Rashmika Mandanna Ke Vivad: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्मों में लाजवाब एक्टिंग और रियल लाइफ में अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं लेकिन इसके अलावा रश्मिका से जुड़े कुछ ऐसे विवाद भी रह चुके हैं जिनके चलते नेशन क्रश एक्ट्रेस न सिर्फ बुरी तरह ट्रोल हुईं थीं बल्कि उनके बैन होने की डिमांड ने भी जोर पकड़ लिया था। क्या थी रश्मिका से जुड़ी वो हॉरिबल कंट्रोवर्सीज आइये जानते हैं।
केजीएफ स्टार यश पर किया नेगेटिव कमेंट
- साल 2017 में साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ' रिलीज़ हुई थी। तब रश्मिका को इंडस्ट्री में आए हुए बस एक ही साल हुआ था और आते ही उन्होंने साउथ एक्टर यश के अगेंस्ट बोलकर विवाद मोल ले लिया।
- जव रश्मिका से यश की फिल्म को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने मजाक बनाते हुए यश को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का 'मिस्टर शो ऑफ' कह डाला था। जिसके बाद रश्मिका को जमकर ट्रोल किया गया था।
कांतारा को लेकर भी विवाद में घिरीं रश्मिका
- ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' (कांतारा फेम एक्टर के बारे में जानें) एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जो साल 2022 में रिलीज़ हुई थी। जितनी फिल्म ने दर्शकों से प्रशंसा पाई उतना ही इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस को विवाद झेलना पड़ा।
- फिल्म की रिलीज़ के दो दिन आबाद जब रश्मिका से फिल्म देखने के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने फिल्म न देखे जाने की बात कही जिसपर लोगों ने अभिनेत्री पर अपने जड़ों को भूलने का आरोप लगाया।

जब उठने लगी थी रश्मिका को बैन करने की मांग
- एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआत से जुड़ी कुछ बातें साझा की थीं। इसी बीच उन्होंने बताया कि उनका एक्ट्रेस बनने का कोई सपना नहीं था। उन्हें एक दिन अचानक कॉल आया और उन्हें फिल्म मिल गई।
- रश्मिका ने इस पूरे इंटरव्यू में उन्हें ब्रेक देने वाले प्रोडक्शन हाउस परमवाह स्टूडियो का जिक्र नहीं किया था। इसी बात पर लोगों ने उन्हें कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन करने की पुरजोर आवाज उठाई थी। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया।

रश्मिका के इस एड पर फूटा लोगों का गुस्सा
- रश्मिका ने विक्की कौशल (एक्टर कैसे बने विक्की कौशल) के साथ एक टीवी विज्ञापन में पुरुषों के अंडरवियर ब्रांड के लिए काम किया था। लोगों को यह एड ज्यादा रास नहीं आया और बस बैठे बिठाए रश्मिका हो गईं एक और कंट्रोवर्सी का शिकार।
- रश्मिका को इस एड के लिए लोगों ने जमकर ट्रोल किया था। कई यूजर्स ने तो रश्मिका को प्रोजेक्ट्स को सोच-समझकर चुनने तक की सलाह दे डाली थी तो कुछ ने रश्मिका को अश्लील विज्ञापन से दूर रहने के लिए कहा।
साउथ के गानों को लेकर भी रश्मिका आईं लपेटे में
- बॉलीवुड फिल्म 'मिशन मजनू' के प्रमोशन के दौरान रश्मिका ने कहा था कि वह बॉलीवुड के रोमांटिक गाने सुनकर बड़ी हुई हैं जबकि साउथ के गाने ज्यादातर मेनस्ट्रीम और आइटम सॉन्ग्स होते हैं।
- साउथ के गानों में मास-मसाला ज्यादा होता जिनपर जमकर डांस किया जा सकता है। बस रश्मिका का इतना कहना उन्हें फिर विवादों में ले आया। लोगों ने रश्मिका को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
तो ये थे रश्मिका मंदाना से जुड़े वो विवाद जिनका उन्हें अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक सामना करना पड़ा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों