herzindagi
Most Romantic Workplace K Drama

Best K-Dramas: हाल ही में लगा है कोरियन शो देखने का चस्का, तो इन रोमांटिक ड्रामा को देख बहलाएं मन

अगर के-ड्रामा और ऑफिस रोमांस दोनों ही आपको पसंद हैं, तो फिर इन मजेदार शोज को जरूर देखें। आपके दिल की घंटी बजाने के लिए ये ड्रामा बेस्ट हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-06, 12:30 IST

सस्पेंस थ्रिलर, कमिंग-ऑफ-एज कॉमेडी और ऐतिहासिक सागा के बीच-के-ड्रामा की दुनिया हम सभी को एक प्यारा सपना दिखाती है। बीते कुछ समय में के-पॉप और ड्रामा ने भारत में एक अलग ही लोकप्रियता हासिल की है। BTS आर्मी, कोरियन फूड और कल्चर के प्रति लोगों की दीवानगी का कोई तोड़ नहीं है।

अगर आपको भी अभी-अभी के-ड्रामा देखने का चस्का लगा है, तो कुछ हल्की-फुल्की रोमांटिक सीरीज देखकर शुरुआत कीजिए। कुछ ऐसे जबरदस्त शोज़ हैं जो ऑफिस रोमांस को दर्शाते हैं और जिन्हें देखकर आपके मुंह से भी Awwww... ही निकलेगा।

इस आर्टिकल में कुछ 5 ड्रामा को मैंने कम्पाइल किया है। आप इन्हें मेरा पर्सनल फेवरेट कह सकते हैं और मुझे यकीन है कि ये शोज आपको भी पसंद आएंगे, तो क्यों न इस वीकेंड आप भी इन्हें बिंज-वॉच जरूर करें।

वॉट्स रॉन्ग विद सेक्रेट्री किम (What's Wrong With Secretary Kim)

whats wrong with secretary kim

यह वह पहला शो है जो मैंने देखा था और मुझे यह बहुत पसंद आया था। किम मि सो (एक्ट्रेस पार्क मिन यंग) नौ साल से ज्यादा समय तक ली यंग जून (एक्टर पार्क सियो जून) की सेक्रेटरी होती है। एक दिन उसके अचानक इस्तीफे से यंग-जून हैरान रह जाता है। अपनी सेक्रेटरी को रोकने के लिए वह बहुत जुगत लगाता है और इस बीच उनके बचपन की यादें कई ट्विस्ट और टर्न लाती है।

एक स्ट्रिक्ट बॉस और एक निष्ठावान लड़की की इमोशनल और प्यारी प्रेम कहानी वाला यह ड्रामा एक शानदार वर्कप्लेस रोमांस है, जिसे हर के-ड्रामा प्रशंसक को जरूर देखना चाहिए।

इसे भी पढ़े: कोरियन ड्रामा के हैं शौकीन, तो जरूर देखें रोमांस और एक्शन से भरपूर ये वेब सीरिज

स्ट्रॉन्ग वुमेन डु बोंग सून (Strong Woman Do Bong Soon)

यह एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी वुमन डु बोंग सून (एक्ट्रेस पार्क बो यंग) की कहानी है, जिसमें सुपर पावर है। वहीं, शो में मिन यूक (एक्टर पार्क ह्युंग सिक) एक अमीर पिता का बेटा है जो अपने दम पर अपनी गेमिंग कंपनी को खड़ा करता है। उसकी जान के पीछे कोई पड़ा हुआ है और इस बीच कुछ ऐसा होता है कि वह डु बोंग सून को अपना बॉडीगार्ड बना लेता है। कॉमेडी और क्यूट मोमेंट्स से भरपूर यह लव स्टोरी आपकी भी फेवरेट बन जाएगी। शो में दोनों लीड्स की केमिस्ट्री गजब लगती है और दोनों की प्यारी-सी एंटिक्स आपको भी आखिर तक बांधे रखेगी।

बिजनेस प्रपोजल (Business Proposal)

business proposal

निस्संदेह साल 2022 की सबसे लोकप्रिय रोमांटिक कॉमेडी में से एक, बिजनेस प्रपोजल बेस्ट ड्रामा में से एक है। गो फूड का सीईओ कांग ते मू (अहां ह्यू सोप) अपने दादा को खुश करने के लिए एक ब्लाइंड डेट पर जाने का फैसला करता है। वहां पर, वह अपनी ही कर्मचारी शिन हा री (एक्ट्रेस किम सी जूंग) से मिलता है, जो अपनी सहेली के कहने पर कांग ते मू को रिजेक्ट करने के बहाने से आई है। हालांकि कुछ भी प्लान के अनुसार नहीं होता और शिन हा री अपने बॉस से अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद को कई स्थितियों में डालती रहती है। हंसते-खेलते यदि किसी फील-गुड रोमांटिक वर्कप्लेस ड्रामा का मजा उठाना है तो यह शो देखना न भूलें।

टच योर हार्ट (Touch Your Heart)

यह स्टोरी है एक ऐसे अटॉर्नी क्वॉन जंग रोक (एक्टर ली डोंग वुक) की जो सिर्फ अपने काम से प्यार करता है। एक दिन उसकी सेक्रेटरी बनकर आती है एक ऐसी टॉप की एक्ट्रेस ओ जिन शिम (एक्ट्रेस यू इन ना) जिसका नाम एक स्कैंडल में फंसा था और उसके बाद से उसके करियर में ब्रेक लग चुका है। उसे सालों बाद एक प्रोजेक्ट मिलता है और वह उस प्रोजेक्ट के लिए सेक्रेटरी बनकर काम करती है। अटॉर्नी उसे हर बात पर जज करता है, लेकिन धीरे-धीरे उसके भोलेपन का उसे एहसास होता है। ओ जिन शिम अपनी ईमानदारी और मेहनत से ऑफिस में सभी का दिल जीत लेती है और क्वॉन जंग रोक को पसंद करने लगती है। धीरे-धीरे ये एहसास अटॉर्नी को भी होता है। ऑफिस में छुप-छुपकर मिलना और हंसी-ठिठोली से भरपूर इस शो का आनंद आपको जरूर लेना चाहिए। हर ली डोंक वुक फैन के लिए यह एक ट्रीट की तरह है।

इसे भी पढ़े: Squid Game ही नहीं ये 5 कोरियन ड्रामा भी आ सकते हैं आपको पसंद

हर प्राइवेट लाइफ (Her Private Life)

her private life

सुन दूक मी (एक्ट्रेस पार्क मिन यंग) एक प्रतिभाशाली आर्ट क्यूरेटर है जिसका एक रहस्य है जो बाहर नहीं निकल सकता। वह एक के-पॉप बैंड की बहुत बड़ी फैन गर्ल है और उसका राज संभावित रूप से गैलरी में उसके करियर को बर्बाद कर सकता है। चीजें अचानक बदलने लगती हैं जब रयान गोल्ड (एक्टर किम जे वूक)एक बड़ा आर्टिस्ट, गैलरी का नया मालिक बन जाता है। दोनों के बीच में कई नोकझोंक होती है और एक गलतफहमी की वजह से सुन दूक मी की नौकरी भी चली जाती है, लेकिन फिर ऐसा कुछ होता है कि दोनों के बीच की दूरियां कम होने लगती है। एक मेहनती आर्ट क्यूरेटर और एक स्टोन-कोल्ड बॉस के बीच की नोकझोंक और रोमांटिक पल देखने के लिए इस शो को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल जरूर करें (साउथ कोरिया के अजीब नियम)।

अगर के-ड्रामा के फैन हैं, तो इन शोज़ को एक बार तो आपको जरूर देखना चाहिए। इसके अलावा भी ऐसे कई शानदार शोज़ हैं, जो आपको स्क्रीन से दूर होने नहीं देंगे। उन ड्रामा के बारे में अगले अंक में आपको जरूर बताएंगे।

आपका फेवरेट ड्रामा कौन-सा है, वो आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Imdb, amazon, google searches

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।