में बिजी थे, जिसके कारण उनके पास डेट्स की काफी कमी थी। ऐसे में उन्होंने इस मूवी को रिजेक्ट कर दिया। इस फिल्म में बाद में शाहिद कपूर नजर आए थे।
यह भी पढ़ें:Rashmika Mandanna: आप भी देखें रश्मिका मंदाना के विवादों की लिस्ट
बॉबी देओल को उनकी यह गलती इसलिए भी भारी पड़ी, क्योंकि इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी फिल्में बुरी तरह पिट गईं। ऐसे में लोग बॉबी देओल को एक फ्लॉप एक्टर के रूप में देखने लगे।
बता दें कि अपने फिल्म के बाद बॉबी देओल की छह फिल्में रिलीज हुईं और सभी फिल्में बहुत बुरी तरह पिट गईं। इन फिल्मों में नन्हे जैसलमेर, चमकू, एकः द पावर ऑफ वन, वादा रहा, हेल्प आदि शामिल थी। साल 2007 से लेकर साल 2010 तक बॉबी देओल एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए और इससे उनका फिल्मी करियर काफी प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें:फैन की इस हरकत पर भड़कीं Aahana Kumra, देखें वायरल वीडियो
लगातार असफल फिल्में करने के बाद बॉबी देओल का फिल्मी करियर लगभग खत्म होने लगा था। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से परिवार का साथ मिला। साल 2008 की फिल्म अपने में भी बॉबी देओल के साथ सनी देओल और धर्मेन्द्र स्क्रीन पर नजर आए थे।
बाप-बेटों को एक साथ देखना दर्शकों को अच्छा लगा था। इस बार उन्होंने फिर से किस्मत को आजमाना चाहा और साल 2011 में फिल्म यमला पगला दीवाना रिलीज हुई। यह एक लाइट कॉमेडी मूवी थी, जिसमें बॉबी देओल के साथ सनी देओल और धर्मेन्द्र ने काम किया। इस फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।