K Obsessed- कोरियन ड्रामा हैं पसंद तो फ्री में देखें ये सीरीज

भारत के लोगों में कोरियन ड्रामा के लिए काफी ज्यादा क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप भी फ्री में देखे सकती है ये सीरीज।

 

watch korean drama in hindi

कोरियन ड्रामा अगर आपको पसंद है तो आप कुछ कोरियन ड्रामा को फ्री में भी देख सकती हैं। बीते दिनों से देखा जा रहा है कि लोगों को कोरियन ड्रामा काफी अधिक पसंद आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी फ्री में कोरियन ड्रामा देखना चाहती हैं तो कुछ सीरीज को देख सकती है। चलिए जाने उनके बारे में विस्तार से।

डिसेंडेंट्स ऑफ़ द सन

Descendants of the Sun

डिसेंडेंट्स ऑफ़ द सन यह सीरीज साल 2016 में रिलीज हुई थी। 16 एपिसोड वाली इस सीरीज को दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया था। यह ड्रामा भारत में काफी मशहूर हुआ था। इसे देखना फैंस काफी अधिक पसंद करते है। इस सीरीज को फ्री में देखे सकती हैं।

इट्स ओके टू नॉट बी ओके

Its Okay to Not Be Okay

इट्स ओके टू नॉट बी ओके सीरीज दर्शकों ने खूब पसंद किया था। पूरे 16 एपिसोड्स वाली यह कोरियन ड्रामा सीरीज साल 2020 के दौरान भारत में आई थी। इसे आप आसानी से फ्री में यूट्यूब पर देख सकती हैं। छोटे बच्चे पर बना यह सीरीज काफी यूनिक और खास है।

इसे भी पढ़ें:हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे

पिनोकियो

पिनोकियो साल 2014 में रिलीज हुई थी। पिनोकियो के पहले सीजन में कुल 20 एपिसोड रिलीज किए हैं जिन्हें आप आप MX Player पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इस सीरीज में एक लड़के और लड़की की कहानी है जो अपने-अपने किसी कारण से न्यूज रिपोर्टर बन जाते हैं। लड़का जहां सच्च और ईमानदार से लोगों तक सही खबरे पहुंचाने की कोशिश में है तो दूसरी तरफ लड़की अपनी मां का साथ देती नजर आ रही है। दोनों के रिपोर्टर बनने का सपना उनके पास्ट से जुड़ा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:हाल ही में लगा है कोरियन शो देखने का चस्का, तो इन रोमांटिक ड्रामा को देख बहलाएं मन

अगर आपको भी फ्री में कोरियन ड्रामा देखना पसंद है तो इन सीरीज को आप देख सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP